Oppo F3 Plus का दमदार वेरिएंट इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

By Neha
|

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने Oppo F3 Plus स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट इंडियन यूजर्स के लिए सोमवार को पेश कर दिया है। ओप्पो एफ3 प्लस 6 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री 16 नवंबर से शुरू होगी। कंपनी ने ओप्पो F3 प्लस को स्मार्टफोन को 22,990 रुपए कीमत के साथ पेश किया है। बता दें कि फ्लिपकार्ट से पार्टनरशिप के तहत ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से ओप्पो F3 प्लस को खऱीदने पर कंपनी इस स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स दे रही है।

Oppo F3 Plus का  दमदार वेरिएंट इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

आपको बता दें कि 6जीबी रैम के अलावा ओप्पो F3 प्लस के फीचर और स्पेसिफिकेशन में पिछले और कोई बदलाव नहीं किया गया है। फोन में 6 इंच का फुल एचडी 2.5 ड कर्व ग्लास डिस्प्ले है, इसके साथ गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में ऑक्टा कर स्नैपड्रैगन 653 एसओसी प्रोसेसर और 4जीबी रैम भी है।

Twitter पर 50 कैरेक्टर्स तक ऐसे चेंज करें यूजर नेमTwitter पर 50 कैरेक्टर्स तक ऐसे चेंज करें यूजर नेम

फोन में 64जीबी की इंटरनल मैमोरी भी है, जो माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाई जा सकती है। ओप्पो एफ3 प्लस एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ओएस पर काम करता है। हाइब्रिड स्लॉट के स्थ यह फोन 4000 mAh बैटरी के साथ आता है। फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से यह केवल 15 मिनट में 2 घंटे का टॉक टाइम देती है।

महाऑफर : 38 रुपए के रीचार्ज पर डेटा के साथ पाएं टॉक टाइम बैलेंसमहाऑफर : 38 रुपए के रीचार्ज पर डेटा के साथ पाएं टॉक टाइम बैलेंस

कैमरा की बात करें तो ओप्पो F3 प्लस में 16एमपी का रियर कैमरा है। यह सोनी IMX398 सेंसर और डूअल पीडीएएफ के साथ आता है। इसका डूअल सेल्फी कैमरा बेहद शानदार रिजल्ट देता है और 16एमपी प्राइमरी और 8एमपी सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है।

नक्सली जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं BSNL डेटा, 400GB प्रतिदिन तक पहुंची लिमिटनक्सली जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं BSNL डेटा, 400GB प्रतिदिन तक पहुंची लिमिट

अगर आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि इस एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप के तहत, फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन की कीमत पर 3,000 रुपए का एक्सट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन की कुल कीमत की 50 प्रतिशत बायबैक गारंटी भी दी जा रही है।

बेहतरीन फीचर्स के साथ 10,000 रुपए में आते हैं ये 5 स्मार्टफोनबेहतरीन फीचर्स के साथ 10,000 रुपए में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन

एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 परसेंट एक्सट्रा छूट मिलेगी। साथ ही ऑनलाइन मार्केटप्लेस 3 महीने के लिए मुफ्त हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo F3 Plus 6GB RAM Variant Launched in India. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X