OPPO F9 Pro की कल से बिक्री होगी शुरू

|

Oppo कंपनी के Oppo F9 Pro स्मार्टफोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने स्मार्टफोन को पिछले मंगलवार को लॉन्च कर दिया लेकिन इस फोन की बिक्री शुरू नहीं हुई है। लोग इस फोन को खरीदने के लिए काफी उत्सुक है। आखिर क्यों ना हो, फोन ने लॉन्च होने से पहले ही अपनी स्पेसिफिकेशन और फीचर से लोगों के दिल में अपनी एक खास जगह बना ली है। बता दें, अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि कल से ओप्पो के नए फोन Oppo F9 Pro की बिक्री शुरू हो जाएगी।

OPPO F9 Pro की कल से बिक्री होगी शुरू

कल से बिकेगा Oppo F9 Pro

इस फोन को कल यानि 31 अगस्त से भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। स्मार्टफोन के प्रमोशन के लिए काफी ऐड दिखाए जा रहे हैं। फोन में बढ़िया कैमरा के साथ दमदार प्रोसेसर और एक बेहद खूबसूरत डिजाइन दिया गया है। फोन की सबसे खास बात इसकी Vooc फ्लैश चार्जिंग तकनीक है। फोन की कीमत 23,990 रुपए तय की गई है।

दीपिका-सिद्धार्थ ने किया प्रमोशन

फोन काफी स्लीक बॉडी के साथ मिलता है। इस फोन का एक फीचर काफी खास है जिसके लिए यह काफी चर्चा में भी है। Oppo F9 Pro के इस खास फीचर को बॉलीवुड के दो बड़े सितारों ने प्रमोट भी किया है। भारतीय बाजार में इस फोन के प्रमोशन के लिए एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को चुना गया है।

इस फोन के ऐड में दिखाया गया है कि दीपिका, सिद्धार्थ से बात करती है और उनका फोन चार्ज नहीं होता है। वह फोन को चार्जिंग पर लगाती है। 5 मिनट बाद वह फोन को चार्जिंग से हटाकर घर से निकलती हैं। अपने सफर के दौरान वह सिद्धार्थ से करीब 2 घंटे तक फोन पर बात करती हैं, फिर भी उनके फोन की बैट्री खत्म नहीं होती है। इस ऐड को देखने के बाद भी बहुत सारे यूजर्स इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

VOOC Flash Charging का कमाल

आपको बता दें इस तकनीक के पीछे VOOC Flash Charging का कमाल है। Oppo की ट्रेडमार्क वीओसीसी फ्लैश चार्ज तकनीक नए स्मार्टफोन ओपीपीओ एफ 9 प्रो फास्ट पॉवर देती है। ये तकनीक कम वोल्टेज-तेज चार्जिंग तकनीक के साथ बैटरी को जल्दी से तत्काल चार्ज कर देती है। यह नई तकनीक 5 वी / 1 ए चार्जिंग प्रक्रिया से 4 गुना तेजी से चार्जिंग सुविधा देती है। इस फोन में VOOC Flash Charging तकनीक की वजह से आप मात्र 5 मिनट के चार्ज में दो घंटे तक फोन पर बात कर सकते हैं।

Oppo F9 Pro स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में V आकार का वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच दी गई है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। जो एक शानदार मल्टीमीडिया फोन का अनुभव कराता है। इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर भी दिया गया है। ओप्पो एफ9 एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.2 स्किन के साथ लॉन्च किया गया है।

बता दें, स्मार्टफोन को सनराइज़ गोल्ड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है। वहीं, सनराइज़ रेड और ट्वाइलाइट ब्लू वेरिएंट टेक्सचर्ड ग्रेडिएंट डिज़ाइन में तैयार किया गया है। स्मार्टफोन के बैक कैमरा में डुअल सेंसर सेटअप दिया गया है। फोन का पिछला कैमरा 16 मेगापिक्सल और एफ / 1.8 एपर्चर वैल्यू से लैस है, जबकि पिछले कैमरा का दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल और एफ/2.4 एपर्चर का उपयोग करता है।

फोन के फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में बुके जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। अगर आप अपनी इमेज को कुछ रचनात्मक लुक भी देना चाहते हैं तो आप इस फोन में एआई ब्यूटी 2.1 मोड और फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
OPPO F9 Pro will be launched in the Indian market on August 31 i.e. A lot of ads are being displayed for the promotion of the smartphone. The phone has a strong processor with great camera and a very beautiful design. The most important thing of the phone is its Vooc flash charging technology. The price of the phone has been fixed at Rs 23,990.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X