OPPO Reno 10x Zoom vs Black Shark 2: दो बेस्ट प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन

|

ओप्पो कंपनी ने हाल ही अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का नाम Oppo Reno 10X Zoom है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 39,990 रुपए है। इस कीमत में कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में काफी बढ़िया प्रोसेसर, शानदार फीचर्स के साथ बढ़िया कैमरा सेटअप, एक खूबसूरत डिजाइन के साथ काफी कुछ यूज़र्स को दे रही है।

 
OPPO Reno 10x Zoom vs Black Shark 2: दो बेस्ट प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन

ओप्पो कंपनी के अलावा ब्लैक शार्क कंपनी ने भी अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। Black Shark 2 की शुरुआती कीमत भी 39,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में भी बढ़िया प्रोसेसर दिया हुआ है, जिसकी वजह से इस स्मार्टफोन को खासतौर पर गेमिंग स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इस स्मार्टफोन में एक बढ़िया कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका डिजाइन तो बिल्कुल किसी गेमिंग सेट जैसा है।

हालांकि ओप्पो कंपनी स्पेशल गेमिंग फोन के टैग के साथ तो लॉन्च तो नहीं हुआ है लेकिन उस स्मार्टफोन में भी ऐसे प्रोसेसर हैं जो गेमर्स को काफी खुश करेंगे। वहीं दूसरी तरफ ब्लैक शार्क 2 भी खासतौर पर शानदार कैमरा फीचर्स का टैग लेकर तो लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन उस फोन में भी ऐसा कैमरा सेटअप है, जो यूज़र्स को निराश नहीं करेगा।

लिहाजा इन दोनों स्मार्टफोन की तुलना करना काफी लाज़मी है। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत लगभग एक ही है। अगर आप भी 40,000 रुपए तक का कोई स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो इन दिनों इन दो स्मार्टफोन का अच्छा ऑप्शन आपके पास है। हम आपको अपने इस आर्टिकल में इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं। आप इसे पढ़ने के बाद अपने हिसाब से सही स्मार्टफोन का चयन कर पाएंगे।

OPPO Reno 10x Zoom vs Black Shark 2: डिस्प्ले और डिजाइन
 

OPPO Reno 10x Zoom vs Black Shark 2: डिस्प्ले और डिजाइन

हम सबसे पहले इन दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करेंगे। OPPO Reno 10x Zoom स्मार्टफोन में 6.6-inch की FHD+ AMOLED पैरानोमिक डिस्प्ले दी गई है, जो अल्ट्रा नैरो बैजल से घिरी हुई है। वहीं, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.1% है। फोन की डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन की पतली बेज़ेल और एक फुल-स्क्रीन फ्रंट OPPO Reno10x ज़ूम पर एक इमर्सिव मल्टीमीडिया एक्सपिरियंस देने में मदद करेगा।

OPPO Reno 10x Zoom स्मार्टफोन का डिजाइन सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। वहीं, इसे हाथ में पकड़ते ही आपको इसकी स्मूथनेस का एहसास हो जाएगा। फोन को स्मूथ बनाने के लिए हैंडसेट के बैक और फ्रंट डिजाइन को 3D कर्वड ग्लास के साथ पेश किया गया है। वहीं मेटल फ्रेम, ग्लास के पैनलों को बरकरार रखने का काम करता है। ग्लास पैनल को प्रोटेक्शन देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की एक परत को जोड़ा गया है।

स्मार्टफोन को जेट ब्लैक और ओशन ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। रियर कैमरा को खरोंच से बचाने के लिए कंपनी ने रियर कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक ओ-डॉट को पेश किया है। जब आप स्मार्टफोन को सपाट सतह पर रखते हैं तो यह ग्रीन डॉट फोन को उठाने का काम करता है, जिससे कैमरा को खरोंच नहीं पहुंचती है।

Black Shark 2 में यूज़र्स को 6.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिज्यॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यह फोन आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है। वहीं इस फोन में 5th जेनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

इस फोन का डिजाइन काफी खास है। इस फोन को देखते ही आपको लगेगा कि यह एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि कोई गेमिंग डिवाइस हैं। कंपनी ने इस फोन के को खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया है इसलिए इस फोन का बॉडी डिजाइन भी बिल्कुल गेमिंग जैसा ही है। इस फोन के साथ गेमिंग के लिए कुछ अन्य प्रॉडक्ट भी कंपनी ने पेश किए हैं जिसको यूज़ करने के बाद यूज़र्स को यह स्मार्टफोन एक शानदार गेमिंग का अनुभव देगा।

