Oppo F7 को सिर्फ 1000 रुपए में खऱीदने का मौका, लिमिटेड ऑफर

|

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स के लिए Big Shopping Days सेल पेश करने जा रही है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल फोन और लैपटॉप वगैरह पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। ये सेल 13 मई से शुरू होगी और 16 मई तक चलेगी।

चार दिनों तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की इस सेल में स्मार्टफोन पर बेस्ट डील ऑफर की जाएगी। अगर आप अपने लिए बजट स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए शानदार मौका है, जब आप हॉनर, गूगल और ओप्पो जैसे स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Oppo F7 को सिर्फ 1000 रुपए में खऱीदने का मौका, लिमिटेड ऑफर

फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में ओपो F7 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील मिल रहा है। Oppo F7 की कीमत 22,990 रुपए है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस फोन को सिर्फ 1000 रुपए से खरीदा जा सकेगा। ओपो F7 हैंडसेट के 64 GB स्टोरेज और 4 GB रैम वेरिएंट को इस सेल में 1000 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट ने Oppo F7 स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेट पेज भी पेश किया है, जिसमें आप इस फोन की डील को देख सकते हैं।

फोन की लिस्टिंग को देखकर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन पर फ्लेट डिस्काउंट के अलावा कैशबैक, एक्सचेंज और नियम और शर्तों के साथ छूट पेश कर सकती है। फ्लिपकार्ट के मुताबिक, इस सेल में कस्टमर्स के पास सुविधाजनक भुगतान के विकल्प होंगे। ग्राहक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान के अलावा बजाज फिनजर्व लिमिटेड और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर नो कॉस्ट ऑन ईएमआई और डेबिट कार्ड से भुगतान पर अभी खरीदने पर बाद में पेमेंट करने जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट सेल में यूजर्स को बायबैक गारंटी भी मिलेगी।

Oppo F7 को सिर्फ 1000 रुपए में खऱीदने का मौका, लिमिटेड ऑफर

Oppo F7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के खास फीचर्स की। कंपनी ने इस फोन को सेल्फी एक्सपर्ट फोन कैटेगिरी में पेश किया है और इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिय है, जो आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस सेल्फी टेक्नोलॉजी से लैस है। ये कैमरा सोनी के 576 सेंसर एचटीआर के साथ आता है। Oppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

एचटीआर सॉफ्टवेयर में सेल्फी क्लिक करने पर तीन इमेज ओवर एक्सपोज, नॉर्मल और अंडर एक्सपोज कैप्चर होते हैं, जो शानदार सेल्फी एक्सपीरियंस देते हैं। इस फोन में स्लिम फेस, एआई मैमोरी, ब्यूटीफिकेशन, विविड मोड और एआई स्टिकर के साथ आता है। इस फोन का रियर कैमरा भी आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फोन में 6.3 इंच का स्क्रीन होगा, जो FHD+ रिजॉल्यूश के साथ आएगा। इसका रिजॉल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है।

ओप्पो F7 में 64बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। ये फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 3400 एमएच की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 33.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 13.4 वीडियो और 8.3 घंटे गेम्स के लिए देती है। इस फोन की बैटरी भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आती है, जो यूजर्स की फोन यूज हैबिट के हिसाब से बैटरी का मैनेजमेंट करती है।

Do Not download these android Apps (Hindi)

ओप्पो F7 में कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं। कंपनी ने फोन के ऐप आईकन और बैकग्राउंट में भी बदलाव किया है। ये फोन फेस अनलॉक फीचर, फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है। ये फोन ColorOS 5.0 के साथ एंड्रॉइड 8.1 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन को सोलर रेड और मून लाइट सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo F7 price will be brought down to Rs 1000 on Flipkart's Big Shopping Days 2018, which is powered by the MediaTek helio P60 chipset with 4 or 6 GB RAM.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X