10x जूम टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगा Oppo F19

|

ओप्पो दुनियाभर में काफी पॉपुलर होता जा रहा है। कंपनी ने इस साल काफी स्मार्टफोन बाजार में उतारें हैं। बता दें, आने वाले नए साल के लिए भी कंपनी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अब ख़बर आ रही है कि कंपनी अगले साल होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नई टेक्नोलॉजी के साथ अपना फोन उतारने वाली है।

10x जूम टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगा Oppo F19

ओप्पो MWC 2019 में ओप्टीकल जूम स्मार्टफोन पेश करने की योजना में जुटी है। काफी समय से हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में हर कंपनियां अपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स को सभी के आगे पेश करती हैं। इसी के चलते ओप्पो कंपनी 2019 में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपनी 10x हाईब्रिड ओप्टिकल ज़ूम टेक्नोलॉजी को सबके सामने पेश करेगी। इस बात की जानकारी कंपनी द्वारा दी गई है।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ओप्पो कंपनी द्वारा अपने 10एक्स जूम फीचर स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया जा सकता है। OPPO F19 के लीक्ड स्केचिज से पता चलता है कि ओप्पो का F19 स्मार्टफोन 10x जूम टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जाएगा।

नए F19 में क्या होगा खास

खबर आ रही है कि ओप्पो के नया F19 स्मार्टफोन 10x जूम टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसी के साथ स्मार्टफोन में फुल स्क्रीन डिस्प्ले फीचर भी दिया जाएगा। F19 स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया जाएगा। इसके अलावा F19 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

हालांकि कंपनी ने नए स्मार्टफोन को लेकर किसी भी तरीके की कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। जिससे फोन के बारें में ज्यादा कुछ बताया नहीं जा सकता है। ऐसे में फोन के बारें में और अधिक जानने के लिए अगले साल होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का इंतजार करना पडेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo company will present its 10x Hybrid Optical Zoom Technology in the Mobile World Congress in 2019. This information is given by the company. Company officials said that OPPO company can present its 10 X Zoom feature smartphone to the Mobile World Congress.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X