1 बार फुल चार्ज करने के बाद 94 दिन तक चलेगा Oukitel WP19 स्मार्टफोन, जानें कीमत

|

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oukitel ने Oukitel WP19 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जो 21,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इस प्रकार जिन यूजर्स को लॉन्ग लाइफ बैटरी वाले स्मार्टफोन की जरूरत है वो Oukitel WP19 को खरीद सकते हैं क्योंकि इसमें जो बैटरी दी गई है वो 94 दिनों (2252 घंटे) तक के समय तक चलती है यानी यानी आप मजे से इंटरनेट पर ब्राउजिंग कर सकते हैं। जबकि डिवाइस में 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

1 बार फुल चार्ज करने के बाद 94 दिन तक चलेगा Oukitel WP19 स्मार्टफोन, जानें कीमत

गौरतलब हो कि अगस्त 2021 में, Oukitel ने Oukitel WP15 को पेश किया था जिसमें 15,600mAh की बैटरी दी गई थी। वहीं अब 21,000mAh की बैटरी के साथ Oukitel WP19 को पेश किया है।

Oukitel WP19 कीमत और उपलब्धता

Oukitel WP19 वर्तमान में चीन में उपलब्ध है और इसकी ग्लोबल सेल कब से शुरू होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने बताया है कि डिवाइस को चीन में अलीएक्सप्रेस के माध्यम से 742 अमरीकी डालर यानी 57,554 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Oukitel WP19 के स्पेसिफिकेशन्स

Oukitel WP19 एक भारी फोन है क्योंकि इसमें काफी बड़ी बैटरी दी गई है। इसके फ्रंट में 6.78-इंच की FHD+ डिस्प्ले है जो 90Hz पर रिफ्रेश प्रदान करती है। हुड के तहत, MediaTek Helio G95 SoC मिलता है जिसे 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

डिवाइस को IP68/IP69 रेट किया गया है और इसे MIL STD 810G मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिलता है जो इसे डस्ट और वाटरप्रूफ बताता है।

1 बार फुल चार्ज करने के बाद 94 दिन तक चलेगा Oukitel WP19 स्मार्टफोन, जानें कीमत

स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला फीचर उसकी बैटरी लाइफ है। यह डिवाइस एक विशालकाय 21,000mAh बैटरी के साथ आता है और साथ में 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यानी स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे लगते हैं।

कंपनी के अनुसार डिवाइस 2252 घंटे या 94 दिनों के स्टैंडबाय टाइम के साथ आता है। यह डिवाइस लगभग 122 घंटे का कॉलिंग समय, लगभग 123 घंटे का ऑडियो प्लेबैक और लगभग 36 घंटे का वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है।

फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सिस्टम में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो कैमरा और 20MP का सोनी नाइट विजन IR मॉड्यूल दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का फ्रंट शूटर मिलता है। Oukitel WP19 स्मार्टफोन Android 12 मोबाइल OS पर रन करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oukitel WP19 Launched With 21000mAh Battery And Offer 94 Days Standby

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X