Oppo ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन A5s लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी के स्मार्टफोन लोगोंं को काफी जल्दी पसंद भी आ जाते हैं। जिसकी खास वजह कंपनी के फीचर्स और कीमत होती है। बता दें, इस बार भी कंपनी ने अपना एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Oppo A5s बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन Oppo A5s के नाम से ताइवान में लॉन्च किया गया है।

Oppo ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन A5s लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

यह ओप्पो A5 का अपग्रेड वेरिएंट है, जिसे पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में अंतर की बात करें तो A5s में नॉच डिस्प्ले दी गई है। वहीं, A5 स्मार्टफोन वाइड नॉच के साथ आता है। कंपनी ने अपने A5s में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच को पेश किया है। हालांकि दोनों स्मार्टफोन के प्रोसेसर में भी अंतर देखने को मिलता है। बता दें, A5 को स्नैपड्रैगन 450 SoC के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, A5s स्मार्टफोन मीडियाटेक के Helio P35 चिपसेट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Go: शाओमी का सबसे सस्ता और बढ़िया स्मार्टफोन हुआ लॉन्चयह भी पढ़ें:- Redmi Go: शाओमी का सबसे सस्ता और बढ़िया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Oppo A5s कीमत

Oppo कंपनी ने अपने नए लॉन्च किए गए Oppo A5s स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि यह A5 का अपग्रेड वर्जन है, जिससे स्मार्टफोन की कीमत का अनुमान लगाया जा सकता है। बता दें, कंपनी ने अपने Oppo A5 स्मार्टफोन को भारत में 14,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था।

Oppo A5s स्पेसिफिकेशन

Oppo A5s को 6.2-इंच की एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। जो HD+ रिजॉल्यूशन और नॉच के साथ आता है। वहीं, फोन में मीडियाटेक Helio P35 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन 3जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जिसे माइक्रो एसडी की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi ने लॉन्च किया एक नया गेमिंग स्मार्टफोन: Black Shark 2यह भी पढ़ें:- Xiaomi ने लॉन्च किया एक नया गेमिंग स्मार्टफोन: Black Shark 2

वहीं कैमरा के लिए फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी सेंसर 13-मेगापिक्सल और सेकंडरी सेंसर 2-मेगापिक्सल के साथ आता है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में अभी फिंगरप्रिंट सेंसर के बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें, स्मार्टफोन 4,230mAh की बैटरी के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo launched its affordable smartphone Oppo A5s in the market. The smartphone is launched in Taiwan by the name of Oppo A5s. It's an upgraded variant of Oppo A5, which was launched last July. Talk about the difference between the smartphone, the A5s has a nach display. The A5 smartphone comes with Wide notch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X