Samsung Galaxy Note 8 पर 10,000 रुपए डिस्काउंट

|

अगर आप सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं और नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। सैमसंग का पॉपुलर हैंडसेट गैलेक्सी नोट 8 अब 10,000 रुपए सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस फैबलेट को पिछले साल अगस्त में पहली बार पेश किया था और भारत में ये पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। तब इंडियन मार्केट में इस फोन की कीमत 67,900 रुपए रखी गई थी। ये हैंडसेट सैमसंग के प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले स्मार्टफोन में से एक है।

 

लॉन्च के बाद गैलेक्सी नोट 8 को पहले भी प्राइस कट मिला था, जिसके बाद इसकी कीमत 59,900 रुपए रह गई थी। अब इसे 10,000 रुपए कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है, जिसके बाद इसकी कीमत 49,900 रुपए होगी।

 
Samsung Galaxy Note 8 पर 10,000 रुपए डिस्काउंट

बता दें कि ये कैशबैक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस पेटीएम की तरह से दिया जा रहा है और ये लिमिटेड टाइम के लिए है। फोन खऱीदने के बाद ये कैशबैक यूजर्स के पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा।

इस ऑफर की सबसे खास बात बता दें कि इसका फायदा सिर्फ 31 मई तक लिया जा सकता है। इस प्राइस कट की जानकारी मुंबई बेस्ड मोबाइल ऑपरेटर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट के जरिए दी है।

Samsung Galaxy Note 8 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन 6.3 इंच की QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके साथ ही यह फोन एक S-Pen के साथ आएगा। इस फोन को प्रीमियम लुक और कर्व ऐज डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में ऑक्टा कोर 2.3GHz क्वाड + 1.7GHz क्वाड, 64 बिट 10nm प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन का चिपसेट क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 एसओसी या एक्सीनॉस 8895 एसओसी होगा। सैमसंग के अनुसार यह स्मार्टफोन मार्केट के अनुसार दो टाइप के चिपसेट में पेश किया जाएगा। इस डिवाइस में 6जीबी रैम और 64जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग का स्मार्टफोन डूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 12एमपी के दो सेंसर बैक में दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जो डूअल फोटोडायोड सपोर्ट करता है। जबकि सेकेंडरी कैमरा टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आता है। इसका कैमरा डूअल OIS सपोर्ट करता है, जिसमें F1.7 अपर्चर, लाइव फोकस, प्रो मोड, पैनोरमा, स्लो मोशन, फ़ूड मोड जैसे फीचर भी हैं।

इसके फ्रंट में 8एमपी एएफ कैमरा है, यह F1.7 अपर्चर और वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा। इसका कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन में कैमरा के लिए क्विक लॉन्च और डूअल कैप्चर फीचर भी पेश किया है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 3300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो यह 44 घंटों तक का MP3 प्लेबैक (AOD on), 67 घंटे तक का MP3 प्लेबैक (AOD OFF), वीडियो प्लेबैक 16 घंटे तक तक, टॉकटाइम 20 घंटे तक का, इंटरनेट यूज़ (वाईफाई में) 14 घंटे तक और इंटरनेट यूज़ 3जी में 11 घंटे तक जबकि 4जी में 12 घंटे तक का बैकअप मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में डूअल सिम सपोर्ट है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, WiFi 802, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, NFC और GPS दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy Note 8 is currently available with a cashback of Rs 10,000 by paytm.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X