Oppo R15 और R15 Dream Mirror एडिशन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

|

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने घरेलू हैंडसेट मार्केट में अपनी लेटेस्ट R सीरिज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ओप्पो ने रविवार को Oppo R15 और R15 Dream Mirror एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं।

कीमत की बात करें, तो प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन को मिड बजट कैटेगिरी में पेश किया है।

ओप्पो R15 और R15 ड्रीम मिरर एडिशन के अलावा कंपनी ने ओप्पो R15 सेरेमिक बॉडी एडिशन भी पेश किया है। आइए जानते हैं इन फोन की फीचर्स, स्पेक्स और कीमत के बारे में।

Oppo R15 और R15 Dream Mirror एडिशन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

कीमत और उपलब्धता-

ओप्पो R15 को 2999 युआन यानी करीब 30,500 रुपए और R15 ड्रीम मिरर एडिशन को 3299 युआन यानी करीब 33,500 रुपए में पेश किया है। इन दो फोन के अलावा ओप्पो ने R15 सैरेमिक बॉडी एडिशन भी पेश किया है, जिसकी कीमत 3499 युआन यानी लगभग 35,900 रुपए है। ये तीनों ही स्मार्टफोन फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किए गए हैं और कंपनी ने बाकी देशों में इस फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन को स्नो वाइट, हॉट रेड और स्टार पर्पल कलर वेरिएंट्स में पेश किया है।

Oppo R15 के फीचर्स और स्पेक्स-

इस फोन में 2280 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.28 इंच का फुल HD प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 19:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इस फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो R15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। इस कैमरा में IMX519 सोनी सेंसर दिया है। ये डुअल कैमरा f/1.7 अपर्चर का है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ है।

ओप्पो के इस प्रीमियम फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P20 प्रोसेसर दिया है। ये ARM माली- G72 MP3 GPU के साथ आता है। फोन में मल्टीटास्किंग के लिए 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ कलर os 5.0 पर चलता है।

ओप्पो R15 हैंडसेट में पावर बैकअप के लिए 3450mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की बैटरी VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें, तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन हैं।

ओप्पो R15 ड्रीम मिरर एडिशन के फीचर्स और स्पेक्स-

इस फोन में भी 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस ऑलेड डिस्प्ले दिया है, जो 2280×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है।

ओप्पो का ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। ये एड्रिनो 512 GPU चिपसेट के साथ आता है। पिछले हैंडसेट की तरह इसमें भी 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी के जरिए 256 GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ कलरos 5.0 पर चलता है।

ओप्पो R15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 20 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। इस कैमरा में IMX519 सोनी सेंसर दिया है। ये डुअल कैमरा f/1.7 अपर्चर का है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ है।

Google Android Oreo Go edition Features (Hindi)

ड्रीम मिरर एडिशन की बैटरी की बात करें, तो ये पिछले हैंडसेट बैटरी क्षमता ज्यादा दमदार है। इस फोन में 3400 mAh की बैटरी दी गई है, जो VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें, तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo has officially announced the R15 and R15 Dream Mirror Edition smartphones in China in mid budget category.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X