रिपोर्ट: इस बार 19 मिलियन से ज्‍यादा स्‍मार्टफोन्‍स बिकने की उम्‍मीद

|

स्मार्टफोन की डिमांड भारत मे तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में लोग अब ऑफलाइन से ज़्यादा ऑनलाइन फ़ोन खरीदना पसन्द करते हैं। यही कारण है कि इस फेस्टिव सीज़न में ऑनलाइन मार्किट खूब फल फूलने वाला है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एक तो लोगों को घर बैठे उनका मन पसन्द फ़ोन मिल जाता है, वहीं ऑफर्स, डिस्काउंट की तो फेस्टिव सीज़न में भरमार लगी रहती है।

 

पढ़ें: TrueCaller अब यूजर्स को देगा चैटिंग करने की सुविधा

मार्केट रिसर्च फर्म techARC के मुताबिक, इस टाइम पीरियड के दौरान 36 मिलियन स्मार्टफोनों में से 19.1 मिलियन यानी 53 प्रतिशत स्मार्टफोन के ऑनलाइन बेचे जाने की उम्मीद है और यह पहली बार होगा कि जब ऑनलाइन स्मार्टफोन्स की बिक्री ऑफलाइन बिक्री से अधिक होगी। यानी इस फेस्टिव सीज़न में e-commerce कंपनियां धमाल मचाने वाली हैं।

19 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन बेचे जाने की उम्मीद है: techARC

19 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन बेचे जाने की उम्मीद है: techARC

TechARC की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस फेस्टिव सीज़न के दौरान कुल 6.36 अरब डॉलर यानी 46,890 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बेचे जाएंगे और इसमें ऑनलाइन बिक्री का योगदान 58 प्रतिशत 3.67 अरब डॉलर यानी 27,094 करोड़ रुपये का होगा।

रिपोर्ट जारी करने पर techARC के फांउडर और प्रिंसिपल एनालिस्ट फैज़ल कवुसा ने कहा कि यह अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसी थर्ड पार्टी के डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के लिए एक शानदार मौका है। फेस्टिव सीज़न के दौरान बेहतरीन ऑफर्स के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट की 85 फीसदी स्मार्टफोन्स की सेल होती है। इससे थर्ड पार्टी साइट्स की खूब चांदी हो जाती है। दो आर्क-राइवल्स की तुलना में, फैज़ल ने कहा कि फ्लिपकार्ट के पास एक्सक्लूसिव तौर पर काफी मॉडल उपलब्ध हैं जिसका ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट को काफी फायदा मिलने वाला है।

 

फ्लिपकार्ट और अमेजॉन की सेल शुरु
 

फ्लिपकार्ट और अमेजॉन की सेल शुरु

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट दोनों ही इस हफ्ते से अपने ग्रेट इंडियन सैलिंग फेस्टिवल और बिग बिलियन डे शुरू कर देंगे। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद 10 अक्टूबर से इसकी शुरुवात हो चुकी है।

बता दें कि अमेजॉन की ग्रेट इंडियन सेल शुरु हो चुकी है और वहीं फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे। इसके आगे रिपार्ट में बताया गया है कि कुछ लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांडो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हो चुकी है या फिर जल्द ही बेहतर मौका देखकर कंपनियां अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस लॉन्चिंग का फायदा भी इन साइट्स को जरुर मिलता है और ऐसे मौकों पर ऑनलाइन सेल की डिमांड काफी बढ़ जाती है।

मिड रेंज की होती है ज्यादा सेल

मिड रेंज की होती है ज्यादा सेल

स्मार्टफ़ोन की ऑनलाइन बिक्री अब मिड रेंज के स्मार्टफोन्स पर ज़्यादा फोकस हो रही है और मिड रेंज की मार्किट को ध्यान में रखना भी बेहद जरूरी है। आजकल लोग पहले वाले ट्रेंड को फॉलो करते हुए ऑनलाइन मोड के माध्यम से 7,000 रुपये और उससे ज्यादा के स्मार्टफोन खरीद रहे हैं यानी अब सस्ते फोनों से ज्यादा मिड रेंज के स्मार्टफोन की डिमांड हो रही है। रिपोर्ट ने बताया कि यह ऑनलाइन चैनलों में वॉल्यूम भी लाता है।

ऑनलाइन ग्राहकों पर ध्‍यान दे रहीं है कंपनियां

ऑनलाइन ग्राहकों पर ध्‍यान दे रहीं है कंपनियां

ऑनलाइन ग्राहक  रही हैं कंपनियां
सैमसंग, ओप्पो और विवो जैसे पारंपरिक रूप से सिर्फ ऑफलाइन या फिर ऑफ़लाइन पर ज़्यादा फोकस्ड रहने वाले ब्रांड भी अब अपनी रणनीति में बदलाव ला रहे हैं और बिक्री के लिए ऑनलाइन मॉडल का सिलेक्शन कर रहे हैं। इसके अलावा, हाल ही में लॉन्च किए गए ब्रांड जैसे पोको और रियलमी भी ऑनलाइन ही अपनी पकड़ बना रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Riding on the festive season, 19.1 million smartphones (53%) of the total 36 million smartphones are expected to be sold online during the festive quarter this year, a new report said on Tuesday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X