OPPO F7 का AI कैमरा फोटोग्राफी के लिए है खास

|

OPPO F7 अपनी कीमत की तुलना में मोस्ट इन्टेलीजेंट कैमरा स्मार्टफोन है और इस बात में कोई शक नहीं है। इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर मशीन लर्निंग पावर के जरिए मार्केट में मौजूद हर स्मार्टफोन के कैमरा से ज्यादा बेहतर रिजल्ट देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

 

ओप्पो का ये सेल्फी एक्सपर्ट आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी 2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ मार्केट का लीडिंग ब्रांड बन चुका है।

OPPO F7 का AI कैमरा फोटोग्राफी के लिए है खास

हालांकि ये फोन सिर्फ पावरफुल कैमरा हार्डवेयर के साथ ही नहीं आता है, बल्कि इसका इंटेलीजेंट मशीन लर्निंग एल्गोरिदम ओप्पो एफ7 को और भी खास बनाता है।

ये स्मार्टफोन आज से पहले कभी नहीं देखी गई कैमरा तकनीक के साथ आता है, जो यूजर को एक शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देती है। आइए विस्तार से जानते हैं ओप्पो एफ7 में के कैमरा में क्या है खास।

गेम चेंजिंग सेंसर एचडीआर टेक्नोलॉजी-

गेम चेंजिंग सेंसर एचडीआर टेक्नोलॉजी-

मोबाइल कैमरा में एचडीआर तकनीक बहुत पुरानी नहीं है। ये तकनीक चैलेजिंग लाइट में भी कैमरा सेंसर को बेहतर कलर और इमेज में अतिरिक्त जानकारी के जरिए शानदार बनाती है। हमारे अनुभव में बताएं, तो एचडीआर तकनीक कुछ स्मार्टफोन में सिर्फ नाम के लिए ही होती है और ये सिर्फ फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर ही चलती है, लेकिन ओप्पो F7 अलग है।

ओप्पो एफ7 में सोनी का 576 सेंसर दिया है, जो एचडीआर तकनीक के साथ आने वाला इंडस्ट्री का पहला सेंसर है। ओप्पो एफ7 में ये डिफॉल्ट फीचर है, जो खराब लाइटिंग में भी फोटोग्राफी क्षमता के साथ आता है। इस फोन से क्लिक की गई तस्वीर में चमकीली होती हैं, जो लो लाइट और ब्राइट सनलाइट में धुंधली इमेज कैप्चर करने से बचाती हैं। पिक्सल कलर रेंज और कॉन्ट्रास्ट के जरिए इस फोन का कैमरा सेल्फी को ज्यादा फ्रेश बना देता है। इस फोन का एचडीआर एआई ब्यूटी मोड सेल्फी के अलावा वीडियो भी शूट कर सकता है।

अपने तरह का पहला Vivid मोड-
 

अपने तरह का पहला Vivid मोड-

इस फोन का 25 मेगापिक्सल का कैमरा विविड मोड के साथ सेंसर एचडीआर तकनीक के साथ आता है। विविड मोड के जरिए फोन के एल्गोरिदम को कंट्रोल कर इमेज में कैची कलर यूज किए जाते हैं। आपकी सेल्फी में कुछ एक्स्ट्रा कलर उसे ज्यादा वाइब्रेंट बनाते हैं। अपने फोन में आप विविड मोड को एक टैप से इनेबल कर सकते हैं। इसके जरिए आप फोक, मोड और पिक्चर की डेप्थ लूज किए बिना कलर बैकग्राउंड को बढ़ा सकते हैं। कुल मिलाकर इस फोन का कैमरा यूजर को खास एक्सपीरियंस देता है, जो मार्केट में मौजूद बाकी फोन भी नहीं दे पाते हैं।

स्मार्ट AI ब्यूटी मोड-

स्मार्ट AI ब्यूटी मोड-

OPPO F7 अपग्रेड ब्यूटी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फोन में स्मार्ट आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस ब्यूटी 2.0 मोड दिया है, जो चेहरे के 296 फेशियल स्पॉट को कैच करके सेल्फी और पिक्चर्स को ज्यादा सटीक पेश करता है। इस फोन में पावरफुल सोनी कैमरा दिया है, जो चेहरे के अलग-अलग फेशियल जोन को पहचानने की क्षमता रखता है और ज्यादा ब्राइट क्लियर सेल्फी क्लिक करता है।

OPPO F7 में दमदार रियर कैमरा दिया है, जो 16 मेगापिक्सल का है। ये f/1.8 अपर्चर के साथ आता है, जो लो लाइट में भी रियल कलर सेल्फी क्लिक करता है। इस फोन का रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। स्मार्ट AI के जरिए इस फोन का कैमरा बोकेह इफेक्ट क्रिएट कर सकता है। इस फोन में कॉम्पलेक्स सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम भी दिया है। इस फोन का 16 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है, जिसके जरिए लो लाइट फोटोग्राफी की जा सकती है।

आखिर में आपको बता दें कि ओप्पो F7 एक कैमरा ऐप के साथ आता है, जो इस फोन के कैमरा को इस्तेमाल में और आसान बनाता है। इस ऐप में यूजर एक टैप पर कोई मोड या फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ओप्पो F7 खुद ट्राई करें और फर्क महसूस करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
The camera app on OPPO F7 is easy to use and features variety of exciting modes and filters. Here we take a closer look.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X