Oppo K1 कुछ देर में होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

|

Oppo के एक नए स्मार्टफोन के बारे में हमने आपको कुछ दिन पहले बताया था। ओप्पो कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन आज लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का नाम Oppo K1 होगा। इस फोन की लॉन्चिंग अब से कुछ देर बाद यानि 12 बजे शुरू हो जाएगी। यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा, जो इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट फीचर्स से भी लैस होगा।

Oppo K1 कुछ देर में होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

इस फोन फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा। आप अगर इस फोन की लाइव इंवेंट को देखना चाहते हैं तो आप ओप्पो की ऑफिसियल वेबसाइट, ट्विटर और फेसबुक पर जाकर देख सकते हैं। Oppo K1 की लॉन्चिंग देखने के लिए यूट्यूब का लिंक हम यहां अटैच कर रहे हैं।

इस फोन को पहले चीन में लॉन्च किया गया था। इस वजह से इस फोन के कुछ फीचर्स के बारे में हमें जानकारी है। बता दें, कंपनी ने Oppo K1 को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 660 SoC के साथ 6 जीबी तक रैम दी गई है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने 25मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को आकर्षक कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo K1 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

ओप्पो ने चीन में अपने इस स्मार्टफोन को CNY 1,599 यानी लगभग 16,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। इस कीमत के साथ 4जीबी रैम वाले वेरियंट को खरीदा जा सकता है। वहीं हैंडसेट के 6जीबी रैम वेरिएंट को CNY 1,799 यानी लगभग 19,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें:- जल्‍द आने वाले ओप्‍पो मोबाइल फोन

ओप्पो ने चीन में इस स्मार्टफोन को दो ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में पेश किया है। इन कलर के नाम Mocha Red और Van Gogh Blue है। भारत में भी इन्ही कलर ऑप्शन को पेश किया जा सकता है। फोन में 6.4-inch (1080×2340 pixels) फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। वहीं, फोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 16MP+2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है।

Best Mobiles in India

English summary
We had told you about a new Oppo smartphone a few days ago. OPPO company is going to launch a new smartphone today. The name of this phone will be Oppo K1. The launch of this phone will start sometime from i.e. i.e. at 12 o'clock. It will be a mid-range smartphone, which will also be equipped with indispensable fingerprint features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X