Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

|

Oppo Reno Series ने दुनिया के सबसे इनोवेटिव और पॉवरपैक्ड डिवाइस को लॉन्च करके यूज़र्स के लिए स्मार्टफोन की एक नई विरासत शुरू की है। अब इस विरासत को कायम रखते हुए ओप्पो कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Oppo Reno 5 Pro 5G है। इस फोन की कीमत 35,990 रुपए है।

Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

Oppo Reno 4 Pro की शानदार कामयाबियों को आगे बढ़ाते हुए Oppo Reno 5 Pro 5G फोन ने इस सीरीज के एक लेटेस्ट फोन के रूप में यूज़र्स के लिए कई प्रीमियम सुविधाओं की संभावनाओं को पेश किया है। इसमें नए फीचर्स, कई वीडियो सेंट्रिक फीचर्स, और एक खूबसूरत डिजाइन भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन 22 जनवरी यानि कल से मेनलाइन रिटेलर्स और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। आइए देखते हैं कि Oppo Reno 5 Pro 5G दुनिया का बेस्ट और बेहतरीन वीडियोग्राफी वाला स्मार्टफोन क्यों है।

इंडस्ट्री का पहला AI Highlight वीडियो मोड

हमने इस फोन के नए "AI Highlight Video" फीचर को टेस्ट किया और हम इस फोन के फीचर्स को देखकर हैरान रह गए। इस फोन का कैमरा ऑन होने के बाद ही यह ऑटोमैटिकली ट्रेलर्ड एल्गोरिद्म बेस्ड एआई डिटेक्टेड लाइट कंडीशन का इस्तेमाल करके कम रोशनी में भी एक बेहतरीन फोटो और वीडियो क्वालिटी देने में सक्षम है। इसका एल्गोरिद्म ब्राइटनेस, कलर वाइब्रेंसी और कम रोशनी वाली जगह पर भी ज्यादा कैलेरिटी देता है।

इंडस्ट्री के पहले AI हाइलाइट वीडियो सुविधा लाइव, HDR एल्गोरिदम को सक्रिय करता है जब सेंसर काफी तेज या कड़क रोशनी वाले वातावरण में आता है और 90 lux से कम रोशनी होती है तो यह अल्ट्रा नाइट मोड का इस्तेमाल करता है।

Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

उदाहरण के लिए,जब आप आउटडोर में तेज सूर्य की रोशनी में शूटिंग करते हैं तब भी Oppo Reno5 Pro 5G सब्जेक्ट और बैकग्राउंड काफी अच्छी तरीके से बेहतरीन क्वालिटी में कैप्चर करता है। लिहाजा इस फोन का "AI Highlight Video Feature" आपके द्वारा शूट की जाने वाली वीडियो को काफी कम रोशनी में भी और काफी तेज रोशनी में भी अच्छी तरीके से कैप्चर कर सकता है।

यह शानदार फीचर्स इंडस्ट्री के पहले फुल डाइमेंशन फ्यूज़न पोर्ट्रेट वीडियो सिस्टम के साथ आता है। FDF Portrait Video सिस्टम पहले तो AI Highlight मोड को चालू करता है और एक वीडियो को रिकॉर्ड करते वक्त जरूरी ब्राइटनेस, डायनेमिक रेंज और नॉइज़ रिडक्शन को एडजस्ट करता है। इससे वीडियोग्राफी काफी बेहतरीन होता है और इस फोन के सिस्टम उस वीडियोग्राफी को ऐसा बना देते हैं तो कि वो लाइफ सेनेरियो पूरा असली लगने लगता है।

इस तरह के शानदार वीडियो फीचर्स के साथ Oppo Reno5 Pro 5G आपको ऊपर बताए गए एल्गोरिद्म की मदद से ऐसा वीडियोग्राफी रिकॉर्ड करके देता है जो आपका एकदम असली लगे। आप चाहे सूर्योदय के वक्त शूटिंग कर रहे हो या फिर सूर्यस्त के वक्त एक बीच पर शूट कर रहे हो या अपने दोस्त, रिश्तेदारों के साथ किसी पार्टी में शूट कर रहे हो, हर परिस्थिति में आपको काफी शानदार परिणाम मिलेंगे। यहां तक कि इन शूट्स में आपको फेसियल डीटेल्स भी काफी क्रिस्टल किल्यर फॉर्म में मिलेगी। इस फोन का इंटेलीजेंट कैमरा सिस्टम इस फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरा फीचर्स को इतने अच्छे हैं, इस फोन से लिए गए सभी शॉट काफी क्रिएटीव और सुपर क्वालिटी वाले होते हैं।

