ओप्पो ने लॉन्च किए Oppo R11s और Oppo R11s Plus

By Agrahi
|

चाइना के हैंडसेट मेकर ओप्पो ने फाइनली अपने स्मार्टफोन Oppo R11s और R11s plus को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी एक इवेंट के दौरान चाइना में लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक यह दोनों ही स्मार्टफोन 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आते हैं.

इन दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन काफी खास हैं. दोनों ही डिवाइस डूअल रियर कैमरा के साथ आते हैं. अपने कई लेटेस्ट sस्मार्टफोन की तरह ही ओप्पो ने इन स्मार्टफोन में भी सेल्फी कैमरे की क्वालिटी का ध्यान रखा है. इनमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

20MP सेल्फी कैमरा के साथ Oppo F5 भारत में लॉन्च, कीमत 19,990 रुपए20MP सेल्फी कैमरा के साथ Oppo F5 भारत में लॉन्च, कीमत 19,990 रुपए

ओप्पो ने लॉन्च किए Oppo R11s और Oppo R11s Plus

चलिए अब जानते हैं इन स्मार्टफोन के डिटेल स्पेसिफिकेशन और कीमत.

ओप्पो आर11एस

ओप्पो आर11एस

ओप्पो आर11एस स्मार्टफोन में 6.01 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और इसका रेजोल्यूशन 1080*2160 पिक्सल है. कंपनी ने अपने इस फोन को ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ ही 4जीबी की रैम सपोर्ट के साथ पेश किया है. फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में 3205mAh बैटरी दी गई, इसके साथ कंपनी का VOOC फ़ास्ट चार्जिंग फीचर भी फोन में मौजूद है. यह फोन एंड्रायड 7.1.1 ओएस पर काम करता है.

ओप्पो आर11एस प्लस

ओप्पो आर11एस प्लस

ओप्पो आर11एस प्लस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और इसका रेजोल्यूशन 1080*2160 पिक्सल है. कंपनी ने अपने इस फोन को ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ ही 6जीबी की रैम सपोर्ट के साथ पेश किया है. फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में 4000mAh बैटरी दी गई, इसके साथ कंपनी का VOOC फ़ास्ट चार्जिंग फीचर भी फोन में मौजूद है. यह फोन एंड्रायड 7.1.1 ओएस पर काम करता है.
दोनों स्मार्टफोन में डूअल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें एक 16मेगापिक्सल और एक 20 मेगापिक्सल का सेंसर है. जबकि इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

कीमत

कीमत

ओप्पो आर11एस स्मार्टफोन को कंपनी ने चाइना में CNY 2999 यानी कि करीब 30,000 रुपए में लॉन्च किया है और यह फोन ब्लैक व शैम्पेन गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा. इसका स्पेशल रेड कलर वर्जन CNY 3199 यानी कि 31,300 रुपए में पेश किया है.
ओप्पो आर11एस प्लस की कीमत CNY 3699 यानी की 36,000 रुपए रखी गई है. यह फोन 24 नवम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा, जबकि आर11एस की सेल 10 नवम्बर से होगी.

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo R11s and R11s Plus launched: Specs, features, and pricing. Read more about the device in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X