अब Paytm से करों CCD और डोमिनोज का बिल पेमेंट

By Rahul
|

पेटीएम की मोबाइल वॉलेट सेवाएं जल्त ही डोमिनोज व कॉफी कैफे डे आदि पर भी स्वीकार्य होंगीं, क्योंकि इस कंपनी ने अगले दो महीने में ऑफलाइन खुदरा कारोबार में उतरने का फैसला किया है।

अब Paytm से करों CCD और डोमिनोज का बिल पेमेंट

इस समय पेटीएम डीटीएच तथा मोबाइल फोन सेवाओं के लिए रिचार्ज आदि सेवाओं की पेशकश करती है। इसके अलावा वह उबर, बुक माई शो, ईबे तथा आईआरसीटीसी आदि के लिए ऑनलाइन लेनदेन में मोबाइल वॉलेट की पेशकश करती है।

पेटीएम के उपाध्यक्ष (कारोबार) अमित लखोटिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'हम ऑफलाइन बाजार में उतर रहे हैं। हमने अनेक क्विक सर्विस रेस्त्रां (क्यूएसआर) से गठजोड़ किया है, जिनके दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व हैदराबाद में 7000-10000 बिक्री केंद्र हैं।' उन्होंने कहा कि सेवाओं के एकीकरण का काम चल रहा है और यह जून मध्य तक उपलब्ध होगी। कंपनी के रेस्त्रां भागीदारों में डोमिनोज व कैफे कॉफी डे शामिल हैं।

अब Paytm से करों CCD और डोमिनोज का बिल पेमेंट

उल्लेखनीय है कि पेटीएम ने हाल ही में ई-कामर्स बाजार में उतरने की घोषणा की जहां उसका मुकाबला अमेजन, फ्लिपकार्ट व स्नैपडील आदि से है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm’s mobile wallet will soon be accepted at quick service restaurants (QSRs), including Domino’s and Cafe Coffee Day, as the Alibaba-backed company forays into the offline retail space in the next two months.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X