4G वोल्ट सपोर्ट के साथ Panasonic P99 लान्च, जानें कीमत और फीचर्स

By Neha
|

जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक ने इंडिया में अपना हैंडसेट Panasonic P99 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसी महीने कंपनी ने अपने तीन और स्मार्टफोन Eluga Ray 500,Eluga Ray 700 और Eluga I4 हैंडसेट को लॉन्च किया था। पैनासोनिक P99 स्मार्टफोन की कीमत इंडिया में करीब 7,490 रुपए है।

 
4G वोल्ट सपोर्ट के साथ Panasonic P99 लान्च, जानें कीमत और फीचर्स

बता दें कि भारत में इस समय मिड बजट स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे यूजर्स को टार्गेट करते हुए कंपनियां मीडियम बजट के स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। आइए अब जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में। पैनासोनिक ने P99 स्मार्टफोन को 4G VoLTE फीचर और एंड्राइड 7.0 नॉगट सपोर्ट के साथ पेश किया है।

 

IMC 2017 : 2018 में आइडिया-वोडाफोन एक कंपनी होंगीIMC 2017 : 2018 में आइडिया-वोडाफोन एक कंपनी होंगी

पैनासोनिक P99 स्मार्टफोन में 5-इंच का HD IPS डिसप्ले दिया है। इसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। कैमरे की बात करें, तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। स्मार्टफोन फोन के फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरेBeauty, Burst shot, नाइट, Professional, वॉटरमार्क, HDR और Panorama सपोर्ट फीचर्स के साथ आते हैं।

Facebook लाया नया फीचर, अब ब्लड डोनर ढूंढना नहीं होगा मुश्किलFacebook लाया नया फीचर, अब ब्लड डोनर ढूंढना नहीं होगा मुश्किल

पैनासोनिक P99 स्मार्टफोन में क्वाड-कोर 1.2GHz प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 28जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 2जीबी रैम और 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

प्यार के लिए लौटाया था ग्रीन कार्ड, कुछ ऐसी थी सत्या नडेला की लव स्टोरी!प्यार के लिए लौटाया था ग्रीन कार्ड, कुछ ऐसी थी सत्या नडेला की लव स्टोरी!

P99 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 हेडफोन जैक जैसे फीचर हैं। कंपनी ने इस फोन को शैंपेन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया है। अगर आप इस फोन को खऱीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये हैंडसेट पैनासोनिक ब्रांड शॉप और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Panasonic P99 With 4G VoLTE launched in india. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X