स्मार्टफोन की दुनिया में बदलाव लाएगा OPPO F11 PRO

|

अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जरिए मोबाइल इनोवेशन की दुनिया में क्रांति लाने वाली ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड कंपनी ओप्पो जल्दी ही एक नई टेक्नोलॉजी पेश करने वाली है। ओप्पो कंपनी मार्केट में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक ऐसी टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन उतारने वाली है जो दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले कुछ हटकर होगा और यूजर्स को फोन चलाने का एक नया अनुभव देगा।

स्मार्टफोन की दुनिया में बदलाव लाएगा OPPO F11 PRO

48MP का अल्ट्रा हाई-डेफिनेशन कैमरा

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो जल्द ही अपने Oppo F11 Pro से पर्दा उठाने वाली है जिसमें अल्ट्रा हाई-डेफिनेशन का 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा होगा। इस फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा जबकि सेकेंडरी सेंसर डेप्थ ऑफ द फिल्ड की क्षमता के साथ 12 मेगापिक्सल का होगा। यानि इसका सेकेंडरी सेंसर कम रोशनी में बेहतरीन पिक्चर क्लिक करने की क्षमता रखेगा।

इस फोन के कैमरा सेटअप को फोन के बीचों-बीच वर्टिकली रखा गया है, जहां साथ में फ्लैश एलईडी लाइट भी दी गई है। कहा जा सकता है कि आने वाले इस ओप्पो स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप आपको पहले कभी ना देखे गए फोटोग्रफी रिजल्ट्स देगा। OPPO F11 Pro के हाई-डेफिनेशन क्वालिटी वाले कैमरा की खास बात ये होगी कि ये किसी सब्जैक्ट को बहुत बारीकी से कैद कर सकेगा।कंपनी दावा कर रही है कि किसी भी लाइट कंडीशन में ये स्मार्टफोन आपको फोटोग्रफी के मामले में निराश नहीं करेगा और एक्सट्रीम और लो लाइटिंग कंडीशन में बेहतर रिजल्ट्स देगा।

राइजिंग कैमरा

राइजिंग कैमरा

स्मार्टफोन में 'Ultra Night Mode' का फीचर मौजूद है, जो लो लाइट में बेहतर फोटोज क्लिक करने के लिए जिम्मेदार है। इस फीचर के कारण रात में ली गई फोटोज की क्वालिटी भी HD होगी। इस फीचर के अलावा इसमें डैजल कलर मोड भी है जिसकी मदद से साफ और क्लियर फोटोज आएंगी।

अक्सर हम देखते हैं कि फोटोग्रफी के शौकीन लोगों के सामने हमेशा कम लाइट में अच्छी बारीकी वाली फोटो लेने में समस्या आती है, लेकिन जैसा ही हमने आपको बताया कि ओप्पो का ये स्मार्टफोन आपकी इस समस्या का समाधान लाया है। ओप्पो के आगामी हैंडसेट में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस (AI) अल्ट्रा-किल्यर इंजन से लैस लाइट सेंसिंग क्षमता है।दरअसल, इस टेक्नोलॉजी के कारण कोई भी कैमरा कम लाइट के बावजूद भी बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

48MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ओप्पो में फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है जो कि काफी दिलचस्प है। इसमें हर रेगुलर सेल्फी कैमरा से थोड़ा सा अलग, रेवोल्यूशनरी राइजिंग सैल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा उम्मीद है कि फोन के टॉप में पॉप-अप कैमरा भी दिया गया है। जो कि इस फोन को प्रीमियम लुक देने में मदद करेगा।

पैनोरमिक (Panoramic) स्क्रीन

पैनोरमिक (Panoramic) स्क्रीन

हाल ही में OPPO F11 Pro के जारी टीजर के मुताबिक इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो काफी दिखाई दे रहा है। मतलब इसमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसे Panoramic स्क्रीन कहा जाता है यानि ये स्मार्टफोन नॉच फ्री आने वाला है। डिस्प्ले के पास के बैज़ल काफी ज्यादा पतले हैं, तो इसमें कोई शक नहीं कि इसके फुल स्क्रीन डिस्प्ले का व्यूइंग एक्सपीरियंस भी जबरदस्त होगा।

डिजाइन

डिजाइन

अगर Oppo F11 Pro के डिजाइन की बात करें तो यकीनन इसका टीजर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओप्पो को आगामी स्मार्टफोन का डिजाइन और इसकी कलर स्कीम्स को देखकर आप खो जाएंगे। अपने खूबसूरत डिजाइन को लेकर Oppo F11 Pro सोशल मीडिया पर टीजर के जरिए एक बेंचमार्क सेट कर चुका है। टीजर में फोन की एक झलक में आपको इसका symmetrical डिजाइन, panoramic स्क्रीन, और खूबसूरत कलर्स देखने को मिलेंगे।

फोन को थंडर ब्लैक और ऑरोर ग्रीन कलर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं OPPO F11 Pro का बैक ग्लास फिनिश के साथ ग्रेडियंट कलर डिजाइन में आएगा और साथ ही ये 3D भी लग रहा है। जैसा आप आसानी से टीजर में भी देख सकते हैं।

खैर, जो भी है स्मार्टफोन का जबरदस्त टीजर देखने के बाद आप लोगों को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा। टेक्नीकल की हर अपडेट के लिए Gizbot.com से जुड़े रहिए। 

 
Best Mobiles in India

English summary
The Global Smartphone brand company Oppo, which is revolutionizing the world of mobile innovation through its flagship smartphone, will soon introduce a new technology. OPPO company is going to launch smartphones equipped with a technology for smartphone users in the market, which will be a bit more spectacular than the other smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X