पतंजलि टैरिफ प्लान: 144 रुपए में डेटा-अनलिमिटेड कॉल और प्रॉडक्ट पर 10% डिस्काउंट

|

एफएमसीजी (Fast Moving Consumer Goods) ब्रांड पतंजलि अब टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री ले चुका है। योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने रविवार को अपना पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च कर दिया है। पतंजलि ने इसके लिए पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ करार किया है। इस करार के तहत बीएसएनएल के नेटवर्क पर पतंजलि सिमकार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 
पतंजलि टैरिफ प्लान: 144 रुपए में डेटा-अनलिमिटेड कॉल और प्रॉडक्ट पर 10% डिस्काउंट

पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड के साथ कंपनी ने एक टैरिफ प्लान भी लॉन्च किया है, जो 144 रुपए का है और ये प्लान सिर्फ पतंजलि सिमकार्ड पर ही वैलिड होगा। 144 रुपए के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को 2 जीबी इंटरनेट डेटा हर रोज यानी कुल 60 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेंगे, जो लोकल-एसटीडी और रोमिंग सुविधा के साथ आएंगे। साथ ही 100 एसएमएस का भी फायदा मिलेगा।

 

पतंजलि सिमकार्ड पतंजलि सिमकार्ड

पतंजलि टैरिफ प्लान: 144 रुपए में डेटा-अनलिमिटेड कॉल और प्रॉडक्ट पर 10% डिस्काउंट

144 रुपए के टैरिफ प्लान को ज्यादा समय की वैलिडिटी वाले टैरिफ प्लान के रूप में भी लॉन्च किया है। समान सुविधा और फायदों के साथ 792 रुपए का प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी और 1584 रुपए का प्लान एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा।

जैसा कि आप जानते हैं कि बीएसएनएल नेटवर्क दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे भारत में मौजूद है, क्योंकि यहां एमटीएनएल सर्विस मौजूद है। ऐसे में पतंजलि सिमकार्ड यूजर्स भी दिल्ली और मुंबई सर्किल को छोड़कर पूरे देश में अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकेंगे।

HDR क्या होता है और इसे कब ऑन करना चाहिए ?

इस इवेंट के मौके पर रामदेव ने कहा कि बीएसएनएल स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि व बीएसएनएल दोनों कंपनियों का मकसद देश के कल्याण हैं। उन्होंने कहा, देश में बीएसएनएल के 5 लाख काउंटर हैं, जहां से लोग पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड ले सकेंगे। बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर ने इस मौके पर कहा कि पतंजलि मेंबर को सिर्फ अपनी आईडेंटिटी दिखानी होगी और पेपर वर्क्स के बाद सिम एक्टिवेट हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Patanjali Rs 144 Plan offers 2GB Data and Unlimited Voice for 30 days with 10 percent doscount on products.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X