Arbo वर्चुअल असिस्टेंट के साथ पैनासॉनिक एल्युगा I4 लॉन्च

By Agrahi
|

पैनासॉनिक ने अपनी एल्युगा series में एक अन्य स्मार्टफोन पेश कर दिया है. इस नए फोन का नाम Panasonic Eluga I4 रखा गया है, यह भारत में 8,290 रुपए में लॉन्च किया गया है. फोन की खासियत की बात करें तो इसमें कंपनी का AI असिस्टेंट Arbo दिया गया है. इस फोन की सेल कंपनी के ब्रांड शॉप और रिटेल आउटलेट्स के जरिए की जाएगी.

श्याओमी की दिवाली सेल में होगी इस साल कि सबसे बड़ी बचतश्याओमी की दिवाली सेल में होगी इस साल कि सबसे बड़ी बचत

Arbo वर्चुअल असिस्टेंट के साथ पैनासॉनिक एल्युगा I4 लॉन्च

बजट रेंज में इन दिनों काफी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. कुछ नए ब्रांड्स तो कुछ पुराने ब्रांड्स ने जमकर कम्पटीशन पेश किया है. चाइना स्मार्टफोन ब्रांड का भी बजट रेंज में बड़ा हाथ है. श्याओमी अपने बजट रेंज स्मार्टफोन के बल पर ही यूज़र्स का भरोसा जीत रही है, ऐसे में पैनासॉनिक भी अपने बजट रेंज को मजबूत करने की पूरी कोशिश में है.

Panasonic Eluga I4 स्पेसिफिकेशन
पैनासॉनिक एल्युगा आई4 मेटल बॉडी के साथ आता है. फोन का स्लीक डिज़ाइन और मेटल बिल्ड इसे काफी मजबूत और शानदार लुक देता है. इस फोन में कंपनी ने 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है. इस फोन में 1.25 क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि 2GB रैम के साथ आता है. इस फोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. मैमोरी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
Eluga I4 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमेरा है जो ऑटोफोकस के साथ आता है और इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. अपने इस नए बजट स्मार्टफोन में पैनासॉनिक ने डूअल सिम सपोर्ट दिया है, यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इस बजट फोन की बैटरी 3000mAh की है. इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE सपोर्ट, माइक्रोयूएसबी, यूएसबी OTG, ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई आदि ऑप्शन हैं. यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
Panasonic Eluga I4 launched price, specifications and more. Read more about the device in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X