पेटीएम की नई सर्विस "Paytm First " सिर्फ 650 रुपए में बहुत कुछ मिलेगा फ्री

|

Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। पेटीएम की इस नई सर्विस का नाम पेटीएम फर्स्ट है। यह सर्विस अमेजन प्राइम और फ्लिपकार्ट प्लस के जैसे ही होगी। अमेजन प्राइम और फ्लिपकार्ट प्लस में यूजर्स को प्रीमियम ऑफरिंग सर्विस प्रदान करती है। अब पेटीएम का नाम भी इस सर्विस प्रोइवडर में शामिल हो जाएगा।

पेटीएम की नई सर्विस 'Paytm First ' सिर्फ 650 रुपए में बहुत कुछ मिलेगा फ्री

पेटीएम भी अपने यूजर्स को सबस्क्रिप्शन बेस पर एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स और कैशबैक ऑफर्स देने की शुरुआत कर रहा है। पेटीएम की यह सुविधा एप्पल और एंड्रॉयड दोनों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। इस सर्विस का उपयोग करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने पेटीएम का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा। इसके बाद यूजर्स को होम पेज पर मौजूद रिचार्ज कैटेगरी में जाना होगा। वहीं यूजर्स इस सर्विस को साइड मेन्यू के जरिए भी शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- अब पेटीएम से घर बैठे होटल भी कर सकेंगे बुकयह भी पढ़ें:- अब पेटीएम से घर बैठे होटल भी कर सकेंगे बुक

Paytm First की कीमत

पेटीएम फर्स्ट सर्विस के लिए आपको कीमत चुकानी पड़ेगी। पेटीएम ने इस नई सर्विस के लिए 750 रुपए तय की है, जिसमें यूजर्स को एक साल तक बेनेफिट्स मिलते रहेंगे। आपको बता दें कि इसमें लिमिटेड टाइम के लिए 100 रुपए का कैशबैक ऑफर भी कंपनी दे रही है, जिसके बाद इस सर्विस की कीमत 650 रुपए ही हो जाएगी। कंपनी ने पेटीएम फर्स्ट सर्विस का पहले साल में 3 लाख सबस्क्रिप्शन बेचने का टारगेट रखा है।

यह भी पढ़ें:- UPI ट्रांजैक्शन में सबसे आगे Paytm, Google Pay और PhonePe को छोड़ा पीछेयह भी पढ़ें:- UPI ट्रांजैक्शन में सबसे आगे Paytm, Google Pay और PhonePe को छोड़ा पीछे

फ्री ऑफर्स

पेटीएम अपनी इस सर्विस के साथ कुछ खास ऑफर्स भी दे रहा है, जिसकी वजह से यूजर्स को कुछ 12,000 रुपए का फायदा भी हो सकता है। पेटीएम अपनी इस नई सर्विस के साथ 3 महीनों तक फ्री Zomato Gold मेंबरशिप और ViU प्रीमियम सबस्क्रिप्शन का फायदा भी मिलेगा। इसके अलावा 12 महीनों के लिए Eros Now, Sony Liv, Wynk म्यूजिक स्ट्रिमिंग की सबस्क्रिप्शन भी मिलेगी। वहीं Gaana सबस्क्रिप्शन भी 12 महीनों के लिए फ्री मिलेगा, जिसे 6-6 महीनों में दो बार दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm has introduced a new feature for its users. The name of this new service of PetiM is Petmem First. This service will be similar to Amazon Prime and Flipkart Plus. Amazon offers premium offering service to users in Prime and Flipkart Plus. Now Patiala's name will also be included in this service provider.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X