OPPO A9 2020 – मिड-रेंज में सबको मात देता है ये स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स

|

इनोवेशन ऐऔर परफॉर्मेंस में सबको मात देते हुए ओप्पो ने अपने कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। फ्लैगशिप Reno 2 सीरीज में यूनिक शार्क फिन स्टाइल का एलिवेटिंग सेल्फी कैमरा फीचर किया गया था। अब कंपनी ने युवाओं को लुभाने के लिए OPPO A9 2020 को लॉन्च किया है।

इस स्मार्टफोन की खासियतें

स्मार्टफोन के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की कीमत को 16,990 रूपए रखा गया है। A9 2020 में पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और इनोवेटिव फीचर्स को इंट्रोड्यूस किया गया है। खास बात है कि ये स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में आता है इसीलिए काफी पॉकेट फ्रेंडली है। अगर इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो कहा जा सकता है कि ये इंडियन कस्टमर्स के लिए मेनस्ट्रीम कैटगरी में नया बेंचमार्क साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि इस मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की खासियतें-

बजट सेगमेंट में क्वॉड कैमरा सेट-अप
 

स्मार्टफोन्स आने के बाद लोगों में फटोग्रफी का क्रेज़ भी काफी बढ़ा है। अब हमें हर जगह हाई-एंड कैमरा का लेकर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। हाई-एंड कैमरा सेंसर्स से लैस इन पॉकेट-साइज़ डिवाइसेस को आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं। A9 2020 में आपको क्वॉड कैमरा सेटअप ऑफर किया जा रहा है।


LED फ्लैश के साथ स्मार्टफोन के रियर पैनल में क्वॉड कैमरा को अलाइन किया गया है। हाई-क्वालिटी की इमेज कैप्चर करने के लिए डिवाइस में 8MP+48MP+2MP +2MP के सेंसर दिए गए हैं। इसमें आपको अल्ट्रा-वाइड सेंसर, मेक्रो सेंसर, डेप्थ सेंसर और एक मेसिव 48MP का सेंसर दिया गया है।

कैमरा सेटअप की खास बात

अगर फीचर्स की बात करें तो A9 2020 में अल्ट्रा नाइट मोड 2.0 मोड दिया गया है जिसके कारण आप लो लाइट में डिटेल्ड इमेज कैप्चर कर सकते हैं। इमेजेस की क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें EIS, डिजिटल ज़ूम, ऑटो प्लैश, फेस डिचेक्शन, फोकस करने के लिए टच की भी सुविधा दी गई है।

आप इस बजट डिवाइस में पेनोरमा शॉट, टाइम-लेप्स और स्लो मोशन वीडियो को भी शूट कर सकते हैं। 30fps पर आप 4K वीडियोज़ और 1080p स्लो-मोशन वीडियोज़ को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

फोन की बैटरी

इस हैंडसेट की बैटरी भी कस्टमर्स के लिए आकर्षण का केंद्र हो सकती है। जहां मार्केट में 4,000mAh बैटरी ट्रेंड कर रही हैं। वहीं, इस मिड रेंज बजट स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी ऑफर की जा रही है। ये आपको सिंगल चार्ज में 20 घंटे का बैकअप देती है।

फोन की डिस्प्ले

स्मार्टफोन की अच्छे रेजोल्यूशन के साथ एक बड़ी सी डिस्प्ले हम सभी को एक्ट्रैक्ट करती है। ओप्पो ने इस बात का ख्याल रखते हुए इसमें 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले को पेश किया है जिसमें नेनो-वॉटरड्रॉप स्क्रीन को फीचर किया गया है। स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89% है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ से प्रोटेक्ट किया गया है।


डायरेक्ट सनलाइट में भी आप बिना किसी मुश्किल के कॉन्टेंट देख सकेंगे। ओप्पो के लेटेस्ट A9 2020 हैंडसेट में ब्लू शील्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो हानिकारक किरणों से आपकी आंखों को प्रोटेक्ट करेगी।

शानदार हार्डवेयर

भले ही ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है लेकिन इसमें पावरफुल हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर आपको फोन चलाने का स्मूद और फास्ट एक्सपीरियंस देगा। फोन के दो वेरियंट्स हैं- 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।


पावरफुल चिपसेट और रैम का ये ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन आपको पबजी जैसे ग्राफिक्स-इंटेसिव गेम्स खेलने का शानदार एक्सपीरियंस देगा। फ्रेम बूस्ट और टच बूस्ट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करके आप डिवाइस की गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं।

एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1

आपको फोन में न सिर्फ लेटेस्ट हार्डवेयर दी गई है बल्कि ये स्मार्टफोन बेहतरीन सॉफ्टवेयर से भी लैस है। OPPO A9 2020 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। इसका UI यूज़र-फ्रेंडली फीचर्स से लैस है। इन फीचर्स के अलावा इसमें, स्मार्ट असिस्टेंट, राइडिंग मोड, म्यूज़िक पार्टी और जेस्चर्स-बेस्ड नेविगेशन्स जैसे फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं।

3D ग्रेडियंट डिजाइन

OPPO A9 2020 का शानदार डिज़ाइन आपको इसे बार-बार देखने पर मजबूर कर देगा। बजट हैंडसेट में यूनिक 3D ग्रेडियंट डिजाइन को फीचर किया गया है। इससे फोन देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। साथ ही इससे आपको जीवंत एक्सपीरियंस भी मिलेगा। स्मार्टफोन चार कर्व्ड 3D शीट्स से क्राफ्ट किया गया है, जो दिखने में पतला है और इससे ग्रिप भी अच्छी बनेगी। ये फोन दो बेहतरीन ग्रेडिएंट कलर्स- मरिन ग्रीन और स्पेस पर्पल में उपलब्ध होगा और साथ ही इसमें नैनो-स्केल पैटर्न जैसा फीचर भी है, जिससे फोन पर अलग-अलग एंगल या लाइट पड़ने पर मल्टी-टोंड और रेडिएंट कलर बनते हैं।

यह भी पढ़ें:- Oppo Reno 2 Series में तीन स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंसयह भी पढ़ें:- Oppo Reno 2 Series में तीन स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस


जो यूज़र्स बजट स्मार्टफोन में फोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए ये स्मार्टफोन बेस्ट है। इसकी शानदार स्पेसिफिकेशन्स, पावरफुल परफॉर्मेंस, इनोवेशन, बेजोड़ कैमरा क्वालिटी और अमेज़िंग डिजाइन आपका दिल जीत लेगा। बता दें कि आप 19 सितंबर से इसे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे। जबिक 16 सिंतबर को ये स्मार्टफोन अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Opposing everyone in innovation and performance, Oppo has launched many of its best smartphones. The flagship Reno 2 Series featured a unique shark fin style elevating selfie camera. Now the company has launched OPPO A9 2020 to woo the youth. Let us tell you all the special things about this smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X