Oppo Find X2 Pro हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और इस फोन के खास फीचर्स

|

Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro को कल यानि शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की ख़बर काफी दिनों से मार्केट में चल रही थी। अब आखिरकार इस फोन को मार्केट में पेश कर दिया गया है। हम एक-एक कर दोनों स्मार्टफोन के बारे में आपको बताते हैं।

 
Oppo Find X2 Pro हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और इस फोन के खास फीचर्स

इस लिस्ट में पहला स्मार्टफोन Oppo Find X2 pro है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच की QHD+ अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले दिया है। इस फोन के शानदार डिस्प्ले में कंपनी ने 120 हर्ट्ज़ और 240 हर्ट्ज़ तक का सैंपलिंग रेट सपोर्ट को भी शामिल किया है। इस फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।

 

इस फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट को प्रोसेसर के तौर पर रखा है। ये प्रोसेसर 12 जीबी LPDDR5 रैम और Adreno 650 GPU के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX689 सेंसर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- 2020 फरवरी में इन स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, पढ़िए और जानिए लिस्टयह भी पढ़ें:- 2020 फरवरी में इन स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, पढ़िए और जानिए लिस्ट

इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा भी 48 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। इस फोन का दूसरा सेंसर भी Sony IMX586 सेंसर के साथ 120 डिग्री के फिल्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। इन दोनों कैमरा के अलावा इस फोन में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का भी एक टेलीफोटो लेंस सेंसर दिया है।

इस फोन के कैमरा सेटअप को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस फोन में 60 फ्रेम प्रति सेकेंड का 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट फीचर के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा अल्ट्रा नाइट मोड 3.0, 12-bit true Picture, अल्ट्रा स्टेडी वीडियो प्रो समेत बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया है।

बैटरी और कीमत

इस फोन में कंपनी ने 4,260 एमएएच की बैटरी ( 2,130 एमएएच कैपेसिटी वाला दो बैटरी ) दी है। इस फोन की बैटरी 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में और भी कई तरह के फीचर्स को शामिल किया गया है, जिनमें बैरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर जैसे कई सेंसर हैं।

इस फोन के कीमत पर गौर करें तो इसको कंपनी ने 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस फोन की कीमत 1,199 यूरो यानि करीब 1,67,300 रुपए है। इस फोन को कंपनी ने ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया है। ये फोन 5जी और 4जी सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 999 यूरो यानि 83,400 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo Find X2 and Oppo Find X2 Pro have been launched tomorrow i.e. on Friday. The news of the launch of this smartphone was going on in the market for a long time. Now finally this phone has been introduced in the market. We tell you about both smartphones one by one.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X