Panasonic P9 4G VoLTE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 6,290 रुपए

By Agrahi
|

पैनासॉनिक ने भारत में एक और बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Panasonic P9 नाम दिया है, स्मार्टफोन की कीमत भारत में 6,290 रुपए रखी गई है।

Lenovo K8 Plus भारत में लॉन्च, कीमत 10,999 रुLenovo K8 Plus भारत में लॉन्च, कीमत 10,999 रु

4जी VoLTE सपोर्ट के साथ ही यह फोन डूअल सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर वैरिएंट में ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड में पेश किया है। यह स्मार्टफोन पैनासॉनिक ब्रांड स्टोर्स और अन्य रिटेल आउटलेट्स के जरिए देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Panasonic P9 4G VoLTE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 6,290 रुपए

Panasonic P9 में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले है। इसका रेसोल्यूशन 854*480 पिक्सल है और यह Asahi Dragon Trail Glas प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर दिया है। फोन में 1जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज दी है, जो कि बढ़ाकर 32जीबी तक की जा सकती है।

Nubia M2 Play भारत में लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक सबकुछNubia M2 Play भारत में लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक सबकुछ

पैनासॉनिक पी9 स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 8एमपी मेन कैमरा, LED फ़्लैश लाइट के साथ दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 5एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ आता है, इसमें ब्लूटूथ 4.0, GPS और वाईफाई कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। फोन की बैटरी 2210mAh पॉवर की है।

पैनासॉनिक के बिज़नस हेड पंकज राना के कहना है कि, 'पैनासॉनिक में हम स्टाइल और डिज़ाइन का शानदार कॉम्बिनेशन देते हैं, जो कि यूज़र के एलिगेंस को मैच करे। इस फोन में वो सभी फीचर्स हैं जो आम यूज़र को चाहिए। इस स्मार्टफोन से हम उन यूज़र्स को टारगेट कर रहे हैं जो कम कीमत में बेहतर फोन देखते हैं। यह एक मुल्टी टास्किंग स्मार्टफोन है।'

 
Best Mobiles in India

English summary
Panasonic P9 with 4G VoLTE launched at Rs. 6,290. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X