Oppo Reno 5 के लॉन्च से पहले लीक हुई जानकारी, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला होगा फोन

|

स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसका नाम OPPO Reno 5 हो सकता है। कंपनी कथिक रूप से इस फोन को 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश कर सकती है। एक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के ज़रिए फोन को लेकर काफी कुछ जानकारी सामने आई है।

Oppo Reno 5 के लॉन्च से पहले लीक हुई जानकारी, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला होगा फोन

दरअसल, चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर अपकिंग फोन को लेकर काफी डिटेल्स रिवील की गई है। टिप्सटर ने स्मार्टफोन के कलर्स के बारे में जानकारी साझा की है। बताया जा रहा है कस्टमर्स को ये फोन चार कलर ऑप्शन में एवेलेबल होगा। याद दिला दें कि अगस्त में भी फोन को लेकर कुछ इंफो सामने आई थी। तब कहा जा रहा था कंपनी सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। जिनमें Oppo Reno 5, Oppo Reno 5 Pro और Oppo Reno 5 Pro+ शामिल होंगे। साथ ही कहा जा रहा था कि सीरीज़ के स्मार्टफोन 775जी व स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर से पॉवर्ड हो सकते हैं।

65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट

वीबो पर जानकारी सामने आई है कि फोन में 65 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन की ड्यूल बैटरी होने की उम्मीद है। अगर कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें स्टाररी ड्रीम, ऑरोरा ब्लू, मूनलाइट ब्लैक और स्टार विश रेड एवेलेबल होंगे। आपको बता दें, इस लीक की जानकारी सबसे पहले mysmartprice द्वारा दी गई है।

अगस्त में सामने आए लीक के मुताबिक, सीरीज के तीन मॉडल्स में से ओप्पो रेनो 5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 775जी प्रोसेसर के साथ आएगा, जबकि ओप्पो रेनो 5 प्रो और प्रो प्लस मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। हालांकि फोन को लेकर ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है।

अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं

अगस्त से लेकर अब तक फोन को लेकर कुछ ही अफवाहें लीक हो रही हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि ओप्पो इस साल के अंत तक या साल 2021 की शुरुआत में अपनी अपकमिंग सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है। खैर, ओप्पो ने अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है। ऊपर बताई गई बातें लीक हुई खबरों के आधार पर ही लिखी गई हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone maker company Oppo is preparing to launch a new phone. Which can be named OPPO Reno 5. The company can offer this phone with 65 watt fast charging support. A lot of information about the phone has been revealed through a micro blogging website.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X