पाकिस्तानी हैकरों ने किया गोवा की 13 वेबसाइटों पर हमला

|

गोवा सरकार की कई वेबसाइटें पिछले कुछ दिनों में हैक हो चुकी हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि कथित तौर पर पाकिस्तान के एक साइबर समूह ने यह हरकत की है। प्रवक्ता ने कहा कि हैकर 'एच4एक्स0आर हुसी' आईडी से वेबसाइट में घुसे थे। यह आईडी पाकिस्तान के

एक समूह की है। इस समूह ने पिछले कुछ सालों में दूसरी बार इस वारदात को अंजाम दिया है। प्रवक्ता ने कहा, "13 सरकारी विभागों की वेबसाइटों ने काम करना बंद कर दिया है। हैकरों ने वेबसाइट को विकृत कर दिया, लेकिन हमने इसे वापस ठीक कर दिया है। गोवा पुलिस की साइबर शाखा में इस बाबत शिकायत की जाएगी।

पाकिस्तानी हैकरों ने किया गोवा की 13 वेबसाइटों पर हमला

हैकरों ने जिन विभागों को निशाना बनाया, उनमें कुछ हैं अग्निशमन, बंदरगाह, पर्यटन और अनिवासी आयोग।दो साल पहले इसी समूह ने सूचना और प्रचार विभाग की वेबसाइट हैक कर उसपर पाकिस्तान के पक्ष में और भारत के खिलाफ में नारे लिखे दिए थे।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X