8MP कैमरा वाले स्मार्टफोन को 4,999 रुपए में खऱीदने का मौका, 60GB डेटा फ्री

|

स्मार्टफोन कंपनी पैनासॉनिक ने भारत में अपना लेटेस्ट हैंडसेट panasonic P101 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन कंपनियां भारत में इस समय एंट्री लेवल और मिड बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने पर फोकस कर रही हैं।

 

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 6,999 रुपए में पेश किया है। इस फोन पर टेलीकॉम कंपनी आइडिया 2000 रुपए कैशबैक दे रही है, जिसके बाद इस फोन की कीमत सिर्फ 4,999 रुपए रह जाती है।

 
8MP कैमरा वाले स्मार्टफोन को 4,999 रुपए में खऱीदने का मौका, 60GB डेटा फ्री

इसके अलावा इस फोन पर आइडिया 60GB डेटा भी ऑफऱ कर रही है। आइए जानते हैं इस फोन पर ऑफऱ, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में।

panasonic P101 पर ऑफर-

आजकल मार्केट में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियां स्मार्टफोन मेकर्स के साथ मिलकर कैशबैक और डेटा ऑफर पेश कर रही हैं। पैनासॉनिक P101 के लिए आइडिया और पैनासॉनिक ने हाथ मिलाया है। इस फोन को खऱीदने पर 2000 रुपए कैशबैक दे रहा है।

इसके अलावा आइडिया ग्राहकों को 60GB डेटा बिल्कुल फ्री दे रहा है। फ्री डेटा के लिए यूजर्स को 199 रुपए का रिचार्ज करना होगा। इसके इस रिचार्ज पर यूजर्स को 10 जीबी डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। यूजर्स को 6 बार में 60 जीबी डेटा मिलेगा।

199 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 1.4GB डेटा 4जी डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 28 दिनों के लिए 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलते हैं।

कहां से खरीदें panasonic P101-

अगर आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये एक्सक्लूसिवली संगीता मोबाइल्स के ऑफलाइन स्टोर से खऱीदा जा सकता है। इसके अलावा संगीता मोबाइल्स की वेबसाइट sangeethamobiles.com पर भी ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है।

panasonic P101 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

इस फोन में 5.45-इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया है, जो 18:9 स्क्रीन ऑसपेक्ट रेश्यो के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को बिग व्यू टैगलाइन के साथ पेश किया है, यानी इस फोन का डिसप्ले बड़ा है। स्क्रैच से प्रोटेक्शन के लिए फोन का डिसप्ले 2.5D क्वर्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए पैनासॉनिक के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 5 मेगापिक्सल का है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश दिया गया है।

मल्टीटास्किंग के लिए पैनासॉनिक P101 में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739WA प्रोसेसर दिया है। रैम की बात करें, तो ये 2 जीबी की है। इसका इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी का है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉइड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

How to make a mobile phone DIY holder at home for free [Hindi]

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, इसमें 4G VoLTE, डुअल सिम, ब्लूटूथ 4.0, GPS, FM, वाईफाई 802.11 b/g/n, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Panasonic P101 smartphone with with the 18:9 'Big View' display, 1.3GHz quad-core processor and 8-megapixel rear camera has launched in india.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X