Oppo Reno सीरीज अब से कुछ देर बाद होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

|

पिछले कुछ महीनों से ख़बर आ रही थी कि चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो भारत में अपनी स्मार्टफोन लाइनअप Oppo Reno को पेश करने वाली है। बता दें, कंपनी अपनी इस लाइनअप के चलते दो स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च करने जा रही है, जिसमें Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom Edition शामिल हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को पहले ही चीन और यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है।

Oppo Reno सीरीज अब से कुछ देर बाद होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

Oppo Reno की लाइव लॉन्चिंग यहां देखें

अब इन दोनों स्मार्टफोन को भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट आज दोपहर 1 बजे शुरू हो जाएगा। वहीं, अगर आप स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को देखना चाहते हैं तो Oppo India की ऑफिशियल वेबसाइट या Oppo India के ऑफिशियल Youtube चैनल पर इसे देखा जा सकता है।

Oppo Reno कीमत

स्मार्टफोन लाइनअप को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए भारत में इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें, Oppo Reno स्मार्टफोन को चीन में CNY 2,999 (लगभग 30,000 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत इसी के आसपास हो सकती है। Oppo Reno 10x Zoom Edition की बात करें तो फोन को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- Infinix S4 की पहली फ्लैश सेल 12 बजे से होगी शुरू, शानदार कैमरा सेटअप से लैसयह भी पढ़ें :- Infinix S4 की पहली फ्लैश सेल 12 बजे से होगी शुरू, शानदार कैमरा सेटअप से लैस

फोन का पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे चीन में CNY 3,999 (लगभग 40,400 रुपये) कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे चीन में CNY 4,799 (लगभग 48,500 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में स्मार्टफोन को भारत में 40,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo Reno स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno स्मार्टफोन के का स्टैंडर्ड वर्जन को चीन में 6.4-इंच OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं फोन में Snapdragon 710 SoC मौजूद है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 48-मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रॉ-वाइड कैमरा के साथ आता है। फोन में 3,765mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 Pro Nebula Blue का वेरिएंट आज 12 बजे से बिक्री के लिए हुआ उपलब्धयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 Pro Nebula Blue का वेरिएंट आज 12 बजे से बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध

स्मार्टफोन USB Type-C पोर्ट, NFC और कंपनी के फास्ट चार्चिंग टेकनीक VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। Oppo Reno स्मार्टफोन के प्रीमियम वेरिएंट की बात करें तो फोन में 6.6-इंच डिस्प्ले दी गई है। वहीं स्मार्टफोन Snapdragon 855 SoC के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6GB / 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मौजूद है।

कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रॉ-वाइड सेंसर के साथ और तीसरा कैमरा 13-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप स्टाइल 10X जूम लेंस के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 4,065mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन USB Type-C पोर्ट, NFC और कंपनी के फास्ट चार्चिंग टेकनीक VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।

Best Mobiles in India

English summary
OPPO is going to introduce its Smartphone lineup Oppo Reno in India. The company is going to launch two smartphones today in India due to this lineup, including Oppo Reno and Oppo Reno 10x Zoom Edition. You can see the live launch of this new series and smartphones in our article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X