शानदार वीडियोग्राफी के लिए कई इनोवेटिव्स मोड्स

Oppo Reno5 Pro 5G का शानदार कैमरा फीचर कई क्रिएटीव वीडियो मोड्स समेत डुअल व्यू वीडियो मोड्स के साथ आता है। इसके अलावा AI Color Portrait, Monochrome Video, Ultra Steady Video 3.0, और 960fps Smart Slow-motion फीचर के साथ आता है।

इन सभी फीचर्स में से डुअल व्यू वीडियो मोड्स इस फोन के लिए गेम चेंजर के रूप में काम करने वाला है। ये फीचर आपको बिना किसी खास एडिटिंग के एक अच्छा और क्रिएटीव वीडियो कंटेंट तैयार करने में मदद करता है। यह मोड आपको फ्रंट और बैक दोनों तरफ के कैमरों से शूट करने में मदद करता है। इस फीचर के साथ स्पोर्ट्स कमेंट्ररी वीडियो, रिव्यू और अनबॉक्सिंग वीडियो भी आसानी से बनाए जा सकता है, और इसके लिए आपको सिर्फ एक बटन क्लिक करना होगा। इसके अलावा यूट्यूब और किसी भी दूसरे शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के लिए भी मजेदार और लोगों को आकर्षित करने वाली क्रिएटीव वीडियो बना सकते हैं।

AI Color Portrait और Monochrome Mode से शूट करें सुपर शॉर्ट वीडियो

AI Color Portrait इस फोन के बैक और फ्रंट दोनों तरफ के कैमरों में उपलब्ध है, जो आपके सब्जेक्ट को रियल टाइम इफेक्ट्स के साथ एक्सपेंड करने और उसकी क्रिएटिविटी को दिखाने में मदद करता है। पोर्ट्रेट नेचुरल कलर को रखते हुए बैकग्राउंट की वाइट एंड ब्लैक फिल्टर को यह फीचर बैलेंस करता है। इस फोन का स्टॉंग कॉन्ट्रेस्टिंग कलर सब्जेक्ट्स को हाई लाइट करने के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए बेहतरीन वीडियो शूट करते देता है। इसके अलावा इस फोन का मोनोक्रोम मोड सिर्फ वीडियो के रेड, ग्रीन और ब्लू को हाईलाइट करता है ताकि वीडियो फुटेज को एक आर्टिस्टिक फील दे सके।

Oppo Reno Pro 5G को सोल कैमरा डिवाइस के रूप में भी वीडियो शूट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में अल्ट्रा स्टडी वीडियो 3.0 दिया गया है, जो ओप्पो के एक्सक्लूसिव स्टैबलाइज़ेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इस फोन के बैक और फ्रंट दोनों कैमरों को अनेक तरह के स्टेबलाइज़ेशन मोड प्रदान करता है।

इस फोन का फ्रंट अल्ट्रा स्टडी मोड और एआई हाइलाइट वीडियो के साथ आता है, जो क्लियर पोर्ट्रेट वीडियो को बेहतरीन क्वालिटी के साथ शूट कर सकता है। इसके अलावा इस फोन यानि Oppo Reno5 Pro 5G के पिछले कैमरा सिस्टम में 960fps स्लो-मोशन वीडियो भी शूट करने की सुविधा दी गई है, जो इस फोन से ली गई स्लो-मोशन वीडियो को काफी सिनेमैटिक बना देती है।

108MP की अल्ट्रा क्लियर इमेज वाला बेहतरीन कैमरा सेटअप

जहां तक स्टिल फोटोग्राफी की बात हैं तो Oppo Reno5 Pro 5G किसी भी तरीके से कम नहीं है। इस फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का एक क्वॉड रियर कैमरा मिलता है, जो आपके द्वारा क्लिक की गई पिक्चर को काफी शानदार फोटोग्राफी इमेज बना देता है। हम इस प्राइमरी बैक कैमरे के साथ हाई-रिजॉल्यूशन के साथ दिन की रोशनी और कम रोशनी में भी काफी अच्छी और क्रिस्प डीटेल्स वाली पिक्चर क्लिक करता है। इस सेंसर से ली गई पिक्चर हाई डायनेमिक रेंज और नेचुलर कलर वाला होता है। इसके अलावा 108MP इमेज भी अल्ट्रा क्लियर क्वालिटी के साथ क्लिक कर सकते हैं।

Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

'AI Scene Enhancement' मोड भी इस फोन को फोटोग्राफी सिस्टम में है, जो फ्रेमिंग शॉट के लिए काफी यूज़फूल होता है। यह सेंसर्स के हार्डवेयर सेटिंग्स को एडजस्ट और बेहतर करने में काफी अच्छा साबित होता है, जिससे यह लाइटलिंग, ऑप्टेमाइज़ कलर्स, सेचुरेशन और स्पेसिफ़िक सीन्स के लिए ब्राइटनेस को भी अच्छी तरीके से समझता और कंट्रोल करता है।

Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

ब्यूटीफुल डिजाइन वाला स्मार्टफोन

अब इस फोन के डिजाइन की बात करें तो Oppo Reno5 Pro 5G ने ओप्पो की विरासत को बरकरार रखते हुए इस बेहतरीन फोन के सिमलैस डिजाइन फिलोस्पी को भी कायम रखा है। यह नया डिवाइस आज के युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक ट्रू ब्लेंड ऑफ स्टाइल के साथ आता है, जो आजकल के युवा यूज़र्स को काफी पसंद आता है।

Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

इस फोन की मोटाई 7.6mm है और इसका वज़न 173g है। आप इस फोन को एक हाथ में भी आसानी से हैंडल कर सकते हैं। यह इतना हल्का है कि आपको इस फोन को कैरी करने में भी कोई मुश्किल या थकावट का एहसास नहीं होगा। यह फोन दो बेहतरीन Astral Blue और Starry Black कलर ऑप्शन में आता है।

Astral Blue कलर वाला फोन एक यूनिक शेड, प्रीमियम फीनिश के साथ पेश किया गयाहै। इस फोन का पिछला हिस्सा काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है जो इस फोन के लुक में चार-चांद लगाने का काम करता है। इस फोन को एक बेहद सुंदर लुक देने के लिए ओप्पो कंपनी ने कई खास इंजीनियर्स का इस्तेमाल किया है। इस फोन में Anti-Glare glass process का इस्तेमाल किया गया है जो इस फोन के लुक को शानदार बनाता ही है साथ में इस फोन को फिंगरप्रिंट और स्क्रैच से भी बचाने का काम करता है और ओप्पो कंपनी का यह फीचर भी इंडस्ट्री में पहला इस तरह का फीचर है।

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है और यह 3D बॉर्डरलैस सेंस स्क्रीन के साथ आता है। यह फोन HDR10+ सर्टिफिकेशंस के साथ आता है, जो आपको आपकी पसंदीदा मूवी और वेब सीरीज़ देखने में मदद करता है। आपको बता दें कि नेटफिलिक्स एचडी सर्टिफिकेशन और अमेज़न प्राइम वीडियो एचडी और एचडीआर सर्टिफिकेशंस के साथ आप इस फोन के लिए अपने पसंदीदा कंटेंट को हाई क्वालिटी पिक्चर्स के साथ देख सकते हैं। Oppo Reno5 Pro का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.1% है, जो मेटल फ्रेम के साथ आता है, इसके अलावा इस फोन का 3D कर्वेचर इस फोन के डिजाइन को काफी खास बना देता है।

Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

इन सबके अलावा इस फोन की सबसे खास बात है कि इसे देखने के बाद लोगों की आंख में कोई स्ट्रेन नहीं होती है। इस बचने के लिए इस फोन में SGS Eye Care Display का इस्तेमाल किया गया है, जो आंखों पर पड़ने वाली नुकसानदायी किरणों और अल्ट्रावॉयलेट रेय्स को रोकता है और आपको Eye Strain से बचाता है।

इस फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और 180Hz का सैंपलिंग रेट भी इस फोन में दिया गया है। इसके अलावा भी इस फोन के डिस्प्ले में काफी सारी ऐसी क्वालिटी दी गई है, जो इस फोन को काफी खास बनाती है और इस फोन के मल्टीमीडिया एक्सप्रीरियंस को भी काफी मजेदार बनाने में मदद करती है। इृस फोन के डिस्प्ले का इस्तेमाल आप डायरेक्ट आने वाली सनलाइट में भी कर सकते हैं।

