Panasonic ने भारत में लॉन्च किए 2 रेफ्रिजरेटर्स, जानिए कीमत व क्षमता

|

गर्मियां शुरू हो चुकी है और मौसम को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने दमदार क्षमता के साथ रेफ्रिजरेटर्स पेश करने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में पैनासॉनिक इंडिया ने अपने रेफ्रिजरेटर पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए दो नए कैपेसिटी/मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन रेफ्रिजरेटर के बारे में बताया कि ये स्मार्ट कूलिंग के साथ मॉडर्न ECONAVI टेक्नॉलॉजी के साथ आते हैं, ऑप्टिमम कूलिंग के साथ पावर सेविंग करती है। ये दोनों मॉडल ये नए मॉडल 6 स्पीड इंवर्टर कम्पेसर के साथ पेश किए गए हैं। इसके 336 लीटर मॉडल की शुरुआती रेंज 36,000 रुपए और 307 लीटर मॉडल की शुरुआती रेंज 41,000 रुपए से शुरू है।

 
Panasonic ने भारत में लॉन्च किए 2 रेफ्रिजरेटर्स, जानिए कीमत व क्षमता

पैनासॉनिक इंडिया ने इन रेफ्रिजरेटर्स के बारे में बताया कि ये मॉडल झज्जर, हरियाणा में कंपनी के रेफ्रिजरेटर प्लांट में बनाए गए हैं। जैसा कि हम बता चुके हैं कि कंपनी ने स्मार्ट कूलिंग क्षमता के साथ इन फ्रिज को मॉडर्न ECONAVI टेक्नॉलॉजी के साथ पेश किया है। ECONAVI टेक्नॉलॉजी में ऑप्टिमम कूलिंग के साथ पावर सेविंग में भी मदद करती है।

 

कंपनी ने इन दोनों फ्रिज को BG सीरीज में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि दोनों मॉडल को AG Clean टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। 99.9 प्रतिशत को बैक्टीरिया लैस पावर एयर के साथ पेश किया गया है। अगर आप फ्रिज में सब्जी और खाना रखने के बाद इसकी बदबू से परेशान हैं, तो फ्रिज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

डिजाइन और स्पेस की बात करें, तो मैट फिनिश के साथ स्टाइलिश लुक में पेश किए गए हैं। गर्मियों में अक्सर सामान ज्यादा होता है और फ्रिज के अंदर पर्याप्त जगह नहीं होती है, लेकिन इसमें कई कंपार्टमेंट दिए हैं, जिनमें आप फल सब्जी वगैरह स्टोर कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि कंपार्टमेंट बॉक्स को मजबूत मटेरियल के साथ तैयार किया गया है, जो ज्यादा हैवी सामान होने पर भी टूटते नहीं है।

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़

दोनों रेफ्रिजरेटर्स में ट्विस्ट आईस ट्रे और टफेंड ग्लास शेल्फ भी है, जो आपको गर्मी से राहत देने में मदद करेगा। पैनासॉनिक इंडिया ने इन दोनों मॉडल के कंप्रेसर को 12 साल की वॉरंटी के साथ 2 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी के साथ पेश किया है। अगर आप इन रेफ्रिजरेटर्स को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि इन्हें ऑनलाइन पैनासॉनिक इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Panasonic launches two new Frost-Free refrigerators in India in mid budget.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X