Oppo Reno Ace जल्द होगा लॉन्च, पढ़िए और जानिए इस स्मार्टफोन की कुछ खास बात

|

चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो अफॉर्डेबल प्राइस, इनोवेटिव डिज़ाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। ओप्पो ने ही पहली बार सेफ्फी एक्सपर्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन को मार्केट में इंट्रोड्यूस किया था। एक बार फिर से कंपनी दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है।

Oppo Reno Ace जल्द होगा लॉन्च, पढ़िए और जानिए इस स्मार्टफोन की कुछ खास बात

ओप्पो ने कुछ महीने पहले ही रेनो सीरीज को टेक बाज़ार में उतारा था। जिसमें कंपनी ने ओप्पो रेनो, रेनो 2, रेनो 2 एफ, रेनो 2Z समेत कई स्मार्टफोन्स को एक के बाद एक लॉन्च किया। फिलहाल, ओप्पो अपना एक प्रीमियम डिवाइस लाने की तैयारी में है।

Oppo Reno Ace होगा अगला ओप्पो स्मार्टफोन

कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम होगा Oppo Reno Ace , इसे 10 अक्टूबर को चीनी मार्केट में पेश किया जाएगा। Oppo कंपनी ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले उसका एक टीज जारी किया गया है, जिससे स्मार्टफोन की हाइलाइट्स के बारे में काफी कुछ पता चलता है।

इन दिनों टेक मार्केट में हाई रिफ्रेश रेट वाले स्मार्टफोन ट्रेंडिंग में है। ट्रेंड को फॉलो करते हुए ये फोन 90Hz डिसप्ले के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। इसके अलावा रेनो ऐस 65W fast charging को सपोर्ट करेगा। खबरों के मुताबिक, इसके बाद Reno Ace दुनिया की सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला पहला स्मार्टफोन बन जाएगा।

Oppo Reno Ace की संभावित स्पेसिफिकेशंस

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 Hz की डिस्प्ले वॉटरफॉल स्क्रीन सपोर्ट और कर्व्ड ऐज के साथ पेश की जाएगी। चर्चा है कि इसमें 6.6 इंच फुल एचडी प्लसस डिस्प्ले होगी जिसके बेजल्स थिन होंगे और स्क्रीन को 100 फीसदी स्पेस दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- OPPO A9 2020 - मिड-रेंज में सबको मात देता है ये स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्सयह भी पढ़ें:- OPPO A9 2020 - मिड-रेंज में सबको मात देता है ये स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स

बेहतरीन कैमरा के लिए जानी जाने वाली कंपनी ओप्पो एपने इस प्रीमियम मॉडल में पॉप-अप या एक अंडर-स्क्रीयन कैमरा सेल्फीह शूटर पेश कर सकती है। ओप्पोे रेनो ऐस में स्नै पड्रैगन 855+ चिपसेट होगा। स्मार्टफोन में 12जीबी रैम और 256जीबी ऑनबोर्ड स्टो रेज ऑप्शन होने की अटकलें लगाई जा रही है।

5G कनेक्टिविटी को भी करेगा सपोर्ट

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000एमएएच बैटरी यूनिट होगी और यह 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। रेनो ऐस की अन्य स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ओप्पो कंपनी ने पिछले कुछ समय में बहुत सारे स्मार्टफोन को पेश किया है। अब कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है।

ऐसे में अब देखना होगा कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को किन-किन खास और नए फीचर्स के साथ पेश करती है। इसके साथ-साथ यह भी देखना होगा कि यूज़र्स ओप्पो कंपनी पर कितना भरोसा जताते हैं। इसी तरह की तमाम ख़बरों को पढ़ने और जानने के लिए हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़ें रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo launched the Reno series a few months ago in the tech market. In which the company launched several smartphones one by one, including Oppo Reno, Reno 2, Reno 2F, Reno 2Z. Currently, Oppo is set to bring a premium device of its own. The name of this new device will be Oppo Reno Ace.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X