सबसे बड़ी सेल : बजट स्मार्टफोन पर 50% तक डिस्काउंट

|

अगर आप स्मार्टफोन खऱीदने का सोच रहे हैं, तो ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स के लिए कई ऑनलाइन सेल पेश करती रहती हैं, जिसमें कस्टमर्स कैशबैक और डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।

अब पेटीएम मॉल भी अपने कस्टमर्स के लिए बंपर डिस्काउंट के साथ सेल लेकर आया है। इस सेल में सैमसंग, गूगल और आईफोन के अलावा बजट स्मार्टफोन ओप्पो के प्रीमियम फीचर्स वाले बजट स्मार्टफोन पर 50 परसेंट तक डिस्काउंट मिल रहा है।

सबसे बड़ी सेल : बजट स्मार्टफोन पर 50% तक डिस्काउंट

आइए जानते हैं पेटीएम मॉल सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में।

Apple iPhone 7 Plus (19 परसेंट तक डिस्काउंट)

Apple iPhone 7 Plus (19 परसेंट तक डिस्काउंट)

आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच का रेटिना एचडी डिसप्ले दिया है, 3डी टच है। इसमें क्वाड कोर ऐपल ए10 फ्यूजन प्रोसेसर दिया है। रैम और स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 2 जीबी रैम है, लेकिन स्टोरेज को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 32/128/256 GB स्टोरेज ऑप्शन है। ये फोन फोर्स टच टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो 12 मेगापिक्सल के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। ये फोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो इसके बैक पैनल पर दिया है। ये फोन 2900 mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज होने पर ये 5 घंटों तक काम करेगी। इस फोन की बैटरी नॉन रिमूवल है।

Gionee A1 (36 परसेंट तक डिस्काउंट)

Gionee A1 (36 परसेंट तक डिस्काउंट)

जियोनी ए1 में मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है। इस फोन में 5.5 इंच का आईपीएस FHD डिस्प्ले है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो P10 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जियोनी का यह फोन 4010mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में में डूअल सिम सपोर्ट के साथ ही 4जी VoLTE कनेक्टिविटी भी दिया गया है। कैमरा ऑप्टिक्स पर नज़र डालें तो यह फोन सेल्फी के शौकीनों के लिए खास है। इस फोन में 16मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है और इसका रियर कैमरा 13मेगापिक्सल का है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

HTC Desire 10 pro (32 परसेंट तक डिस्काउंट)

HTC Desire 10 pro (32 परसेंट तक डिस्काउंट)

एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो स्मार्टफोन 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। इसमें आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले इस्तेमाल की जाती है, जो कि गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। एचटीसी के इस नए स्मार्टफोन में 1.8GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ पी10 प्रोसेसर है। फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। फोन में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो लेज़र ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर और एचडीआर मोड के साथ आता है। फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो का भारत में लॉन्च हुआ मॉडल 4जीबी रैम के साथ आएगा। इसमें कंपनी ने 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। इंटरनल स्टोरेज को मैमोरी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की बैटरी 3000mAh की है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी LTE, वाईफाई जैसे विकल्प दिए हैं।

OPPO F1s 64GB GOLD (30 परसेंट तक डिस्काउंट)

OPPO F1s 64GB GOLD (30 परसेंट तक डिस्काउंट)

ओप्‍पो F1 फोन का डिस्‍प्‍ले, 5.5 इंच एचडी है जिसमें 2.5 डी कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन भी है। इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी रैम 3 जीबी की है और इंटरनल स्‍टोरेज 32 जीबी का दिया गया है। अगर आप इसमें माईक्रो एसडी कार्ड डालें तो इसकी क्षमता को बढ़ाया भी जा सकता है। ओप्‍पो F1 का फ्रंट कैमरा, 16 एमपी है और इसमें 1/3.1 इंच का सेंसर दिया गया है जिसमें एफ/2.0 का एपेचर भी है। बैकसाइट में कैमरा 13 एमपी का है। जिसमें ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। बात सॉफ्टवेयर की तो इस सीरिज में अब एंड्रायड मार्शमैलो को प्रोवाइड किया जा रहा है। ओप्‍पो के इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन की बैटरी 3075 एमएएच है, जिसमें फास्‍ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। ओप्‍पो F1 में 4जी, वाई-फाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और ग्‍लोंआस भी दिया गया है।

Google Pixel XL (34 परसेंट तक डिस्काउंट)

Google Pixel XL (34 परसेंट तक डिस्काउंट)

गूगल पिक्‍सल XL की स्‍क्रीन, 5.5 इंच क्‍यूएचडी डिस्‍प्‍ले है। जिसका रेज्‍यूलेशन, 1440x2560 pixels है। एंड्रायड 7.0 नगेट, इसका ओएस होगा। इसकी बैट्री क्षमता, 3450 एमएएच है। इसका प्रोसेसर, 1.6 गीगाहर्ट्ज, क्‍वैलकॉम स्‍नपैड्रेगन 821 है। इसका रियर कैमरा, 12.3 और फ्रंट कैमरा 8 एमपी है। 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है। यह वेरिएंट सिल्‍वर, क्‍वाइट ब्‍लैक और रियली ब्‍लू वेरिएंट में उपलब्‍ध होगा। इसके अलावा, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्‍लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई आदि जैसी सुविधाएं भी लेटेस्‍ट टेकनीक के साथ उपलब्‍ध हैं।

Recover deleted notification on android (HINDI)
Google Pixel 2 XL (18 परसेंट डिस्काउंट)

Google Pixel 2 XL (18 परसेंट डिस्काउंट)

यह फोन 6 इंच की OLED QHD स्क्रीन के साथ आता है। इसमें एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और इसका रेसोल्यूशन 1440*2880 पिक्सल है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में 2.35GHz + 1।9 GHz, 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 एसओसी, अड्रेनो 540 GPU और 4जीबी रैम के साथ आता है। इस फोन में 64 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है। फोन की बैटरी 3520mAh पॉवर की है और इसमें एंड्रायड 8.0 oreo है। इस फोन में कैमरा 12.2MP रियर कैमरा है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, NFC आदि ऑप्शन हैं।

OPPO A71 (26 परसेंट तक डिस्काउंट)

OPPO A71 (26 परसेंट तक डिस्काउंट)

ओप्पो ए71 में कंपनी ने मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया है। फोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है और कंपनी का कहना है कि यह यूज़र्स को बेहतर और लार्ज व्यू देता है। खासकर गेम और मूवी देखने के लिए। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6750T ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, यह माली T860 MP2 GPU के साथ आता है। इसमें 3जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। Oppo A71 में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है साथ में 3000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है यानी बैटरी को आप निकाल नहीं सकते। ये फोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी और दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm Mall is now giving up to 50% discount on smartphones like Apple iPhone 7, Google Pixel XL, HTC Desire 10 Pro, Gionee AI, Oppo F1s (64GB), Oppo A71 (16GB) and many more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X