Nokia 2 को मिलेगी टक्कर देगा ये स्मार्टफोन, 3,999 रुपए में खऱीदने का मौका

|

जापानी इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड पैनासॉनिक ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपना लेटेस्ट हैंडसेट Panasonic P95 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ये स्मार्टफोन एंट्री लेवल प्राइस कैटेगिरी में पेश किया है। इस फोन को पिछले साल लॉन्च एचएमडी ग्लोबल के स्मार्टफोन नोकिया 2 का कॉम्पिटीटर कहा जा रहा है।कंपनी ने इस फोन में खास फीचर्स दिए हैं, जैसे ये फोन मीडिया टेक चिपसेट की जगह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन चिपसेट के साथ आता है।

 
Nokia 2 को मिलेगी टक्कर देगा ये स्मार्टफोन, 3,999 रुपए में खऱीदने का मौका
WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call

पैनासॉनिक ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि ये फोन 1.3GHz क्वाडकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर जो स्नैपड्रेगन 212 SoC होगा के साथ आता है। इस फोन को जीरो शटर लेक के साथ पेश किया गया है। इस फीचर में फोन के कैमरा से बिना देर किए शॉट कैप्चर किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन के सभी स्पेक्स, फीचर्स और कीमत के बारे में।

पैनासॉनिक P95 की कीमत और उपलब्धता-

पैनासॉनिक P95 की कीमत और उपलब्धता-

पैनासॉनिक P95 की कीमत भारत में 4,999 रुपए है। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 13 मई से शुरू होने जा रही फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में एक्सक्लूसिवली खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट सेल में इस स्मार्टफोन को 1000 रुपए डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपए में खरीदने का मौका है। बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल 13 से 16 मई तक सिर्फ 4 दिनों के लिए पेश की जाएगी।

डिसप्ले और डिजाइन-

डिसप्ले और डिजाइन-

इस फोन में 5 इंच का एचडी डिसप्ले दिया है, जो 720 x 1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में फिजिकल बटन नहीं दिया है। कंपनी ने इस फोन को ब्लू, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया है।

प्रोसेसर और ओएस-
 

प्रोसेसर और ओएस-

कंपनी ने इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाडकॉर क्वालकॉम प्रोसेसर दिया है। ये फोन एंड्रइड 7.1.2 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। सिक्योरिटी फीचर की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन में फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर नहीं दिया है, लेकिन ये स्टेंडर्ड एंड्रॉइड नॉगट स्मार्ट लॉक फीचर के साथ आता है। ये फीचर फेस और वॉयस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में बॉडी डिटेक्शन फीचर भी दिया है, जिसमें जेस्चर के जरिए स्मार्टफोन को कंट्रोल किया जा सकता है।

 कैमरा

कैमरा

कैमरा की बात करें, तो इस फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस फोन का रियर कैमरा प्रोफेशनल मोड के साथ आता है, जिसमें पिक्चर एक्सपोजर और रेड आई रिडक्शन कंट्रोल करता है। इसके अलावा ये फोन ऑटो सीन डिटेक्शन मोड और फेस और वॉयस रिकॉग्नाइजेशन फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का कैमरा ऑटो सीन डिटेक्शन, लाइव फिल्टर्स और मोनो व एक्वा इनकॉर्पोरेटेड कैमरा ऐप के साथ आता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी-

बैटरी और कनेक्टिविटी-

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2300mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो ये फोन 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया है।

रैम और स्टोरेज-

रैम और स्टोरेज-

इस फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Panasonic has launched its new smartphone Panasonic P95 in india at rs. 4999. the smartphone will exclusively available on e commrce website flipkart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X