Oppo Reno vs OnePlus 7: इन दोनों में से किस स्मार्टफोन को खरीदेंगे आप

|

ओप्पो कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया है। एक स्मार्टफोन का नाम Oppo Reno और दूसरे का Oppo Reno 10X Zoom है। Oppo Reno को कंपनी ने 32, 990 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं दूसरी तरफ वनप्लस कंपनी ने भी हाल ही अपने दो नए स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया था। एक का नाम OnePlus 7 और दूसरे का नाम OnePlus 7 Pro है।

Oppo Reno vs OnePlus 7: इन दोनों में से किस स्मार्टफोन को खरीदेंगे आप

ओप्पो और वनप्लस दोनों चीन की स्मार्टफोन कंपनियां है। ओप्पो कंपनी ने भारत में काफी सारे स्मार्टफोन पेश किए हैं। हालांकि शाओमी के भारतीय मार्केट में छाने के बाद ओप्पो कंपनी का दबदबा थोड़ा कम हो गया। वहीं वनप्लस कंपनी ने भी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन को पेश करके भारतीय मार्केट में खलबली मचा दी।

वनप्लस कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन का रेट कम रखकर लगभग सभी यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। एक तरफ एप्पल का आईफोन खरीदने वाले यूजर्स भी सोचने लगे कि अगर वनप्लस कंपनी लगभग वहीं फीचर्स कम कीमत में दे रहे हैं तो उसे खरीदने में बुराई क्या है। वहीं मिडरेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स ने भी सोचा कि थोड़े पैसे ज्यादा लगाकर एक प्रीमियम स्मार्टफोन मिल रहा है तो उन्हें वहीं खरीदना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- OPPO Reno 10x Zoom: बढ़िया प्रोसेसर, डिजाइन और ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- OPPO Reno 10x Zoom: बढ़िया प्रोसेसर, डिजाइन और ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन

इस वजह से वनप्लस कंपनी ने पिछले साल वनप्लस 6 और वनप्लस 6टी को लॉन्च करके दोनों तरह के यूजर्स को अपना फैन बना लिया। इस बार यूजर्स वनप्लस 7 सीरीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब कंपनी ने Oneplus 7 और Onplus 7 Pro को लॉन्च किया है। उधर ओप्पो कंपनी भी अपने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करके भारतीय मार्केट में गुम होती जा रही अपनी पहचान तो फिर से जिंदा करने की कोशिश की है।

आपको बता दें कि वनप्लस कंपनी ने अपना वनप्लस 7 को भी 32,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इसका मतलब यह है कि ओप्पो और वनप्लस कंपनी के ये दोनों नए स्मार्टफोन की कीमत एक ही है। लिहाजा, इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में एक साथ जानना बड़ा मजेदार है। इससे हम जान पाएंगे कि इन दोनों कंपनियों ने 32 हजार से ऊपर की कीमत में यूजर्स को क्या-क्या सुविधाएं देने की कोशिश की है।

Oppo Reno vs OnePlus 7: डिस्प्ले

Oppo Reno vs OnePlus 7: डिस्प्ले

ओप्पो Reno स्मार्टफोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्‍सल, 19.5 9 ratio ( 402 ppi डेंसिटी) है। इसी के साथ स्मार्टफोन में स्‍क्रीन टाइप एमोल्‍ड दी गई है। बता दें, डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्‍लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। कलर वेरिएंट की बात करें तो स्मार्टफोन को ब्लैक, ग्रीन दो कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। Oppo Reno कलर ओएस 6.0 के साथ आता है। बता दें, स्मार्टफोन में In-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एसलरोमीटर, जायरो, प्रॉक्‍सिमिटी, कंपास जैसे फीचर्स को भी पेश किया गया है।

OnePlus 7 स्मार्टफोन में 6.41 इंच (16.28 cm) की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 है। स्मार्टफोन Android v9.0 (Pie) पर चलता है। OnePlus 7 को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है, जिसमें 6+128 जीबी और 8+256 जीबी वेरिएंट शामिल हैं। स्मार्टफोन को रेड और ग्रे कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

Oppo Reno vs OnePlus 7: प्रोसेसर और फीचर्स

Oppo Reno vs OnePlus 7: प्रोसेसर और फीचर्स

Oppo Reno स्मार्टफोन में ऑक्‍टा कोर (ड्युल 2.2GHz + हेक्‍सा 1.7GHz) क्रोयो 360 के साथ एड्रीनो 616 GPU, 8 GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 256 GB स्‍टोरेज दिया गया है जिसे नहीं बढाया जा सकता है। स्मार्टफोन में नॉन-रिमूवल लिओन 3765 mAh की बैटरी मौजूद है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में VOOC क्‍विक चार्जिंग, AI कैमरा, NFC, ड्युल वोल्‍ट जैसी काफी सारी सुविधा दी गई है।

Oneplus 7 स्मार्टफोन की बात करें तो फोन को वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS पर चलता है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और Adreno 640 के साथ 2.84Ghz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन RAM BOOST के साथ लॉन्च किया गया है। Oneplus 7 स्मार्टफोन Dolby Atmos स्पीकर के साथ आता है जो बेहतर साउंड इफैक्ट देने के लिए परफेक्स है।

Oppo Reno vs OnePlus 7: कैमरा

Oppo Reno vs OnePlus 7: कैमरा

Oppo Reno स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें, हैंडसेट का प्राइमरी कैमरा 48 MP (f /1.7) के साथ आता है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5 MP (f /2.4) के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है। स्मार्टफोन में सबसे खास इसका फ्रंट कैमरा है, जो 16 MP (f /2.0) का Pop Up सेल्फी कैमरा है।

फोन का फ्रंट कैमरा भी एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है, जो कम रोशनी में भी काफी अच्छी तस्वीरें खिंचने में समर्थ है। इसी के साथ वीडियो रिकार्डिंग के लिए 2160p 30fps, 1080p 30fps के ऑप्शन दिए गए हैं। कैमरा फीचर की बात करें तो फोन में HDR, पैनोरमा, EIS मौजूद है।

OnePlus 7 Pro की तरह Oneplus 7 में भी 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ आता है।

स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने फोन के 6+128 जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है।

Oppo Reno vs OnePlus 7: कीमत

Oppo Reno vs OnePlus 7: कीमत

Oppo Reno स्मार्टफोन को 32,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, ओपो Reno सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। इस फोन की कीमत देखकर यूज़र्स ने वनप्लस 7 के साथ इसकी तुलना करनी शुरू कर दी है।

OnePlus 7 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने फोन के 6+128 जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा फोन का दुसरा वेरिएंट 37,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें, स्मार्टफोन को जून के महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Oneplus 7 स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया, OnePlus.in और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo Reno has been launched by Oppo company at a price of Rs. 32, 990. The Nipples Company launched its OnePlus 7 at an initial price of 32,999 rupees. This means that the cost of both these new smartphones of Oppo and OnePlus Company is the same. So, knowing about these two smartphones is great fun.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X