OPPO Reno 10x Zoom vs Black Shark 2: कैमरा

OPPO Reno 10x Zoom vs Black Shark 2: कैमरा

OPPO Reno 10x Zoom स्मार्टफोन का Rising फ्रंट कैमरा हैंडसेट की शान को और भी ज्यादा बड़ा देता है। बता दें, फोन में शार्क-फ़ाइन राइजिंग फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो त्रिकोणीय है और स्मार्टफोन के ऊपरी किनारे से उठता है। इसी के साथ हैंडसेट के फ्रंट में LED flash भी दिया गया है, जो कम लाइट में भी शानदार सेल्फी पेश करता है। बता दें, फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है।

ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप को पेश किया है, जो कैमरा की परफोर्मेंस को बेस्ट इन क्लास बनाता है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन का सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ आता है, जिसे वाइड एंगल लैंस के साथ पेश किया गया है। ओप्पो अपने डिवाइस में टेक्नोलॉजी को लाने के लिए दुनिया के पहले पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस को लाना जानता है।

Black Shark 2 के कैमरा सेटअप पर गौर करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/1.75 है। वहीं दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर F/2.2 है। इस फोन का रियर कैमरा 2X Optical Zoom सपोर्ट के साथ आता है।

इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसके अलावा इस फोन के रियर और फ्रंट कैमरा सेटअप से इमेज को बेहतरीन बनाने के लिए भी कुछ खास फीचर्स दिए हुए हैं।

OPPO Reno 10x Zoom vs Black Shark 2: प्रोसेसर और फीचर्स

OPPO Reno 10x Zoom vs Black Shark 2: प्रोसेसर और फीचर्स

OPPO Reno 10x Zoom डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, जो आज के समय का सबसे पॉवरफुल चिपसेट है। CPU को 6GB/8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में 4,065 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी द्वारा तैयार की गई VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन का HyperBoost 2.0 गेमिंग एक्सपिरियंस को बेस्ट इन क्लास बनाता है। स्मार्टफोन 'ट्रिपल कूलिंग कंट्रोल' (थर्मल जेल + ग्रेफाइट + कॉपर पाइप कूलिंग टेक्नोलॉजी) से लैस है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट में हाइब्रिड सिम कार्ड सपोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE, एंड्रॉयड पाई पर बेस्ड नया ColorOS 6.0 जैसे काफी जरुरी फीचर्स दिए गए हैं।

Black Shark 2 में काफी शानदार प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी वजह से इसे एक खास गेमिंग स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है। इस स्मार्टफोन में भी ओप्पो रेनो की तरह ही ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, जो आज के समय का सबसे पॉवरफुल चिपसेट है। ग्राफिक्स समेत अन्य अनुभवों को बेहतर करने के लिए इसमें 12 जीबी रैम के साथ-साथ एड्रेनो 640 जीपीयू भी यूज़र्स को मिलेगा।

इस फोन में कंपनी ने गेमर्स की सुविधाओं का काफी ख्याल रखा है। गेमर्स के लिए इस स्मार्टफोन में डेडिकेटेड मैमोरी क्लीन अप का एक खास बटन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी पेश किया है।

इसकी वजह से ज्यादा देर तक गेम खेलने पर भी स्मार्टफोन गर्म या हिटिंग प्रॉब्लम नहीं होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कंपनी ने X-Type स्मार्ट एंटीना +2 दिया है, जिसकी वजह से फोन की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Huawei P30 Pro स्मार्टफोन का नया वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी खास बातेंयह भी पढ़ें:- Huawei P30 Pro स्मार्टफोन का नया वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें

इस फोन को खासतौर पर गेमर्स का ख्याल रखते हुए बनाया गया है। लिहाजा इस फोन में कंपनी ने बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डुअल स्पीकर सेटअप भी दिया है, जिसकी वजह से उन्हें गेम खेलते वक्त एक अलग आनंद का अनुभव होगा। इस फोन के स्पीकर अन्य स्मार्टफोन के स्पीकर्स से काफी बड़े हैं।

इस फोन में कंपनी ने 4000 एमएएच की बैटरी भी दी है। इस फोन की बैटरी 27W फास्ट चार्जिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन की बैटरी काफी लंबा बैकअप भी देगी और जल्दी चार्ज भी हो जाएगी।

OPPO Reno 10x Zoom vs Black Shark 2: कीमत

OPPO Reno 10x Zoom vs Black Shark 2: कीमत

OPPOReno 10x ज़ूम स्मार्टफोन के 8GB + 256GB वाले स्टोरेज वेरिएंट को 49,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसी के साथ फोन का 6GB + 128GB वाला वेरिएंट 39,990 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 28 मई से शुरू कर दी गई है, वहीं स्मार्टफोन 7 जून को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Black Shark 2 को 4 जून से यूज़र्स के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 49,999 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Besides the Oppo company, the Black Shark Company has also launched a new smartphone in the Indian market. The initial price of Black Shark 2 is also 39,999 rupees. So it is quite imperative to compare these two smartphones. We tell you about these two smartphones in your article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X