Oppo Reno 9 series चीन में करने जा रहा डेब्यू, भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च

|
Oppo Reno 9 series चीन में 24 नवंबर को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

Oppo Reno 9 series 24 नवंबर को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ओप्पो ने वीबो के जरिए गुरुवार (Thursday) को चीन में नए रेनो सीरीज स्मार्टफोन के आने का खुलासा किया। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियो और पोस्टर भी शेयर किए गए हैं, जिससे डिवाइस के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। Oppo Reno 9, Reno 9 Pro और Reno 9 Pro+ मॉडल के साथ डेब्यू करेगा। आने वाले फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट होने का टीजर जारी किया गया है और इसमें MariSilicon X इमेजिंग न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) शामिल होने की भी बात कही गई है। इसके साथ ही उन्हें तीन कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की बात कही है।

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने वीबो पर कई पोस्ट के जरिए ओप्पो रेनो 9 सीरीज के चीन में आने को लेकर खुलासा किया है। लॉन्च इवेंट 24 नवंबर को (local time) दोपहर 2.30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) आयोजित किया जाएगा।

Oppo Reno 9 Series के स्पेसिफिकेशन और कलर

टीजर से पता चलता है कि Oppo Reno 9 Series में होल पंच डिस्प्ले डिजाइन और डुअल रियर कैमरा यूनिट होगा। MariSilicon X इमेजिंग न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) को भी शामिल किया गया है। इन तीनों मॉडलों को तीन अलग-अलग कलर ऑप्शनों में पेश किए जाने की बात कहीं गई है।

Oppo Reno 9 series चीन में 24 नवंबर को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

माइक्रोसाइट के अनुसार, वैनिला ओप्पो रेनो 9 में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होगी और इसका वजन 174 ग्राम होगा। इसके विपरीत, ओप्पो रेनो 9 प्रो को 16GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करने के लिए टीज किया गया है। रेगुलर मॉडल और ओप्पो रेनो 9 प्रो 4,500mAh की बैटरी और 7.19mm थिकनेस के साथ आएगा।

वहीं दूसरी ओर माइक्रोसाइट से पता चलता है कि, ओप्पो 9 प्रो + 7.99 मिमी थिकनेस के साथ आएगा। इसे 16GB रैम और 256GB स्टोरेज तक पैक करने के लिए टीज किया गया है। इसमें 4,700mAh की बैटरी होगी।

ओप्पो रेनो 9 सीरीज कंपनी के रेनो 8 स्मार्टफोन लाइनअप को सक्सेसफुल बनाएगी जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
The teaser reveals that the Oppo Reno 9 Series will sport a hole-punch display design and a dual rear camera unit. The MariSilicon X Imaging Neural Processing Unit (NPU) has also been included. There has been talk of introducing these three models in three different color options.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X