Oppo की फैक्ट्री में पाए गए 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कंपनी ने बंद किया काम

|

Oppo कंपनी का फोन बनाने वाली नोएडा स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले 6 वर्कर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अपने वर्कर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओप्पो कंपनी ने अपने फैक्ट्री में काम बंद कर दिया है। कंपनी का कहना है कि जब तक उनके सभी 3000 वर्कर्स की कोरोना संक्रमण की जांच कर पूरी नहीं हो जाती तब तक उनके फैक्ट्री में काम बंद रहेगा।

Oppo की फैक्ट्री में पाए गए 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज

अब ओप्पो कंपनी ने अगले नोटिस तक अपने प्लांट को बंद कर दिया है। आपको बता दें कि ओप्पो कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुमित लेकर अपने नोएडा की फैक्ट्री में 30 पर्सेंट कमर्चारियों के साथ बीते शुक्रवार को शुरू किया था, जिसको अब बंद कर दिया गया है।

ओप्पो की फैक्ट्री में मिले 6 नए मरीज

अब ओप्पो कंंपनी की फैक्ट्री में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों की जांच कराने का काम शुरू किया है। ओप्पो कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि, अपने सभी कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमने ग्रेटर नोएडा के फैक्ट्री में नए स्मार्टफोन का निर्माण काम बंद कर दिया है।

कंपनी ने कहा है कि जिन कर्मचारियों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, उन्हीं वर्कर्स को फिर से काम करने की पर्मिशन दी जाएगी। आपको बता दें कि भारत में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर सर चढ़ कर बोल रहा है। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी अब कोरोना वायरस से संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख के आंकड़ों को छूने वाली है।

कोरोना वायरस के आंकड़ें

भारत में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 96000 के पार पहुंच गई है। वहीं इस भयंकर महामारी से मरने मरीजों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। हालांकि अभी तक इस बीमारी से कई हजार मरीज ठीक भी हुए हैं।

भारत सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन लगा रखा था। अब कल यानि 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है। इस बार भारत सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन 4 का ऐलान किया है। अब देखना होगा कि केंद्र और राज्य सरकार आगे कैसे और क्या फैसला लेती हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
6 workers working in the Noida-based factory that makes the phone of Oppo company have been found infected with Corona virus. The OPPO company has stopped work at its factory after its worker was found to be Corona positive. The company says that the work will remain in their factory until all 3000 of their workers are completed by checking for corona infection.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X