Paytm Payment Bank का मोबाइल बैंकिंग ऐप हुआ लॉन्च

|

भारत के लोकप्रिय पेमेंट बैंक Paytm सबसे लाभकारी ऐप है। जिसका इस्तेमाल लगभघ हर कोई कर रहा है। Paytm के चलते हम बिना कैश के कही भी पैमेंट कर सकते हैं। बता दें, कंपनी ने Paytm ने एक मोबाइल बैंकिंग ऐप को लॉन्च किया है। जिसका नाम Payments Bank रखा गया है।

 
Paytm Payment Bank का मोबाइल बैंकिंग ऐप हुआ लॉन्च

इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने अकाउंट में शेष राशि, डेबिट कार्ट के लिए रिक्वेस्ट करने, डिजिटल कार्ड एक्सिस करने जैसे कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं जो यूजर्स पेटीएम यूजर्स पेमेंट बैंक का यूज करते हुए हैं उन्हें ऐप के चलते 24×7 सपोर्ट दिया जाएगा।

 

ये हैं फायदे

पेटीएम ने बताया कि वह करोड़ों भारतीयों को आर्थिक रूप से मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहे हैं। लॉन्च की गई इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईओएस यूजर्स एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, आईफोन यूजर्स को पेटीएम ने पेमेंट बैंक ऐप मई 2017 में लॉन्च किया था। इस ऐप का अपडेट आईफोन यूजर्स को जल्द ही दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- पेटीएम की नई सर्विस यह भी पढ़ें:- पेटीएम की नई सर्विस "Paytm First " सिर्फ 650 रुपए में बहुत कुछ मिलेगा फ्री

पेटीएम के जरिए 4.3 करोड़ यूजर्स ने सेविंग अकाउंट ओपन किया गया है। इसके साथ ही पेटीएम पेमेंट बैंक ने करीब 20 लाख यूजर्स को फिजिकल डेबिट कार्ड भी इश्यू किया हुआ है। कंपनी ने पेटीएम पेमेंट बैंक के डेबिट कार्ड के साथ कई महत्वपूर्ण फीचर्स को उपलब्ध कराया है। जिसमें सिंगल क्लिक के जरिए कार्ड को इनेबल और डिसेबल करने का ऑपशन भी दिया गया है। ताकि यूजर्स का कार्ड खोने या भी जानकारी लीक होने पर कोई उसका मिसयूज न कर पाए।

 
Best Mobiles in India

English summary
Popular Payment Bank Paytm is India's most profitable app. Everyone is doing what is being used. Due to Paytm, we can make any payments without any cash. Explain, the company has launched a mobile banking app by Paytm. Named Payments Bank.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X