Oppo Reno 4 Pro vs OnePlus Nord: इन दोनों में कौनसा होगा सबसे अच्छा

|

Oppo कंपनी ने आज एक नया फोन Oppo Reno 4 Pro भारत में लॉन्च किया है। इसके अलावा हाल में वनप्लस कंपनी ने भी अपना नया फोन OnePlus Nord भारत में लॉन्च किया है। अब इन दोनों फोन के बारे में यूज़र्स जानना और समझना चाह रहे हैं कि इनमें सबसे अच्छा फोन उनके लिए कौनसा होगा। इस वजह से हम अपने इस आर्टिकल में आपको इन दोनों फोन के बारे में लिखकर बताने जा रहे हैं कि इन दोनों फोन में कंपनियों में कौन-कौन से फीचर्स दिए हैं और आपके लिए कौन सा फोन खरीदना सबसे फायदेमंद सौदा होगा।

 
Oppo Reno 4 Pro vs OnePlus Nord: इन दोनों में कौनसा होगा सबसे अच्छा

इमेज क्रेडिट:- DrTech

Oppo Reno 4 Pro vs OnePlus Nord: दोनों फोन की तुलना

Oppo Reno 4 Pro का डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट इस फोन में कंपनी ने 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी है। ये एक 3डी डिस्प्ले जो बॉर्डरलेस सेंस सुपर एमोलेड डिस्प्ले भी कहलाती है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और टच सैंपलिंग रेट भी 180 हर्ट्ज़ है।

 

OnePlus Nord में वनप्लस कंपनी में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया है। यह एक फ्लूइड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 98 हर्टज़ है। इस फोन के डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें रिंगिंग मोड, वीडियो इनहांसर, नाइट मोड जैसे बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं।

दोनों फोन का प्रोसेसर

Oppo Reno 4 Pro ओप्पो कंपनी ने प्रोसेसर के रूप में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी का इस्तेमाल किया है। इसके साथ इस फोन में कंपनी ने मल्टी कूलिंग सिस्टम भी दिया है। ये कूलिंग सिस्टम ग्रेफाइट ट्यूब, ग्रेफाइट शीट और कॉपर फॉयल का इस्तेमाल करता है ताकि इस फोन की गर्मी को कम और कंट्रोल किया जा सके।

इस फोन के फीचर्स की लिस्ट में प्रोसेसर का भी बड़ा नाम है। इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी का इस्तेमाल किया है। यह प्रोसेसर 12 जीबी तक LPDDR4x RAM के साथ आता है।

दोनों फोन का रियर कैमरा सेटअप

Oppo Reno 4 Pro का कैमरा सेटअप इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने 4 बैक कैमरा सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX586 और दूसरा कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो मैक्रो लेंस के साथ आता है। इस फोन का चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है, जो मोनो लेंस के साथ आता है।

OnePlus Nord के कैमरा फीचर्स पर आते हैं। इसके पिछले हिस्से में चार कैमरे हैं। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX586 के सेंसर के साथ आता है। इसी कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कंपनी ने OnePlus 8 में भी किया है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर भी कंपनी ने दिया है। इस फोन का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो ultra-wide एंगल के साथ आता है। वहीं इस फोन का तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो मैक्रो लेंस के साथ आता है। इन सबके अलावा इस फोन का चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो डक्ट कैंसर के साथ इस फोन में शामिल किया गया है।

दोनों फोन का सेल्फी कैमरा और फीचर्स

Oppo Reno 4 Pro इन सबके साथ इस फोन में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया है, जो Sony IMX616 के साथ आता है। इस फोन में कैमरा फीचर्स के तौर पर एआई कलर पोर्ट्रेट, अल्ट्रा डार्क मोड, नाइट फ्लेयर पोर्ट्रेट जैसे कई खास मोड दिए हैं।

OnePlus Nord के फ्रंट कैमरा की बात करें तो उसमें कंपनी में दो-दो फ्रंट कैमरा दिया है, जो पंच होल डिस्पले के साथ आता है। इसका पहला कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इस फोन में काफी सारे सेल्फी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इस फोन में कंपनी ने 4K वीडियो रिकॉर्ड करने की फैसिलिटी भी दी है, जो एक खास फीचर है। इसके अलावा इस फोन में नाइटस्कैप, सुपर मैक्रो, पोट्रेट, प्रो मोड, पनोरमा, एआई सीन डिटेक्शन, अल्ट्रा एचडीआर, अल्ट्रा वाइड सेल्फी जैसे बहुत सारे फीचर दिए गए हैं।

इन दोनों फोन की बैटरी और कनेक्टिविटी

Oppo Reno 4 Pro में कंपनी ने 4000 एमएएच की बैटरी भी दी है 65 वॉट के SuperVOOC 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसकी वजह से इस फोन की बैटरी की काफी जल्दी चार्ज भी हो जाती है। इसमें सुपर पावर सेविंग मोड भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे लगभग तमाम कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus Nord 4115 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस फोन की बैटरी के साथ एक 30 वॉट का फास्च चार्जिंग सपोर्ट भी दिया हुआ है। इस चार्जर की वजह से ये फोन महज 30 मिनट में 50% से ज्यादा और सिर्फ1 घंटे से कुछ ज्यादा देरी में ही फुल चार्ज हो जाता है। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी समेत कनेक्टिविटी के तमाम फीचर्स दिए हुए हैं।

इन दोनों फोन की कीमत और बिक्री

Oppo Reno 4 Pro को कंपनी ने 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 34,990 रुपए है। इस फोन को कंपनी ने स्टारी नाइट और सिल्की वाइट कलर में पेश किया है। इस फोन की बिक्री बी 5 अगस्त से ही अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, पेटीएम मॉल और टाटा सिल्क पर शुरू हो जाएगी।

OnePlus Nord का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 27,999 रुपए का है। वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 29,999 रुपए का है। इस फोन को फिलहाल सिर्फ amazon.in पर ही प्री-बुक कर सकते हैं। उसके बाद इस फोन की बिक्री 4 अगस्त से शुरू होगी। इसके अलावा इसका 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट सितंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन का एक वेरिएंट ब्लक और दूसरा स्काई ब्लू कलर का है।

हमारा निष्कर्ष

हमने इन दोनों फोन के बारे में आपको बताया। इसे पढ़कर आप खुद ही अपने लिए अपने बजट में एक अच्छे स्मार्टफोन का चयन कर सकते हैं। फिर भी हम आपको अपनी तरफ से OnePlus Nord का ही चयन करने कहेंगे। इसका सबसे बड़ा कारण कीमत है। इस दोनों फोन की कीमत में करीब 5-7 हजार रुपए का फर्क है। इतना फर्क होने के बाद भी ओप्पो कंपनी का फोन 5जी सपोर्ट के साथ नहीं आता है। जबकि वनप्लस नॉर्ड में 5जी सपोर्ट है।

इसके अलावा इसी रेंज में Realme X2 Super Zoom, iQOO 3 जैसे फोन भी 5जी सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा इन दोनों फोन के कैमरा सेटअप और डिस्प्ले फीचर्स में भी कुछ खास अंतर नहीं है। हालांकि ओप्पो कंपनी की बैटरी और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वनप्लस नॉर्ड से बेहतर है, लेकिन सिर्फ इसके लिए हम आपको 5 से 7 हजार रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने की सलाह नहीं देंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo company has today launched a new phone Oppo Reno 4 Pro in India. Apart from this, recently OnePlus company has also launched its new phone OnePlus Nord in India. In this article we are going to tell you about these two phones and what are the features given in the companies in these two phones and which phone will be the most beneficial deal for you to buy.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X