पेटीएम वॉलेट में 1000% ज्यादा जमा हुए रुपए!

देश में 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन लगने के बाद से सभी लोगों की दिक्कतें बढ़ी हैं। ऐसे में लोग कैशलेस हो गए हैं, लेकिन पेटीएम नहीं! पेटीएम का मुनाफा कहीं गुना अधिक बढ़ गया है।

By Agrahi
|

500 और 1000 रुपए बैन होने के बाद से भले ही लोगों को कई दिक्कतें हुई हों, लेकिन किसी का तो जमकर फायदा हुआ है। जी हां! हम बात कर रहे हैं पेटीएम की। लोगों के कैशलेस होते ही पेटीएम का बिज़नस दौड़ पड़ा। मानों जैसे सबका पैसा पेटीएम में ही आ गया हो। कंपनी ने जानकरी दी है कि 15 करोड़ यूज़र्स पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं।

पेटीएम वॉलेट में 1000% ज्यादा जमा हुए रुपए!

8 नवंबर की रात जैसे ही पीएम मोदी ने 500, 1000 के नोट बंद करने का एलान किया। बाजार में कैश की दिक्कत हो गई, लेकिन पेटीएम ने सभी को सहारा दिया। पेटीएम ऐसी कंपनी है जिसके मोबाइल ऐप से आप पेमेंट कर सकते हैं। इन कुछ ही दिनों में इसकी लोकप्रियता इतनी अधिक हो गई है कि ऑटो, टैक्सी वाले ही नहीं बल्कि चाय-गोलगप्पे वाले तक कहते हैं कि पेटीएम से पैसे दे दो।

फ्री में मिलने वाले रिलायंस जियो के लिए 500 रुपए क्‍यों दे रहे हैं लोगफ्री में मिलने वाले रिलायंस जियो के लिए 500 रुपए क्‍यों दे रहे हैं लोग

पेटीएम वॉलेट में 1000% ज्यादा जमा हुए रुपए!

कैश की समस्या शुरू होते ही लोगों में एटीएम छोड़ पेटीएम की बढ़ना शुरू कर दिया। ऐसे में आप की खरीदारी भी पूरी हो गई और आप कैशलेस भी नहीं हुए। पीएम के एलान के घंटे भर के अंदर पेटीएम ऐप डाउनलोड की संख्या 200 फीसदी बढ़ी। पेटीएम के जरिए होने वाले कैशलेस ट्रांजेक्शन या ईपेमेंट की संख्या 250 फीसदी बढ़ी।

पेटीएम वॉलेट में 1000% ज्यादा जमा हुए रुपए!

जियो का कॉल ड्रॉप रेट हुआ कम, यूज़र्स को फायदाजियो का कॉल ड्रॉप रेट हुआ कम, यूज़र्स को फायदा

पेटीएम सुविधा देती है आप अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर अपने पेटीएम अकाउंट में स्टोर कर लें। बार-बार कार्ड डिटेल भरने का झंझट नहीं रहता। कार्ड डिटेल स्टोर करने की संख्या 30 फीसदी बढ़ी। पेटीएम वॉलेट में पैसे एक हजार फीसदी गुना ज्यादा भरे गए। ऐसे लोगों की संख्या 435 फीसदी बढ़ी जिन्होंने या तो एप डाउनलोड किया या पेमेंट किया और अकाउंट अपडेट किया।

पेटीएम वॉलेट में 1000% ज्यादा जमा हुए रुपए!

कुल मिलाकर पीएम मोदी के एक एलान ने पेटीएम कंपनी की किस्मत बदल डाली। आज 15 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पेटीएम ने खुद अपने विज्ञापन में दिया।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm App download increased by 200% Hindi. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X