6000 रुपए सस्ता हुआ 6GB रैम वाला Oppo F3 Plus

|

Oppo के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। ओप्पो के सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Oppo F3 Plus को 6000 रुपए का प्राइस कट मिला है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल 22,990 रुपए में लॉन्च किया था। अब 6000 रुपए का प्राइस कट मिला है, जिसके बाद इसे 16,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। नई कीमत पर ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। कंपनी ने इस फोन को 6 जीबी रैम और 4000 mAh बैटरी के साथ पेश किया है।

6000 रुपए सस्ता हुआ 6GB रैम वाला Oppo F3 Plus

फ्लिपकार्ट ओप्पो F3 प्लस फोन को खऱीदने पर कई और ऑफर्स दे रहा है, जिसमें 6000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन की प्रभावी कीमत 10,990 रुपए रह जाएगी। इसके अलावा इस फोन पर नो कॉस्ट ऑन ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है, जो 1,416 हर महीने के हिसाब से शुरू है। इसके अलावा इस फोन को एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 परसेंट एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।

बता दें कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो भी ओप्पो F3 प्लस पर 1200 रुपए कैशबैक ऑफर कर रही है। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 198/299 रुपए के टैरिफ प्लान से रिचार्ज कराना होगा। आइए जानते हैं ओप्पो F3 प्लस के सभी फीचर्स और स्पेक्स के बारे में।

फोन में 6 इंच का फुल एचडी 2.5 ड कर्व ग्लास डिस्प्ले है, इसके साथ गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। इसका रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। फोन में ऑक्टा कर स्नैपड्रैगन 653 एसओसी प्रोसेसर दिया है। फोन में 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दिया है है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ओप्पो एफ3 प्लस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कलरUI 3.0 पर आधारित है। यह फोन 4000 mAh बैटरी के साथ आता है। फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से यह केवल 15 मिनट में 2 घंटे का टॉक टाइम देती है। हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई (802.11 a/b/g/n/ac), ब्लूटूथ 4.1 जैसे ऑप्शन दिए हैं।

What is the difference between Facebook and Facebook Lite? (Hindi)

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन कैटेगिरी में पेश किया है। फोन में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा है, जिसका प्रायमरी सेंसर 16-मेगापिक्सल कैमरा 1/3 इंच सेंसर, f/2.0 अपर्चर और सेकेंडरी सेंसर 8-मेगापिक्सल के साथ 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस है। इसका फ्रंट कैमरा में ब्यूटीफाई 4.0 का फीचर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया है, जो 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सोनी IMX398 सेंसर, अपर्चर f/1.7 और डुअल PDAF फोकसिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo F3 Plus gets Rs 6,000 price cut in india and now available in rs 16,990.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X