स्टार क्रिकेटर्स के साथ OPPO F7 ने इंडियन मार्केट में ली दमदार एंट्री

|

ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेल्फी एक्सपर्ट ओप्पो F7 को 26 मार्च को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया है।

 

25 मेगापिक्सल के AI सेल्फी कैमरा के साथ इस फोन को 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन में फुल स्क्रीन एज टू एज डिस्प्ले दिया है, जो यूजर्स को खास मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देता है।

 
स्टार क्रिकेटर्स के साथ OPPO F7 ने इंडियन मार्केट में ली दमदार एंट्री

ओप्पो F7 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 21,990 रुपए है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 26,990 रुपए है।

इस फोन की पहली सेल 9 अप्रैल 2018 से शुरू हो रही है। लेकिन अगर आपको इस फोन का बेसब्री का इंतजार है, तो इस फोन की फ्लैश सेल 2 अप्रैल 2018 से शुरू हो रही है, जिसमें आप इस फोन को खऱीद सकते हैं।

आइए जानते हैं ओप्पो F7 फोन के लॉन्च इवेंट की मेजर हाईलाइट्स...

स्टेज पर ओप्पो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर विल यांग-

स्टार क्रिकेटर्स के साथ OPPO F7 ने इंडियन मार्केट में ली दमदार एंट्री

ओप्पो F7 के लॉन्च इवेंट को मुंबई, डोम में NSIC में आयोजित किया गया था। इस इवेंट की शुरुआत ओप्पो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर विल यांग ने कि और उन्होंने ऑडियंस को ओप्पो एफ5 सीरिज की सक्सेस के बारे में बताया। यांग ने आने वाले सालों में इंडियन मार्केट को लेकर ओप्पो के प्लान के बारे में बताया और कहा कि "हम भारत में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम का समर्थन करते हैं और इसके लिए हम इंडस्ट्री की सबसे एडवांस प्रॉडक्शन लाइन लाए हैं।"

यांग ने ओप्पो के ग्लोबल एक्सपेंशन के बारे में बात करते हुए बताया कि कंपनी ने 2017 में रूस और जापान में भी पहुंच बनाई है। उन्होंने बताया कि 30 साल के अंदर के युवाओं के बीच इंटरनेशनल मार्केट में लीडिंग ब्रांड है और अपने ग्लोबल एक्सपेंशन को बढ़ाते हुए कंपनी इस साल यूरोप में एंटर होने जा रही है।

साल 2018 में मोशन में R&D में बड़ा निवेश-

स्टार क्रिकेटर्स के साथ OPPO F7 ने इंडियन मार्केट में ली दमदार एंट्री

यांग ने ओप्पो और क्वालकॉम की पार्टनरशिप के बारे में बताते हुए कहा कि दोनों कंपनियां 5 जी पायनियर इनीशिएटिव के लिए काम कर रही हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने हैंडसेट में प्रीलोड गूगल असिस्टेंट के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी की है। साल 2018 में ओप्पो का उद्देश्य R&D खासकर आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी में निवेश करना है। फिलहाल के लिए ओप्पो के 370 पेटेंट हैं, जिनमें 20,522 स्मार्टफोन पेटेंट हैं।

स्टेज पर ओप्पो इंडिया के प्रॉडक्ट मैनेजर ऋषभ श्रीवास्तव-

स्टार क्रिकेटर्स के साथ OPPO F7 ने इंडियन मार्केट में ली दमदार एंट्री

यांग के बाद ओप्पो इंडिया के प्रॉडक्ट मैनेजर ऋषभ श्रीवास्तव ने स्टेज संभालते हुए ओप्पो F7 के बारे में बताया। ऋषभ ने बताया कि ओप्पो का 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने के आइडिया के बारे में बताया। ओप्पो ने सोनी के साथ मिलकर इस फोन के फ्रंट कैमरा में IMX 576 सेंसर दिया है, जो पहला स्मार्टफोन है। उन्होंने बताया कि इस का फ्रंट कैमरा HDR मोड के रियल टाइम क्षमता के साथ आता है, जो इसे चैलेंजिंग लाइट कंडीशन जैसे अंधेरा या अपर्याप्त लाइट में ब्राइटर पिक्चर्स क्लिक कर सकता है। ब्लर, ओवर एक्सपोज, हार्श लाइट में भी क्लियर इमेज कैप्चर कर सकता है। ओप्पो F7 अपग्रेड एआई ब्यूटी मोड के साथ आएगा, जो स्किन टोन, कलर, उम्र और जेंडर में फर्क पहचान कर परफेक्ट पिक्चर्स क्लिक करता है। ओप्पो F7 का एआई ब्यूटी मोड स्किन टोन, कलर, उम्र और जेंडर में फर्क पहचान कर परफेक्ट पिक्चर्स क्लिक करता है। AI ब्यूटी 2.0 मोड पिक्चर की हर जरूरत को ध्यान रखता है।

