सेल्फी सेगमेंट हैंडसेट में तहलका मचाने आ रहा है OPPO F7

|

सेल्फी क्लिक करने का शौक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी के चलते अब सेल्फी सिर्फ सेल्फी नहीं रह गई है, बल्कि इसे ग्रुफी जैसे कई नाम मिल चुके हैं। न सिर्फ यंग यूजर्स बल्कि हर उम्र के लोग सेल्फ फोटोग्राफर और शूटर बनकर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स पोस्ट करते हैं।

अगर रिपोर्ट्स और ऐज डेमोग्राफिक्स की बात करें, तो अगले कुछ सालों में सेल्फी का शौक लोगों को और दीवाना बना देगा। खैर ऐसा हो भी क्यों न, हर किसी को सेल्फी लेना पसंद जो है।

सेल्फी सेगमेंट हैंडसेट में तहलका मचाने आ रहा है OPPO F7

जब हम जान चुके हैं कि इस सेल्फी क्रेज से बचना मुश्किल है, तो क्यों न ऐसी सेल्फी क्लिक करें, जो न सिर्फ हमारे स्नैपचैट और इंस्टाग्राम अकाउंट को और भी अट्रेक्ट बना सकें बल्कि इन्हें फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके।

इसके लिए आपको सबसे पहले चाहिए एक शानदार फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन। एक ऐसा स्मार्टफोन जो शानदार सेल्फी कैमरा के साथ आता है और एक सेल्फी के लिए जरूरी एलिमेंट जैसे लाइटिंग वगैरह को बखूबी मैनेज कर सके, मिलना मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं क्योंकि मार्केट में ओप्पो जैसे स्मार्टफोन मेकर्स मौजूद हैं।

आपका सेल्फी कैप्चर करने का तरीका बदल देगा OPPO F7-

आपका सेल्फी कैप्चर करने का तरीका बदल देगा OPPO F7-

ओप्पो ने मार्केट में अभी तक कई शानदार सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन पेश किए हैं, लेकिन कंपनी अपने लेटेस्ट हैंडसेट ओप्पो F7 के साथ नया चैप्टर लिखने जा रही है। इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस होगा। इसके कैमरे से ब्राइट, क्लियर और बाइब्रेंट सेल्फी क्लिक की जा सकेगी। इस फोन कैमरा खासतौर पर फ्रंट कैमरा HDR मोड के रियल टाइम क्षमता के साथ आता है, जो इसे चैलेंजिंग लाइट कंडीशन जैसे अंधेरा या अपर्याप्त लाइट में ब्राइटर पिक्चर्स क्लिक कर सकता है। ब्लर, ओवर एक्सपोज, हार्श लाइट में भी क्लियर इमेज कैप्चर कर सकता है। ओप्पो F7 अपग्रेड एआई ब्यूटी मोड के साथ आएगा, जो स्किन टोन, कलर, उम्र और जेंडर में फर्क पहचान कर परफेक्ट पिक्चर्स क्लिक करता है।

सालों की मेहनत का नतीजा है ओप्पो सेल्फी एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी-

सालों की मेहनत का नतीजा है ओप्पो सेल्फी एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी-

ओप्पो अकेली ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जो बेस्ट इन क्लास सेल्फ पोर्टरेट्स कैमरा स्मार्टफोन पेश करती रही है। इसका क्रेडिट ओप्पो के कैमरा इंजीनियर्स को जाता है, जिन्होंने अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान रखते हुए ऐसे कैमरा स्मार्टफोन को पेश किया है, जिनसे बाकी स्मार्टफोन ब्रांड को कड़ी टक्कर मिली है। ओप्पो कंपनी अपने स्मार्टफोन में टॉप क्लास हार्डवेयर से लेकर कॉम्प्लेक्स सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम तक का इस्तेमाल करती है।

 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता है ओप्पो सेल्फी एक्सपर्ट-

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता है ओप्पो सेल्फी एक्सपर्ट-

कंपनी के इंजीनियर्स ने परफेक्ट सेल्फी के लिए एक फॉर्मूला क्रेक किया है और वो है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस। ओप्पो का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस कैमरा दर्जनों चेहरों में से भी हर चेहरे के अलग फीचर्स, कलर कॉम्प्लेक्शन और डीप डिटेल को नोटिस कर एक्सपर्ट सेल्फी क्लिक करता है। ओप्पो फोन की सेल्फी टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन मार्केट में गेम चेंजर साबित हुई है। ओप्पो के हाल ही में लॉन्च स्मार्टफोन ओप्पो F5 और ओप्पो A83 के कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्यूटी टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो चेहरे के कॉम्प्लेक्शन और लाइटिंग कंडीशन का ध्यान रखकर शानदार सेल्फी एक्सपीरियंस देते हैं।

Oppo F5 Sidharth Limited Edition Unboxing (TAMIL)
क्या-क्या खास होगा ओप्पो F7 में-

क्या-क्या खास होगा ओप्पो F7 में-

ओप्पो F7 हैंडसेट में ओप्पो के फैन्स पहले से इंप्रूव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक और कुछ नई ट्रिक्स एक्सपेक्ट कर रहे हैं। इसका 25 मेगापिक्सल का कैमरा अपग्रेड ब्यूटी मोड के साथ आएगा। ओप्पो का ये फोन कस्टमाइज्ड ब्यूटी इफेक्ट के अपग्रेड वर्जन के साथ आएगा। आपके कई ऐसे सेल्फी कैमरा देखे होंगे जिनमें ब्यूटीफिकेशन इन्हांसमेंट में मेल फेस पर भी फेमनिन ब्यूटी इफेक्ट नजर आते हैं। ओप्पो का ये लेटेस्ट हैंडसेट आपको इस तरह के सेल्फी ब्लंडर से बचाएगा। कुल मिलाकर ओप्पो F7 जल्द ही अपने यूजर्स का सेल्फी एक्सपीरियंस बदलकर रख देगा। इस सेल्फी एक्सपर्ट फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।

 
Best Mobiles in India

English summary
OPPO F7 is going to be the next big thing in smartphone camera technology. It is expected to change the way we capture selfies.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X