Oppo R11S में है 20मेगापिक्सल कैमरा, 2 नवम्बर को लॉन्च होगा फोन

By Agrahi
|

Oppo R11S पिछले कुछ समय से ऑनलाइन देखा जा रहा है। फोन के बारे में कई लीक्स भी सामने आए हैं, इस फोन के जल्द ही लॉन्च होने की बात भी कही जा रही थी। अब कंपनी ने इसकी ऑफिशियली घोषणा कर दी है। यह स्मार्टफोन चाइना में नवंबर 2 को लॉन्च किया जाएगा।

Oneplus 5T की नई इमेज ऑनलाइन हुई लीक, ये है इसकी टैगलाइनOneplus 5T की नई इमेज ऑनलाइन हुई लीक, ये है इसकी टैगलाइन

Oppo R11S में है 20मेगापिक्सल कैमरा, 2 नवम्बर को लॉन्च होगा फोन

ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन कंपनी के पहले से मार्केट में ओप्पो आर11 का सक्सेसर है। अब कंपनी ने फोन के कुछ शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी है। इस फोन की एक टीज़र इमेज भी पेश की गई है जिसमें फोन के लॉन्च से लेकर कई और कई जानकारी है।

HMD ने भेजा इंवाईट, 31 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा नया फोनHMD ने भेजा इंवाईट, 31 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा नया फोन

चलिए देखते हैं AnTuTu listing के मुताबिक इस फोन में क्या खास हो सकता है।

2 नवम्बर को होगा लॉन्च

2 नवम्बर को होगा लॉन्च

ओप्पो आर11एस को इंटरनेट पर अब काफी देखा जा रहा है। इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने कन्फर्म किया है की ओप्पो का यह आने वाला स्मार्टफोन ओप्पो आर11एस 2 नवम्बर को चाइना में लॉन्च किया जाएगा।

डूअल कैमरा सेटअप

डूअल कैमरा सेटअप

ओप्पो का नया स्मार्टफोन डूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके रियर में 16 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल का सेंसर होंगे, जिसके साथ डूअल टोन LED फ़्लैश लाइट भी जाएगी। जबकि फ्रंट में 20मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर होगा।

फिंगरप्रिंट सेंसर और डिस्प्ले, डिजाईन

फिंगरप्रिंट सेंसर और डिस्प्ले, डिजाईन

ओप्पो आर11एस स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इस फोन में रियर साइड में फिंगरप्रिंट दिया जाएगा। यह फोन यूनीबॉडी मेटल बिल्ड डिजाईन के साथ आता है। जबकि इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, इसका रेजोल्यूशन 2160*1080 पिक्सल है। यह फोन ट्रेंड को फॉलो करते हुए एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 के साथ आएगा।

सॉफ्टवेर और हार्डवेयर

सॉफ्टवेर और हार्डवेयर

ओप्पो हैंडसेट में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 एसओसी दिया गया है। इस फोन में 4जी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से और बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इसके साथ ColorOS दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन

अन्य स्पेसिफिकेशन

Oppo R11S में कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2 ऑप्शन दीए गए हैं। इस फोन में 3205mAh की बैटरी है, यह बैटरी VOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo R11S with 20MP selfie camera pegged for November 2 launch. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X