Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही किया जाएगा लॉन्च

|

Oppo कंपनी अपने शानदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 स्मा्टफोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ समय पहले ओप्पों कंपनी ने बताया था कि ओप्पो फाइंड एक्स2 को इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही किया जाएगा लॉन्च

ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी जल्द से जल्द इन दोनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर देगी। इसी के साथ बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन्स को 6.5 इंच की कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। थाइलैंड की सर्टिफिकेशन साइट NBTC से पता चल रहा है कि कंपनी अपने Oppo Find X2 Pro स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हालांकि स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारें में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

NBTC में हुआ लिस्ट

इतना ही नहीं, NBTC के अलावा भारत की BIS सर्टिफिकेशन साइट पर भी इस स्मार्टफोन की झलक को देखा गया था। वहीं, टिप्सटर इशान अग्रवाल ने एक स्क्रीन शॉट साझा करते हुए दिखाया कि बीआईएस सर्टिफिकेशन वाले फोन के मॉडल नंबर CPH2025 और CPH2035 हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन फोन ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो के दो अलग-अलग वेरिएंट हो सकते हैं। वैसे हम आपको यहां बताना चाहेंगे कि BIS डेटाबेस की लिस्टिंग में कहीं भी फोन को भारत में लॉन्च करने की बात नहीं की गई है।

Oppo Find X2 स्पेसिफिकेशन

जैसाकि हम आपको पहले बचा चुके है कि Oppo Find X2 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारें में पता नहीं चला है, लेकिन Oppo Find X2 स्मार्टफोन के बारें में जानकारी सामने आई है। Oppo Find X2 में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही यह स्मार्टफोन 65 वॉट Super VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।

Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही किया जाएगा लॉन्च

बताया जा रहा है कि Oppo Find X2 स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। फिलहाल इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत के बारें में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, कंपनी ने भी इस बात की जानकारी साझा नहीं की है की वह कब स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करेगी।

Oppo Find X के बारे में जानिए

अगर इस स्मार्टफोन को सुपर स्मार्टफोन कहा जाए तो कुछ गलत नही होगा। Find X स्मार्टफोन में आपको शानदार डिजाइन, टॉप ऑफ द लाइन हार्डवेयर, डुअल कैमरा के साथ-साथ और भी कई स्मार्ट फीचर एक साथ ही मिलते हैं। Find X स्मार्टफोन की कीमत 59,990 रुपये तय की गई थी, हालांकि अब हो सकता है कि इस स्मार्टफोन की कीमत कम हो गई होगी।

AMOLED डिस्प्ले और Full स्क्रीन

Oppo Find X स्मार्टफोन के फीचर की बात की जाए तो यह फोन 93.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ आता है, जो आपको स्क्रीन रीयल एस्टेट का अनुभव देता है। इसमें 6.42 इंच का एचडी + AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

यह भी पढ़ें:- OPPO F15 सारे बजट सेगमेंट को पछाड़ देगा ये दमदार स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- OPPO F15 सारे बजट सेगमेंट को पछाड़ देगा ये दमदार स्मार्टफोन

लाजबाव कैमरा क्वालिटी Find X फोन का सबसे शानदार फीचर इसका कैमरा है जो लोगोंं को काफी पसंद आ रहा है। इस स्मार्टफोन का कैमरा बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग है। फोन के कैमरे के लिए स्लाइड का फीचर दिया गया है, दरअसल स्मार्टफोन का कैमरा छिपा हुआ है। जिसमें कैमरा ऑन करते ही कैमरा पॉपअप होकर खुलता है। यह फोन बाजार में बिक रहे बाकी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से सबसे ज्यादा चर्चा में है।

Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही किया जाएगा लॉन्च

Find X में 3,730mAh बैटरी के साथ VOOC फास्ट चार्जर फीचर दिया गया है। Oppo का कहना है कि Find X आपको सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग से ही करीबन 2 घंटे बात करने की क्षमता देता है। पॉवरफुल सोफ्टवेयर और हार्डवेयर शटरबग के लिए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा दिया गया है जो फोन के बैक साइड पर छिपा हुआ है।

कैमरा सेटअप और 3डी फेस स्कैनिंग टेक्नोलॉजी

कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सेल सेंसर मिलता है, साथ ही Optical Image Stabilization और AI-assisted portrait mode के साथ- साथ स्क्रीन पहचाने जैसी सुविधाएं भी मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी है जिसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू, 8 जीबी रैम और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है। फोन Android 8.1 Oreo पर चलता है।

यह भी पढ़ें:- Oppo A11x: 4 कैमरों और 5000 mAh बैटरी वाला बेहतरीन स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Oppo A11x: 4 कैमरों और 5000 mAh बैटरी वाला बेहतरीन स्मार्टफोन

3D Face Scanning technology वाला स्मार्टफोन पहले के जमाने में लोग आईफोन को सबसे बड़ा फीचर फोन मानते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों ने आधुनिक तकनीक के मामले में आईफोन को भी पीछे छोड़ना सीख लिया है। इसका एक उदाहरण Oppo Find X में भी देखने को मिल रहा है। आईफोन की तरह Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन में भी फिंगरप्रिट सेंसर को नही रखा है, फोन में 3D Face Scanning technology फीचर दिया गया है। जिससे आपका फोन अनलॉक होगा। अब देखना है कि यह स्मार्टफोन बाजार में कितना धमाल मचाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo company is known for its great smartphone. Oppo Find X2 Pro and Oppo Find X2 Smartphones can be launched in India soon. Some time ago the Oppo company had said that Oppo Find X2 will be launched in the first quarter of this year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X