देशी नहीं विदेशी है बाबा रामदेव का किम्भो ऐप, यहां खुली पोल

|

योग गुरु बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ मिलकर अपना पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद अब स्वदेशी मैसेजिंग ऐप किम्भो (Kimbho) लॉन्च किया था। कंपनी ने इस ऐप पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप को टक्कर देने के लिए "अब भारत बोलेगा" टैगलाइन के साथ पेश किया था, लेकिन लॉन्च के साथ ही ये ऐप विवादों में घिर गया और अब ये ऐप प्लेस्टोर पर भी मौजूद नहीं है। किम्भो ऐप को प्लेस्टोर से रिमूव कर दिया गया है।

देशी नहीं विदेशी है बाबा रामदेव का किम्भो ऐप, यहां खुली पोल

लॉन्च होने के साथ ही किम्भो ऐप में सुरक्षा को लेकर कई तरह की कमियां सामने आई, जैसे ये ऐप अमेरिका के चैट ऐप बोलो मैंसेजर की तरह ही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि किम्भो ऐप बोलो मैंसेजर का नया लुक है, जो यानी ये स्वदेशी नहीं विदेशी ऐप है। इसे डाउनलोड करने पर बोलो ऐप का डिटेल सामने आ रहा है। बता दें कि बोलो मैसेंजर कैलिफॉर्निया में शुरू किया गया था।

अब इस मामले पर पतंजलि का बयान सामने आया है और कंपनी ने कहा है कि किम्भो ऐप को उसी डेवलपर ने डेवलप किया है, जिसमें अमेरिकी ऐप बोलो डेवलप किया है। किम्भो ऐप को डेवलप करने वाली अदिति कमल ने बताया कि Bolo मैसेंजर भी उनके और उनके पति ने ही डेवलप किया था, जब वह यूएस में थे। ये उनकी बचत से शुरू किया गया एक स्टार्टअप था।

अदिति ने इस बात से इंकार किया कि किम्भो ऐप बोलो मैसेंजर का रिब्रांडेड वर्जन है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय ने बनाई है, भारतीय द्वारा चलाई जा रही है, और इसका नाम भी भारतीय यानी बोलो भारतीय भाषा में है, तो बोलो ऐप को भी अमेरिकन बोलना गलत है।

खैर अब किम्भो ऐप गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद नहीं है। इस ऐप को थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। किम्भो की वेबसाइट पर कॉन्टेक्ट अस में बोलो मैसेजर का पता नजर आ रहा था, लेकिन अब वेबसाइट बंद हो चुकी है और उसपर जानकारी आ रही है कि ज्यादा ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट सर्वर डाउन है, जिसपर काम किया जा रहा है।

लॉन्च के साथ ही किम्भो ऐप पर सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल खड़े होते रहे हैं। क्विक सिक्योरिटी चैक में ऐप में कई बड़ी कमियां पाई गई हैं और ये ऐप की सिक्योरिटी एक मजाक की तरह है। वह सभी किम्भो यूजर्स के मैसेज पढ़ सकते हैं और ये ऐप यूजर्स के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है।

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़

इसके अलावा किम्भो ऐप में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के पिक्चर्स हैं, यूजर्स ने इसे ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। पाकिस्तानी एक्ट्रेस वाली किम्भो ऐप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। लगातार ट्रोलिंग के बाद पतंजलि कंपनी ने इसे नोटिस किया और इस ऐप को रिमूव कर दिया गया।

 
Best Mobiles in India

English summary
Patanjali said Kimbho is not Bolo messenger rip-off version company just hired same techie who made US app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X