Just In
- 15 hrs ago
Airtel ने शुरू की WiFi Calling की सुविधा, हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात, बिल्कुल FREE
- 16 hrs ago
Redmi K30 हुआ लॉन्च, दुनिया का पहले 64 MP वाले 5G स्मार्टफोन के बारे में पढ़िए
- 19 hrs ago
WhatsApp में आएगा Reminder फीचर, जानिए इसके लिए कैसे करनी होगी सेटिंग
- 22 hrs ago
Redmi 8 और Note 8 की आज होगी सेल, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स और कैशबैक
Don't Miss
- Finance
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे मजबूत खुला
- News
Nobel Prize 2019: पुरस्कार लेने पत्नी संग भारतीय परिधान में पहुंचे अभिजीत बनर्जी, देखिए वीडियो
- Sports
Ranji Trophy : सहवाग की तरह खेलता है ये खिलाड़ी, डेब्यू मैच में ही ठोक दिया दोहरा शतक
- Movies
प्रियंका चोपड़ा ने खोला अपने एक्टिंग करियर का सबसे बड़ा राज़, सुनकर होश उड़ जाएंगे
- Automobiles
नशे में धुत बाइक सवार हुए हादसे का शिकार, देखें वाइरल वीडियो
- Lifestyle
ट्विटर 2019: इस साल भारत में सबसे ज्यादा ट्रेंड हुए ये हैशटैग, मचाई हलचल
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
चाइनीज़ फोन कम कीमत में दे रहे हैं सैमसंग और नोकिया से बेहतर फीचर
इंडियन मार्केट में चाइनीज़ कंपनियों का काफी पहले से बोलबाला रहा है, मोबाइल फोन मार्केट तो चाइनीज़ कंपनियों से भरा पड़ा है। हाल ही में चाइना की ओपो ने भी अपना पहला स्मार्टफोन एन 1 लांच किया था जिसमें दुनिया का पहला स्व्रिल कैमरा लगा हुआ है जो फ्रंट और रियर दोनों कैमरों का काम करता है।
लेकिन ये ओपो का हाईइंड स्मार्टफोन हैं, भारती में इंट्रीलेवल बाजार की मांग को देखते हुए कंपनी ने फाइंड 5 और नियो नाम से दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन बाजार में उतारा है ओपो 5 फाइंड की कीमत 19,490 रुपए है वहीं नियो को 11,900 रुपए में लांच किया गया है। ओपो के नए स्मार्टफोन की टक्कर माइक्रोमैक्स, कार्बन के स्मार्टफोन से होगी क्योंकि इस रेंज में ये दोनों काफी दमदार खिलाड़ी हैं। आईए नीचे दी गई स्लाइड में देखतें हैं दोनों स्मार्टफोन में दिए गए कुछ फीचर।

World’s First 1080p Smartphone
फाइंड 5 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 441 पिक्सल पर इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080 पिक्सल सपोर्ट करती है।

Super Slim Bezel
फाइंड 5 मिनी का डिज़ाइन काफी स्लिम है। फोन का साइज 3.25 एमएम है जो इसे काफी हैंडी बनाता है।

Easy Light
फोन की स्क्रीन के ऊपर एक फ्लैश लाइट दी गई है आपके फोन में जैसे ही कोई मेल या फिर मैसेज आएगा ये लाइट फ्लैश होने लगेगी।

13 Megapixel Camera
फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो हाई क्वालिटी की फोटो कैपचरिंग करता है।

5 Layer Lens Coating
फोन के कैमरा लेंस में 5 लेयर कोटिंग दी गई है जिसमें अल्ट्रावॉयलेट और ब्लू ग्लास फिल्टर लगे हुए है साथ ही इसमें सीएमओएस सेंसर भी लगा हुआ है।

Burst Mode
फाइंड 5 मिनी में बर्स्ट मोड दिया गया है जो 5 सेकेंड में 100 फोटो खींच सता है। इसके अलावा ये पहला ऐसा फोन है जिसके हार्डवेयर में एचडीआर सपोर्ट दिया गया है।

Dirac HD Sound Technology
फाइंड 5 में डिरैक एचडी साउंड क्वालिटी तकनीक दी गई है जो स्मार्टफोन में भी हाई क्वालिटी साउंड सपोर्ट देती है साथ में डॉल्बी मोबाइल 3.0 का फीचर भी दिया गया है।

S4 APQ8064 1.5GHz
फाइंड 5 मिनी में क्वॉलकॉमस्नैपड्रैगन एस 4 1.5 गीगाहर्ट क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो इसे हाईस्पीड प्रोसेसिंग पॉवर देता है। वहीं एड्रीनो 320 जीपीयू बेहतर ग्राफिक सपोर्ट देता है।

Wi-Fi Display
फाइंड 5 मिनी को वाईफाई डिस्प्ले तकनीक की मदद से आप अपनी टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं और फोन का डेटा टीवी में देख सकते हैं।

NFC
फोन में नियर फील्ड कंप्यूनिकेशन यानी एनएफसी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आप एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से डेटा शेयर कर सकते हैं।