पेटीएम मनी ने दिया अपने यूजर्स को खास तोहफा, जानें डिटेल

|

पेटीएम मनी- जिसे भारत में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का सबसे बड़ा जरिया माना जाता है इसने अब अपने यूजर्स के लिए नई घोषणा की है। दरअसल, पेटीएम मनी ने UPI पेमेंट की सुविधा देने की घोषणा की है जिसकी मदद से आप म्यूचुअल फंड निवेश कर सकते हैं। पेटीएम मनी के डायरेक्टर प्रवीन जाधव ने कहा कि हम बहुत खुश है कि हम अपने यूजर्स को यह नई सुविधा देने जा रहे है। अब आप अपने एप के जरिए आसानी से म्यूचुअल फंड निवेश कर सकते हैं।

पेटीएम मनी ने दिया अपने यूजर्स को खास तोहफा, जानें डिटेल

यूपीआई के साथ कंपनी के मुताबिक, पेटीएम मनी पर निवेशक अब भी ई-जनादेश और नेट बैंकिंग के माध्यम से 190 से अधिक बैंकों के साथ ऑटो-पे के माध्यम से एसआईपी में निवेश और 1-टैप निवेश जारी रख सकते हैं। आपको बता दें, पेटीएम मनी म्यूचुअल फंड की केवल सीधी योजनाएं प्रदान करता है जो शून्य वितरण शुल्क या कमीशन के कारण कम व्यय अनुपात के साथ आते हैं जो बदले में निवेशकों को निवेश पर बेहतर रिटर्न देता है।

पेटीएम में करें निवेश

बतौर यूजर आप कुछ योजनाओं में या एकमुश्त मोड के माध्यम से उच्च मात्रा के साथ एसआईपी (सिस्टमैटिक निवेश योजना) के माध्यम से 100 रुपये के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं। यह निवेश सेवा उपयोगकर्ताओं के लिए पूरी तरह से नि: शुल्क है।

गौरतलब है कि पेटीएम पेमेंट बैंक को 31 मार्च 2018 को समाप्त वित्त वर्ष में 20.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. इससे पिछले वित्त वर्ष में उसका घाटा 30.7 करोड़ रुपये पर था। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के पास जमा दस्तावेज से यह जानकारी दी गयी है।

पेटीएम पेमेंट बैंक की स्थापना अगस्त 2016 में हुई थी. औपचारिक तौर पर उसने 2017 में परिचालन शुरू किया था. टोफ्लर को मिले दस्तावेज के मुताबिक, 2017-18 में पेटीएम पेमेंट बैंक की कुल आय बढ़कर 721.9 करोड़ हो गयी. बता दें कि इसकी तुलना में 22 अगस्त 2016 से 31 मार्च 2017 के दौरान उसकी आय 2.47 करोड़ रुपये थी। टोफ्लर ने कहा कि पेमेंट बैंक का कुल खर्च इस दौरान 740 करोड़ रुपये रहा।

प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान

पेटीएम पर 30 से ज्यादा बीमा कंपनियों के प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है. इन कंपनियों में एलआईसी, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ, रियालंस लाइफ, मैक्स लाइफ इन्श्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, टाटा एआईए, एसबीआई लाइफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, कैनरा एचएसबीसी लाइफ इन्श्योरेंस, श्री राम लाइफ और स्टार हेल्थ समेत अन्य कई बीमा कंपनियां शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm Money has announced the facility of UPI payment, with the help of which you can invest in mutual funds. Parthi Money Director, Pravin Jadhav said that we are very happy that we are going to give this new facility to our users. Now you can easily invest a mutual fund through your app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X