8GB रैम व 25MP सेल्फी वाला होगा Oppo का अगला स्मार्टफोन

|

Oppo ब्रांड अपने अगले स्मार्टफोन Oppo Find X के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैटेगिरी में दोबारा एंट्री लेने जा रहा है। लॉन्च से पहले ओप्पो ने इस फोन का टीजर जारी किया है, जिसमें फोन के कई दिलचस्प फीचर्स सामने आए हैं। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Oppo Find X दमदार फीचर्स के साथ फ्लैगशिप कैटेगिरी में डेब्यू करेगा। इस फोन में स्नैपड्रेगन 845 चिपसेट होगा। ओप्पो का ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। ओप्पो फाइंड X 19 जून को पेरिस में आयोजित इवेंट में लॉन्च होगा।

8GB रैम व 25MP सेल्फी वाला होगा Oppo का अगला स्मार्टफोन

इसके बाद ओप्पो इस स्मार्टफोन को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स में कंफर्म हो गया है कि कंपनी इस फोन को 5x जूम कैमरा, VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ब्यूटी मोड के साथ पेश करेगी। फोन का कैमरा मॉड्यूल 5.7mm का होगा। कंपनी इस टेक्नोलॉजी को पिछले साल MWC 2017 में पेश कर चुकी है। ये टेक्नोलॉजी 3x ऑप्टिकल जूम और 2x डिजिटल जूम के साथ आएगी। दोनों कैमरा का कॉम्बिनेशन 5x जूम के साथ आएगा और इस तकनीक के साथ आने वाला Find X पहला स्मार्टफोन होगा।

ओप्पो इस फोन को VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश करेगी, जो 2500mAh की बैटरी को 15 मिनट में चार्ज कर देगी। इस फोन में 6.4 इंच का एमोलेड सैमसंग मेड पैनल होगा, जो 18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा।

रिपोर्ट की मानें तो फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 25MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। ये फोन डुअल रियर कैमरा के साथ आएगा, जो 20 मेगापिक्सल का प्रायमरी और 16 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरा के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3645mAH की बैटरी है। कंपनी इस फोन को स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर के साथ पेश करेगी, जो फोन को पूरे दिन की बैटरी लाइफ देगा।

HDR क्या होता है और इसे कब ऑन करना चाहिए ?

ओप्पो की तरफ से Oppo Find X फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स को लेकर कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। ओप्पो के फैन्स को 19 जून को होने वाले लॉन्च इवेंट तक इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo is re-entering the flagship market space with the latest flagship smartphone Oppo Find X smartphone later this month.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X