Oppo Reno: 8GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की विशेषताओं को विस्तार में जानिए

|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने भारत में अपनी Reno सीरीज को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के चलते दिल्ली में किए गए इवेंट के दौरान दो स्मार्टफोन को पेश किया, जिसमें Oppo Reno और Oppo Reno 10X Zoom स्मार्टफोन शामिल है।

 
Oppo Reno: 8GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की विशेषताओं को विस्तार में जानिए

दोनों ही स्मार्टफोन दमदार फीचर, प्रोसेसर और कैमरा क्वालिटी के साथ आते हैं। कंपनी के Oppo Reno स्मार्टफोन में काफी चौंका देने वाले फीचर्स को जोड़ा गया है, जो इस स्मार्टफोन को शानदार बनाता है। आइए इस फोन की सभी विशेषताओं के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Oppo Reno डिस्प्ले

Oppo Reno डिस्प्ले

ओप्पो Reno स्मार्टफोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्‍सल, 19.5 9 ratio ( 402 ppi डेंसिटी) है। इसी के साथ स्मार्टफोन में स्‍क्रीन टाइप एमोल्‍ड दी गई है। बता दें, डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्‍लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है।

कलर वेरिएंट की बात करें तो स्मार्टफोन को ब्लैक, ग्रीन दो कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। Oppo Reno कलर ओएस 6.0 के साथ आता है। बता दें, स्मार्टफोन में In-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एसलरोमीटर, जायरो, प्रॉक्‍सिमिटी, कंपास जैसे फीचर्स को भी पेश किया गया है।

Oppo Reno: प्रोसेसर और फीचर्स
 

Oppo Reno: प्रोसेसर और फीचर्स

स्मार्टफोन में ऑक्‍टा कोर (ड्युल 2.2GHz + हेक्‍सा 1.7GHz) क्रोयो 360 के साथ एड्रीनो 616 GPU, 8 GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 256 GB स्‍टोरेज दिया गया है जिसे नहीं बढाया जा सकता है।

स्मार्टफोन में नॉन-रिमूवल लिओन 3765 mAh की बैटरी मौजूद है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में VOOC क्‍विक चार्जिंग, AI कैमरा, NFC, ड्युल वोल्‍ट जैसी काफी सारी सुविधा दी गई है।

Oppo Reno कैमरा

Oppo Reno कैमरा

स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें, हैंडसेट का प्राइमरी कैमरा 48 MP (f /1.7) के साथ आता है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5 MP (f /2.4) के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़ें:- OPPO Reno 10x Zoom: बढ़िया प्रोसेसर, डिजाइन और ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- OPPO Reno 10x Zoom: बढ़िया प्रोसेसर, डिजाइन और ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन

स्मार्टफोन में सबसे खास इसका फ्रंट कैमरा है, जो 16 MP (f /2.0) का Pop Up सेल्फी कैमरा है। फोन का फ्रंट कैमरा भी एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है, जो कम रोशनी में भी काफी अच्छी तस्वीरें खिंचने में समर्थ है। इसी के साथ वीडियो रिकार्डिंग के लिए 2160p 30fps, 1080p 30fps के ऑप्शन दिए गए हैं। कैमरा फीचर की बात करें तो फोन में HDR, पैनोरमा, EIS मौजूद है।

Oppo Reno कीमत

Oppo Reno कीमत

Oppo Reno स्मार्टफोन को 32,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको 8 जीबी रैम वाला Oppo Reno स्मार्टफोन मिलेगा। जिसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है।

इसके साथ-साथ इस फोन के डिस्प्ले में नोच भी नहीं है और देखने में फोन काफी शानदार लगता है। इस फोन को सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया गया है। आप इस बढ़िया स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone maker Oppo has introduced its Reno Series in India. The company introduced two smartphones during the event in Delhi due to the series, including Oppo Reno and Oppo Reno 10X Zoom smartphone. Let us give you complete information about Oppo Reno.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X