Paytm का नया मिनी ऐप स्टोर, गूगल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

|

हाल ही में गूगल ने पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव करने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब गूगल को टक्कर देने के लिए पेटीएम ने अपना मिनी ऐप स्टोर लॉन्च किया है। हालांकि पेटीएम का खुद का मिनी स्टोर ऐप गूगल की थोड़ी परेशानी ज़रूर बढ़ा सकता है। क्योंकि पेटीएम के यूज़र्स को अब सिर्फ गूगल प्ले स्टोर के अलावा एक और ऑप्शन मिल गया है और वो है पेटीएम का मिनी ऐप स्टोर।

 

15 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स को ऐक्सेस

15 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स को ऐक्सेस

चूकि पेटीएम की रीच और डिस्ट्रीब्यूशन काफी अच्छी है इसीलिए इसके एंड्रॉयड मिनी ऐप स्टोर का लाभ ऐप डिवेलपर्स और ब्रांड्स को भी मिलने की पूरी उम्मीद है। पेटीएम ने अपनी वेबसाइट के ज़रिए साझा किया कि मिनी ऐप स्टोर ओपन सोर्स टेक्नॉलजी जैसे HTML और जावास्क्रिप्ट को इंटीग्रेट करेगा और पेटीएम ऐप के 15 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स को ऐक्सेस देगा।

इन ऐप्स की हुई एंट्री

इन ऐप्स की हुई एंट्री

पेटीएम के मिनी स्टोर में फिलहाल कई ऐप्स की एंट्री हो भी चुकी है। स्टोर में 1MG, नेटमेड्स, डीकैथलॉन जैसे कई और ऐप लिस्ट किया जा चुका है। पेटीएम डिवेलपर्स को पेटीएम वॉलेट और यूपीआई का इस्तेमाल कर जीरो प्रतिशत पेमेंट चार्ज पर ऐप्स को डिस्ट्रीब्यूट करने सुविधा दे रहा है। लेकिन क्रेडिट कार्ड से प्लेटफॉर्म पर ऐसा करने पर 2 प्रतिशत चार्ज देना होगा।

 

कंपनी के सीईओ ने किया ट्वीट

पेटीएम मिनी ऐप स्टोर में ऐनालिटिक्स के लिए डिवेलपर डैशबोर्ड के साथ अलग-अलग मार्केटिंग टूल के साथ पेमेंट कलेक्शन का भी ऑप्शन मौजूद है। पेटीएम के सीईओ और फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने मिनी ऐप स्टोर के लॉन्च पर एक ट्वीट भी किया।

सितंबर में बीटा वर्जन पर 1.2 करोड़ विजिट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिनी ऐप्स एक तरह के कस्टम बिल्ड मोबाइल वेब होते हैं। इनमें यूज़र्स को डाउनलोड किए बिना ही ऐप जैसा एक्सपीरियंस मिलता है। आगामी 8 अक्टूबर को कंपनी की 'पेटीएम मिनी ऐप डिवेलपर कॉन्फ्रेंस' रखी गई है। पेटीएम ने अपने कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए हाल ही में बीटा वर्ज़न उपलब्ध कराया था। जिसे काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला। सितंबर में इसको 1.2 करोड़ विजिट मिले।

 
Best Mobiles in India

English summary
Recently, Google announced the removal of Paytm from Google Play Store. After which now Paytm has launched its mini-app store to compete with Google. However, Paytm's own mini store app can definitely increase Google's difficulty. Because users of Paytm have now got another option apart from just Google Play Store and that is Paytm's Mini App Store.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X