6.2 इंच की फुल HD+ डिसप्ले के साथ आ रहा है OPPO F7

|

साल 2017 इस बात का सूबुत रहा है कि स्मार्टफोन में कितना बदलाव हुआ है। फोन के स्क्रीन का स्टेंडर्ड ऑस्पेक्ट रेश्यो 16:9 हुआ करता था, जो अब 18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ रिप्लेस हो गया है, जो यूजर्स को और भी शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देता है।

हालांकि तकनीक में बदलाव और अपग्रेड चलता ही रहता है। इसीलिए स्मार्टफोन कंपनियां लगातार स्मार्टफोन तकनीक पर काम करते हुए हर रोज कुछ न कुछ हैरान कर देने वाले फीचर्स यूजर्स के बजट को ध्यान रखते हुए पेश कर रही हैं।

6.2 इंच की फुल HD+ डिसप्ले के साथ आ रहा है OPPO F7

19:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस-

19:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस-

पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो हाल ही में अपना सेल्फी एक्सपर्ट हैंडसेट पेश करने जा रही है, जो 19:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा। इस फोन की खासियत है कि कंपनी इसे मिड रेंज में पेश करने वाली है। Oppo F7 बड़ी स्क्रीन के साथ आएगा। इस फोन में 6.2 इंच का स्क्रीन होगा, जो FHD+ रिजॉल्यूश के साथ आएगा। इसका रिजॉल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस फोन का डिसप्ले हाल ही में पेश हुए 18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो से भी बेहतर है।

वीडियो प्लेबैक और गेमप्ले-

वीडियो प्लेबैक और गेमप्ले-

19:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आने वाले इस फोन का 89.09 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है। इस फोन में बड़ा स्क्रीन दिया है, जो यूजर को शानदार वीडियो प्लेबैक और गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। ये फोन नोच स्क्रीन के साथ आएगा, जो यूजर्स को ऐप और यूजिंग गैस्चर के बीच नैविगेट करने में मदद करेगा। कहा जा रहा है कि ओप्पो पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो नोच शेप फुल स्क्रीन डिाइन के साथ आता है।

शानदार डिजाइन-

शानदार डिजाइन-

मिड बजट स्मार्टफोन कैटेगिरी में हाई स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो स्मार्टफोन पेश करना आसान नहीं है, लेकिन ओप्पो ने इसे आसान बना दिया है। इस फोन को बैजल लैस डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जो FHD+ डिसप्ले दिया है। ये 19:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है, जो यूजर्स को मूवी देखते समय और गेम खेलते समय रियलिस्टिक फील देता है। 6.2 इंच के बड़े डिस्प्लेके साथ आने वाला ओप्पो का ये फोन आपके हाथों में आसानी से फिट हो जाता है, जो इस फोन की एक और खूबी कहा जा सकता है।

स्मार्ट आर्टीफिशियल सेल्फी कैमरा-

स्मार्ट आर्टीफिशियल सेल्फी कैमरा-

ओप्पो F7 इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस होगा। इसके कैमरे से ब्राइट, क्लियर और बाइब्रेंट सेल्फी क्लिक की जा सकेगी। इस फोन कैमरा खासतौर पर फ्रंट कैमरा HDR मोड के रियल टाइम क्षमता के साथ आता है, जो इसे चैलेंजिंग लाइट कंडीशन जैसे अंधेरा या अपर्याप्त लाइट में ब्राइटर पिक्चर्स क्लिक कर सकता है। ब्लर, ओवर एक्सपोज, हार्श लाइट में भी क्लियर इमेज कैप्चर कर सकता है। ओप्पो F7 अपग्रेड एआई ब्यूटी मोड के साथ आएगा, जो स्किन टोन, कलर, उम्र और जेंडर में फर्क पहचान कर परफेक्ट पिक्चर्स क्लिक करता है।

Asus ZenFone AR : ये है स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का भविष्य
खराब लाइटिंग में भी क्लिक करें गुड क्वालिटी प्रोफाइल पिक्चर्स-

खराब लाइटिंग में भी क्लिक करें गुड क्वालिटी प्रोफाइल पिक्चर्स-

इस फोन कैमरा खासतौर पर फ्रंट कैमरा HDR मोड के रियल टाइम क्षमता के साथ आता है, जो इसे चैलेंजिंग लाइट कंडीशन जैसे अंधेरा या अपर्याप्त लाइट में ब्राइटर पिक्चर्स क्लिक कर सकता है। ब्लर, ओवर एक्सपोज, हार्श लाइट में भी क्लियर इमेज कैप्चर कर सकता है। इस फोन का 25 मेगापिक्सल का हाई डायनैमिक रेंज टेक्नोलॉजी से लैस कैमरा इस फोन को मार्केट में इस समय मौजूद सभी कैमरा स्मार्टफोन से बेहतर बनाता है।

OPPO F5 ओप्पो पहला स्मार्टफोन है, जो स्मार्ट ब्यूटी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ओप्पो F7 का एआई ब्यूटी मोड स्किन टोन, कलर, उम्र और जेंडर में फर्क पहचान कर परफेक्ट पिक्चर्स क्लिक करता है। AI ब्यूटी 2.0 मोड पिक्चर की हर जरूरत को ध्यान रखता है। इस फोन का कैमरा फैमिनिन इंहेन्समेंट फीचर के साथ आता है। साथ ही इसमे कॉम्पलेक्शन एल्गोरिदम फीचर भी दिया है। कुल मिलाकर इसफोन में वो सभी फीचर्स दिए हैं, जो एक स्मार्टफोन कैमरा में होने चाहिए। ओप्पो इस फोन को भारत में 26 मार्च 2018 को लॉन्च करने जा रही है।

लॉन्च होने से पहले ही ये हैंडसेट मार्केट में काफी पॉपुलर हो चुका है और एक नया ट्रेंड सेट कर रहा है। शानदार डिजाइन, बेस्ट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंट कैमरा के साथ आने वाले इस फोन ने न सिर्फ ओप्पो के फैन्स बल्कि सभी स्मार्टफोन यूजर्स के बीच अभी से जगह बना ली है। फिलहाल लोगों को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकरी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

 
Best Mobiles in India

English summary
OPPO, the well-known smartphone maker is soon going to launch its latest Selfie Expert handset, which will also introduce the new 19:9 aspect ratio screen in mid-segment price-point.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X