सिर्फ सुंदरता नहीं है सेल्फी: ऋषभ श्रीवास्तव-

स्टार क्रिकेटर्स के साथ OPPO F7 ने इंडियन मार्केट में ली दमदार एंट्री

ऋषभ श्रीवास्तव ने ओप्पो F7 के एचडीआर फीचर और ब्यूटिफिकेश मोड के बारे में बताया। इस फोन की पावरफुल सेंसर AI ब्यूटी 2.0 टेक्नोलॉजी चेहरे के 296 फेशियल स्पॉट्स एक्यूरेट फेशियल रिकॉग्नाइजेशन कैपेबिलिटी देता है। ये फीचर जेंडर, उम्र, स्किन टोन में फर्क कर बेहरत रिजल्ट देता है। अलग-अलग फेशियल जोन के लिए ये ब्यूटीफिकेशन टेक्नोलॉजी ब्राइटर, क्लियर शानदार सेल्फी क्लिक करती है।

इस फोन के कैमरा की एआई टेक्नोलॉजी 16 सीन्स जैसे फूट, घास, लेंड स्कैप और पोर्टरेट मोड के साथ आता है। इस फोन का Vivid मोड चेहरे और बालों के रंग को नैचुरल रखता है और इस फोन का कैमरा एआर स्टिकर्स के साथ आता है।

एज टू एज स्क्रीन और नेविगेशन फीचर के साथ आता है ओप्पो F7-

स्टार क्रिकेटर्स के साथ OPPO F7 ने इंडियन मार्केट में ली दमदार एंट्री

ऋषभ श्रीवास्तव ने ये फैक्ट भी जाहिर किया कि ओप्पो ने अलग नोच डिजाइन के लिए पेटेंट किया और ओप्पो F7 की पिक्सल पॉपिंग बैजल लैस स्क्रीन के बारे में बताया। इस फोन में 6.3 इंच का स्क्रीन होगा, जो FHD+ रिजॉल्यूश के साथ आएगा। इसका रिजॉल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस फोन का स्क्रीन यूजर्स को खास गेमिंग एक्सरीरियंस देता है। इस फोन के चारों तरफ पतले बैजल दिए हैं, जो इस फोन की डिसप्ले को बड़ा और क्लासी लुक देते हैं।

ओप्पो F7 के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर-

स्टार क्रिकेटर्स के साथ OPPO F7 ने इंडियन मार्केट में ली दमदार एंट्री

ऋषभ श्रीवास्तव ने इस फोन के बाकी फीचर्स के बारे में बताया। इस फोन में 64बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। ये फोन 4 जीबी और 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में ट्रिपल स्लॉट ट्रे दिया है, जिसमें दो नैनो सिम कार्ड और एक माइक्रोएडी सिम इस्तेमाल की जा सकती है।

इस फोन में 3400 एमएच की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 33.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 13.4 वीडियो और 8.3 घंटे गेम्स के लिए देती है। इस फोन की बैटरी भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आती है, जो यूजर्स की फोन यूज हैबिट के हिसाब से बैटरी का मैनेजमेंट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं।

कंपनी ने फोन के ऐप आईकन और बैकग्राउंट में भी बदलाव किया है। ये फोन फेस अनलॉक फीचर, फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है। ये फोन ColorOS 5.0 के साथ एंड्रॉइड 8.1 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन को सोलर रेड और मून लाइट सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश किया है।

स्टेज पर ओप्पो F7 के ब्रांड एंबेसडर-

स्टार क्रिकेटर्स के साथ OPPO F7 ने इंडियन मार्केट में ली दमदार एंट्री

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर्स और स्पोर्ट्स एंबेसडर रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने स्टेज पर अपनी मौजूदगी देकर सभी दर्शकों को हैरान कर दिया। इन सभी क्रिकेटर्स ने स्टेज पर ओप्पो इंडिया के सेल्स डायरेक्टर माधव सेठ के साथ इस लॉन्च इवेंट के स्टेज को और भी ज्यादा शानदार बना दिया।

स्टार क्रिकेटर्स के साथ OPPO F7 ने इंडियन मार्केट में ली दमदार एंट्री

इस फोन की कीमत के बारे में भी इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर्स के सामने बताया गया। इंडिया में इस पोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 21,990 रुपए है। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 26,990 रुपए है। इस फोन की पहली ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल 9 अप्रैल 2018 को होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
OPPO launched the new Selfie Expert- OPPO F7 in Mumbai in the presence of Indian Cricket Stars- Rohit Sharma, Hardeek Pandya and Ravichandran Ashwin.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X