इस फोन का पर्फोमेंस भी जबरदस्त

पर्फोमेंश के हिसाब से भी यह फोन काफी बेहतर है। Oppo Reno5 Pro 5G में MediaTek flagship-level, Dimensity 1000+.चिपसेट दिया गया है। यह 5G सपोर्ट के साथ आता है और इस प्रोसेसर के साथ आना वाला यह पहला स्मार्टफोन ही है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की भी सुविधा दी जाती है।

Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

Oppo Reno5 Pro 5G एक बेहतरीन गेमिंग पर्फोमेंस के साथ आता है। इसमें 200% बेहतरीन ग्राफिक्स पर्फोमेंस का भी अनुभव यूज़र्स को होगा। इस फ्लैगशिप फोन का CPU+GPU कॉम्बिनेशन स्मूथली काम करता है और बॉर्डरलैस 3D डिस्प्ले में इस प्रोसेसर के साथ गेमिंग का मजा डबल हो जाता है। इसके अलावा इस फोन में एक डॉल्बी एटम्स इफेक्ट्स भी आता है जो आपके ऑडियो को भी एक इमर्सिव साउंड में बदल देता है।

Oppo Reno5 Pro की कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो इस फोन की सबसे बड़ी खास बात है। इस फोन में वाई-फाई डुअल चैनल एसेलेरेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो वाई-फाई और 5जी नेटवर्क दोनों को एक्टिवेट करता है। इसके अलावा यह डाउनलोड रेट को भी मैक्सिम लेवल तक बूस्ट करता है। इस फोन में 360 डिग्री सराउंड एंटीना डिजाइन दिया गया है, जो एनटीना ग्रुप के साथ ऑटोमैटिकली मैच करता है। इससे एक बेहतरीन सिग्नल मिलता है जो ज्यादा कंसीसटेंट और एक स्टेबल 5जी कनेक्शन देने में मदद करता है।

ColorOS 11.1 के साथ इंटेलीजेंट सॉफ्टवेयर की सुविधा

ओप्पो का अपनी बनाई हुई टेक्नोलॉजी ColorOS का ही इस फोन में भी इस्तेमाल किया गया है ताकि इस फोन में यूज़र्स को बिना किसी रूकावट के सभी सुविधा मिले। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फीचर्स के साथ आता है और उसी सॉफ्टवेयर पर रन करता है।

इसके अलावा इस फोन में ColorOS 11.1 के साथ बढ़िया इफिसियेंसी, शानदार स्मूथनेस, स्ट्रॉंग प्राइवेसी और जबरदस्त सिक्योरिटी वाला बेहतरीन सिक्योरिटी एक्सप्रीरियंस मिलता है।

Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्जिंग तकनीक

इस फोन में कंपनी ने 4,350 एमएएच की बैटरी दी है, जो 65 वॉट के SuperVOOC 2.0 सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन के लिए कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 30 मिनट में ही शून्य से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं इस फोन को अगर सिर्फ 5 मिनट के लिए भी चार्ज कर लिया जाए तो उससे 4 घंटे का बैकअप मिल सकता है। क्या यह वाकई में बेहतरीन नहीं है।

Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

इस तेज़ चार्जिंग स्पीड की वजह से आपको घंटों तक चार्ज करके इंतजार करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा इस फोन के अंदर एक "Super Power Saving Mode" भी दिया गया है, जिसकी वजह से आपके फोन का बैकअप और भी बढ़ जाता है। यह आपके फोन में चलने वाले ऐप्स को मैनेज करता है और इससे जब आपको बैटरी की ज्यादा जरूरत पड़ती है और फोन में चार्ज कम होता है तो आपकी मदद करता है।

Oppo Reno5 Pro 5G की अलग-अलग तरह से हर डिपार्टेमेंट में टेस्टिंग करने के बाद हम इस बात के लिए आपको कंफर्म कर सकते हैं कि ओप्पो एक बार फिर एक बेहतरीन वीडियोग्राफी फोन के साथ में मार्केट में आ गया है। Oppo Reno5 Pro 5G के डिजाइन, स्टैंडर्ड, बेहतरीन वीडियोग्राफी फीचर्स के साथ वाला कैमरा सेटअप के जैसा कोई स्मार्टफोन मिलना काफी मुश्किल है। इसके अलावा ओप्पो रेनो5 प्रो 5जी इंडिया के पहले MediaTek Dimensity 1000+ 5G चिपसेट के साथ आता है। ओप्पो कंपनी का यह स्मार्टफोन भारत यूज़र्स को भविष्य में कई बेहतरीन और शानदार 5जी कनेक्टिविटी देने वाला है।

