वोडाफोन की पंढरपुर यात्रा, श्रद्धालुओं को कंपनी देगी खास सुविधा

By GizBot Bureau
|

वोडाफोन अपनी इस साल की पंढरपुर यात्रा के लिए तैयार है। वोडाफोन कंपनी ने इस सम्मेलन की शुरुआत 2013 में की थी। इस पंढरपुर यात्रा के दौरान वोडाफोन हर साल वारकरियों की मदद करता है। उसी तरह इस साल भी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपनी सेवाओं को वारकरियों के लिए मुफ्त करता है, जिससे यात्री इसका फायदा उठा सकें।

वोडाफोन की पंढरपुर यात्रा, श्रद्धालुओं को कंपनी देगी खास सुविधा

बता दें इस परियोजना को अशध रिचुअल के पहल के नाम से भी जाना जाता है, यात्रा के दौरान इसमें 2 वोडाफोन मोबाइल वैन होती हैं, जो यात्रा में शामिल यात्रियों के इस्तेमाल के लिए होती है, ताकि वह पूरी यात्रा के चलते अपने परिवारों से जुड़े रहें और उनसे बात कर पाएं।

वोडाफोन वैन की इस सर्विस से वारकरियों को फ्री कॉलिंग सुविधा, रिचार्ज वाउचर और M-Pesa के तहत मनी ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है। वोडाफोन की इस वैन सर्विस की सबसे खास बात यह है कि यह वैन पूरी यात्रा में वारकरियों के साथ चलती है। वैन तुकरम महाराज और ज्ञानेश्वर महाराज के पालखी के साथ वारकरियों का साथ देती है, यानि की यह वैन भी पुणे से पंढरपुर तक की यात्रा तय करती है।

अगर बात की जाएं वोडाफोन वैन सर्विस की खासियत की तो हर वोडाफोन वैन में आपको 8 मोबाइल फोन और 50 चार्जिंग पाइंट मिलते हैं, जिससे वारकरी अपने फोन को चार्ज करके अपने परिवार से जुड़े रह सकते हैं। इस साल वोडाफोन ने अपनी वैन सर्विस में वोडाफोन प्ले सर्विस के चलते एलईडी स्क्रीन को शामिल किया है जिसमें यात्री भजन, भक्ती फिल्में और न्यूज़ देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।

गोआ और महाराष्ट्र के वोडाफोन बिजनेस हैड आशीष चंद्र ने इस सुविधा के बारें में बताया कि वोडाफोन को 6 साल से लगातार पंढरपुर यात्रा का हिस्सा रहने में काफी गर्व है। हर साल होने वाली यह यात्रा पूरे महाराष्ट्र को एक साथ लाती है, इतना ही नही 450 किलोमीटर की यह यात्रा राज्य के अलग-अलग शहरों के लाखों श्रद्धालुओं को भी साथ में जोड़ती है।

आशीष चंद्र ने यह भी बताया कि वोडाफोन वारकरियों को यात्रा के दौरान मनोरंजन कराती रहेगी। वोडाफोन पंढरपुर यात्रा में वैन सर्विस से वारकरियों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि वोडाफोन एक भरोसेमंद नेटवर्क है और सबको साथ में हमेशा जोड़े रखता है। इतना ही नहीें, वोडाफोन आगे भी अपनी सर्विस को और भी बेहतर करने का प्रयास करती रहेगी। आपको बता दें, इस यात्रा की शुरुआत 5 जुलाई 2018 को पुणे से होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone is ready to visit Pandharpur this year. The Vodafone Company started the conference in 2013. Vodafone helps Warakaris every year during this Pandharpur visit. Similarly in the same year, telecom company Vodafone offers its services free of charge for Warkaris so that passengers can take advantage of it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X