OPPO Reno5 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

इस फोन के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया है। Oppo Reno 5 Pro 5G सिर्फ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 35,990 रुपए रखी गई है। इसके अलावा 5G के इस युग में डिजिटल सेवाओं को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए ओप्पो कंपनी यूज़र्स को 120GB का मुफ्त क्लाउड सर्विस भी दे रही है। हालांकि यह ऑफर फोन को खरीदने के ठीक एक एक साल तक के लिए उपलब्ध रहेगा।

Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

ओप्पो कंपनी ने अपने इस शानदार Oppo Reno5 Pro 5G फोन के साथ एक अमेज़िंग और इनोवेटिंग ऑडियो डिवाइस भी लॉन्च किया है, जिसका नाम OPPO Enco X True Wireless Noise Cancelling earphones है। इस फोन की भारतीय ग्राहकों के लिए कीमत 9,990 रुपए है। यह बेहतरीन और सबसे अच्छा ऑक्सटिक ऑडियो एक्सप्रीरियंस प्रदान करता है। यह एक खुद के बनाए हुए DBEE 3.0 Sound System और LHDCTM wireless transmission फीचर्स के साथ भी आता है, जो इस डिवाइस के जरिए फर्स्ट-क्लास ऑडियो एक्सप्रीरियंस भी देता है। OPPO Enco X True Wireless Noise Cancelling earphones एक ओप्पो के मास्टर क्लास फीचर Dynaudio's से लैस है, जो इस डिवाइस के जरिए यूज़र्स को एक सबसे शानदार ऑडियो एक्सप्रीरियंस देता है। OPPO Enco X True Wireless Noise Cancelling earphones दो कलर ऑप्शन में आता है, पहला ब्लैक और दूसरा व्हाइट। इसका साइज भी एकदम पर्फेक्ट है। इस प्रीमियम ईयरफोन की जानकारियों को विस्तार में जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें।

ओप्‍पो रेनो 5 प्रो 5G ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है जिसके साथ ढेरों ऑफर भी दिए जा रहे हैं। अगर आप पहली 3 दिन की सेल के दौरान HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट /डेबिट कार्ड से EMI कराते हैं तो 10% का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ बजाज फिनसर्व, होम क्रेडिट, IDFC फर्स्ट बैंक, HDB फाइनेंशियल सर्विस, HDFC और ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, TVS क्रेडिट और जेस्‍ट मन‍ी से भी ओप्‍पो रेनो 5 प्रो 5G वन EMI कैशबैक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।

Oppo Reno5 Pro 5G: 2021 में वीडियोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर फ्लैट 2500 कैशबैक और वन EMI कैशबैक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। फेडरल बैंक यूजर्स भी फोन लेने के लिए डेबिट कार्ड से EMI द्वारा वन EMI कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। सभी बड़े शहरों से ऑनलाइन और ऑफलाइन ओप्‍पो रेनो 5 प्रो 5G खरीदने पर में 180 दिनो के लिए OPPO Care+ का प्‍लेटिनम केयर कंप्लीट प्रोटेक्‍शन भी मिलता है साथ में फ्री पिकअप सर्विस भी मिलती है। इतना ही नहीं रेनो 5 प्रो 5जी को ऑनलाइन खरीदने पर 1000 रु की कीमत वाले ट्रू वॉयरलेस नॉयस कैंसिलेशन Enco X इयरफोन भी दिए जाएंगे तो फिर देर किस बात की अगर आप भी ये इयरफोन फ्री लेना चाहते है तो आज ही ले आइए ओप्‍पो का नया Reno5 Pro 5G स्‍मार्टफोन।

Best Mobiles in India

English summary
Oppo Reno Series has launched a new legacy of smartphones for users by launching the world's most innovative and powerpacked devices. Now keeping this legacy, the Oppo company has launched a new smartphone in the Indian market, named Oppo Reno 5 Pro 5G. The price of this phone is 35,990 rupees.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X